Advertisment

59 साल की उम्र में आमिर खान कैसे दिखते है जवान,बताया राज़

एंटरटेनमेंट :द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड में आमिर खान पहुंचे थे जहाँ उन्होंने कई पर्सनल सवालों के जवाब दिए इसके अलावा एक्टर ने पर्सनल  और व्यावसायिक यात्रा के बारे में कई बातें शेयर कीं

New Update
aamir4 .png
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एंटरटेनमेंट :द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड में आमिर खान पहुंचे थे जहाँ उन्होंने कई पर्सनल सवालों के जवाब दिए इसके अलावा एक्टर ने पर्सनल  और व्यावसायिक यात्रा के बारे में कई बातें शेयर कीं कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अब नए एपिसोड से पर्दे के पीछे की क्लिप साझा की है,

जींस है असली राज़ 

Aamir Khan Birthday: एक्टर नहीं इस फील्ड में आमिर खान बनाना चाहते थे करियर

जब शो में एक मेहमान ने 59 साल की उम्र में उनके युवा लुक की तारीफ की, तो अभिनेता ने कहा कि वह कोई श्रेय नहीं ले सकते क्योंकि वह कुछ खास नहीं करते हैं उन्होंने कहा, ''अब्बा जान के जीन अच्छे थे और मैं इसमें किसी श्रेय का हकदार नहीं हूं. मैं वर्कआउट नहीं करता और अपने चेहरे पर कोई क्रीम भी नहीं लगाता दरअसल, जब मैं एक्टर बना तो मुझे पता चला कि शैम्पू क्या होता है, नहीं तो मैं हर चीज के लिए साबुन का इस्तेमाल करता था मैं खुद को अच्छा दिखाने के लिए एक भी काम नहीं करता जब कोई फिल्म आती है तो मैं उस फिल्म के लिए अपने शरीर पर काम करता हूं मैं बहुत आलसी हूँ मैं कुछ नहीं करता”

3 इडियट्स को लेकर कही ये बात 

आमिर खान ने बताया- क्यों ऑफर हुई '3 इडियट्स', 44 की उम्र में किया था कॉलेज  स्टूडेंट का रोल, aamir khan reveals why he choose student role in 3 idiots  at the

शो के दौरान, आमिर ने फिल्म "3 इडियट्स" में रैंचो का किरदार निभाने को लेकर अपनी शुरुआती अनिच्छा के बारे में भी बताया उन्होंने 44 साल की उम्र में 18 साल के कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाने पर मजाक उड़ाए जाने पर चिंता व्यक्त की उन्होंने याद करते हुए कहा, "मैं 3 इडियट्स भी नहीं कर रहा था क्योंकि मैंने सोचा था कि जनता मुझ पर हंसेगी क्योंकि मैं 44 साल का हो रहा हूं और मैं 18 साल के लड़के का किरदार निभा रहा हूं यह अजीब होगा. मैंने राजू (निर्देशक राजकुमार हिरानी) से तीन युवाओं को लेने के लिए कहा लेकिन वह मेरे पीछे पड़ा था मैंने तब तक राजू के साथ काम नहीं किया था मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक था लेकिन वह जो कहानी मेरे पास लेकर आए, मुझे लगा कि मैं इस युवा किरदार को कैसे निभाऊंगा'

aamir khan, aamir khan age, aamir khan youthful looks, The Great Indian Kapil Show, aamir khan on looks, kapil sharma, aamir khan appearance

ReadMore:

अबराम ने क्यों लगाई पापा शाहरुख खान की डांट?

पिता की बरसी पर बाबिल ने जल संकट के लिए यूट्यूबर को दिए इतने रुपए दान

ऐश्वर्या राय ने आराध्या के साथ आगे बढ़ती नव्या नंदा को किया नजरअंदाज?

आमिर खान की कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगे इमरान खान?

Advertisment
Latest Stories