Advertisment

दीपावली का त्योहार तब कैसा था, जब ये हीरोइनें स्टार नहीं बनी थी...

बचपन मे मां बाप के साथ सेलिब्रेट की गई खुशियां युवा मन को आहलादित करती हैं चाहे व्यक्ति सामान्य आदमी हो या फिल्म स्टार हो, खुशी मनाने में सब एक जैसे ही होते हैं. ऐसी ही दिवाली त्योहार की कुछ स्मृतियां हमने हीरोइनों की पुरानी यादों से निकाला है...

New Update
k
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बचपन मे मां बाप के साथ सेलिब्रेट की गई खुशियां युवा मन को आहलादित करती हैं चाहे व्यक्ति सामान्य आदमी हो या फिल्म स्टार हो, खुशी मनाने में सब एक जैसे ही होते हैं. ऐसी ही दिवाली त्योहार की कुछ स्मृतियां हमने हीरोइनों की पुरानी यादों से निकाला है.

एक झलक उनकी बीते दिनों की दीपावली पर-

माधुरी दीक्षित निर्देशक सुदर्शन रतन की फिल्म 'मानव हत्या' की शूटिंग मढ़ आइलैंड के एक बंगले में कर रही थी. वह सायंकाल 7 बजे से ही रतन को बोलना शुरू कर दी थी कि अगले दिन बहुत लेट आने वाली हैं, इसलिए अगले दिन का काम उनका आज ही करा लो. 'मानव हत्या' माधुरी की दूसरी फिल्म थी. 'अबोध' की नाकामी के बाद उनकी इस दूसरी फिल्म के हीरो थे शेखर सुमन. रेखा के साथ शशि कपूर की फिल्म 'उत्सव' करने से शेखर सुमन बड़े स्टार थे और 'अबोध' के पिट जाने से माधुरी अच्छे ब्रेक के इंतेजार में थी. दूसरी फिल्म थी, काम ना बिगड़े इसके लिए माधुरी  ज्यादा चौकन्नी थी. निर्देशक सुदर्शन रतन हमारे मित्र थे, हम भी सेट पर देर तक रुके थे. रतन ने माधुरी को सुनाकर हमसे कहा "इनको मम्मी के साथ दिवाली का मिष्ठान बनाना है." तुरंत माधुरी ने जवाब दिया था-  "पांच दिन का सामान बनाना है और पटाखे खरीदने भी तो जाना है. हमारे जेबी नगर (अंधेरी वेस्ट मुम्बई) में दिवाली पर दुकानें सुबह ही खुल जाती हैं." तब वह मुम्बई में अंधेरी ईस्ट जेबी नगर में रहती थी. इसके बाद माधुरी स्टार बनती चली गयी थी. हम सब आगे के कई दिवाली विशेषांकों के लिए मिले, लेकिन 'मानव हत्या' के सेट पर माधुरी की दिवाली खरीदारी के लिए जानेवाली बात मुझे आज भी याद है.

शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी को बड़ा ज्योतिष का ज्ञान रहा है जब शिल्पा बड़ी स्टार बन गयी , तब भी वह दिवाली पर ममा से पैसे मांगती थी पटाखों के लिए. और, मां थी जो पटाखे खरीदने का भी मुहूर्त देखकर बेटियों (शिल्पा, शमिता) को जाने देती थी. एक मौके पर 'मां कितना बच्चों का ध्यान रखती है', बताते हुए शिल्प शेट्टी  भाव मग्न हो उठी थी.

5r

दीपिका पादुकोण की दिवाली यादों में 5 रुपए मां लक्ष्मी की फ़ोटो पर चढ़ाना है. जब वह फिल्मों में नहीं आयी थी और बंगलोर में थी उनके पिता (मशहूर बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण)  दीपिका और उनकी बहन अनीशा को त्योहार के दिन 5 रुपए का शिक्का दिया करते थे और कहते थे- 'गॉडेस लक्ष्मी को चढ़ा दो.' दीपिका की यह आदत आज भी उनमे बनी हुई है. हां, शिक्के की संख्या 5 के आगे तीन शून्य जुड़ गया है और शिक्के कि जगह कागज के नोट ने ले लिया है. 

k

प्रियंका चोपड़ा को उनकी मां मधु चोपड़ा हर दिवाली पर कोई न कोई विशेष गिफ्ट देती रही हैं. यह बात प्रियंका की माने ही एकबार बताया था. एक दिवाली पर वह अपनी पिग्गी को स्टेथिसस्कोप दी थी. मां की यह आदत प्रियंका खुद मां बनने के बाद  अपनी बेटी मालती को गिफ्ट लेकर देने के रूप में अपनाई हैं कि नहीं, शोध का विषय है.

Read More:

Abhishek Bachchan की फिल्म I Want To Talk का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

ऋतिक रोशन इस दिन से आलिया और शरवरी संग शुरु करेंगे Alpha की शूटिंग

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी

बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ के एडिटर Nishadh Yusuf का हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories