Advertisment

‘The Bluff’  में  Priyanka Chopra का दिखा किलर लुक, खतरनाक एक्शन करती आई नजर

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा 83वीं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेरेमनी में अपने ग्लैमरस लुक से सुर्खियां बटोरने के बाद अब इंटरनेशनल स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

New Update
‘The Bluff’  में  Priyanka Chopra का दिखा किलर लुक, खतरनाक एक्शन करती आई नजर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल  ही में  83वीं गोल्डन ग्लोब (83rd Golden Globes) अवॉर्ड सेरेमनी में अपने ग्लैमरस और दमदार लुक से सुर्खियां बटोरने वाली ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक बार फिर इंटरनेशनल स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस बार प्रियंका अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘द ब्लफ’ (The Bluff) में एक खतरनाक समुद्री डाकू के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का टीजर रिलीज होते ही फैंस के बीच उत्साह चरम पर पहुंच गया है. 

Advertisment

Official Teaser

 ‘द ब्लफ’ का टीजर

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द ब्लफ’ का टीजर 11 जनवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हुआ. 25 सेकंड के इस टीजर में प्रियंका को ‘ब्लडी मैरी’ (Bloody Mary) नाम के दमदार किरदार में दिखाया गया है. टीजर में वह खून से सनी हालत में खतरनाक एक्शन करती नजर आती हैं और समुद्री यात्रा के दौरान अपने परिवार को समुद्री डाकुओं से बचाने की जंग लड़ती दिखाई देती हैं.

Priyanka Chopra Jonas unveils first look as 'Bloody Mary' in The Bluff:  "Mother. Protector. Pirate" - Bollywood Hungama

प्रियंका ने लिखा 

प्रियंका ने ‘द ब्लफ’ का टीजर अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Instagram Handle) पर भी शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “समुद्र के अपने नियम थे. उसने उन्हें तोड़ दिया.” साथ ही प्रियंका ने यह भी जानकारी दी कि फिल्म ‘द ब्लफ’ का ट्रेलर दो दिन बाद यानी 14 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा.

फैंस ने दी प्रतिक्रिया

टीजर रिलीज होते ही प्रियंका चोपड़ा के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिए. एक फैन ने लिखा, “ट्रेलर देखने का बेसब्री से इंतजार है.” दूसरे ने कमेंट किया, “सिर्फ दो दिन बचे हैं.” वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, “अब और इंतजार नहीं कर सकता.” कई फैंस ने पोस्ट पर रेड हार्ट और फायर इमोजी के जरिए प्रियंका के एक्शन लुक की तारीफ की.

‘द ब्लफ’ की स्टार कास्ट और मेकर्स

फिल्म ‘द ब्लफ’ का निर्देशन फ्रैंक ई. फ्लावर्स (Frank E. Flowers) ने किया है. इसकी कहानी फ्रैंक ई. फ्लावर्स ने जो बॉलारिनी (Joe Ballarini) के साथ मिलकर लिखी है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा कार्ल अर्बन (Karl Urban), इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा (Ismael Cruz Córdova), सफिया ओकले-ग्रीन (Safia Oakley-Green) और टेमुएरा मॉरिसन (Temuera Morrison) अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Priyanka Chopra Jonas unveils first look from 'The Bluff' – The Indian EYE

प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म का निर्माण रूसो (Joe Russo), एंथोनी रूसो (Anthony Russo), एंजेला रूसो-ओटस्टॉट (Angela Russo-Otstot), माइकल डिस्को (Michael Disco), सिसेली सल्डाना (Cisely Saldana) और मारिएल सल्डाना (Mariel Saldana)  के साथ मिलकर किया है. फिल्म ‘द ब्लफ’ 25 फरवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

Prime Video Reveals First Look at 'The Boys' Star's New Action Thriller 'The  Bluff'

Esquire First Look: The Bluff, a Brutal Pirate Film Starring Priyanka  Chopra Jonas and Karl Urban

Also Read: क्रिकेट के मैदान पर Varun Dhawan का देशभक्ति अंदाज़, WPL T20 में लहराया तिरंगा

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

प्रियंका चोपड़ा के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह मशहूर निर्देशक एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की फिल्म ‘वाराणसी’ (Varanasi) में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) समेत कई बड़े कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

Varanasi First Teaser Released: Mahesh Babu's Rudhra Look Unveiled At Grand  Event Alongside Priyanka, SS Rajamouli - Entertainment

प्रियंका का दमदार करियर

प्रियंका चोपड़ा ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उनकी चर्चित फिल्मों में द स्काई इज़ पिंक (The Sky Is Pink, 2019), बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani, 2015), मैरी कॉम (Mary Kom, 2014), बर्फी! (Barfi!, 2012), फैशन (Fashion, 2008), सात खून माफ (7 Khoon Maaf, 2011) और गुंडे (Gunday, 2014)  शामिल हैं.

Also Read:Riteish Deshmukh, Vivek Oberoi और Aftab की एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘Masti 4’ अब OTT पर

actress priyanka chopra | The Bluff Movie | Hollywood Film Actress not present in content

Advertisment
Latest Stories