एंटरटेनमेंट: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म फाइटर के लिए चर्चा में हैं. जानकारी के लिए बता दें फिल्म आज यानी गुरुवार के दिन रिलीज़ हो चुकी है. ऋतिक के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. वहीं फिल्म को अच्छे रेविएव्स भी मिल रहे हैं लेकिन आज हम आपको फिल्म से जुड़ा ऋतिक का एक किस्सा बताने जा रहे हैं.
मानसिक हालत नहीं थी ठीक
आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस समय ऋतिक रोशन फिल्म फाइटर के दौरान मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थे. एक्टर हमेशा अपनी हेल्थ को लेकर हमेशा संजीदा रहते हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने एक पॉडकास्ट में दिया था.फिटनेस ट्रेनर क्रिस गेथिन के साथ उन्होंने अपनी फिजिकल हेल्थ के साथ अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बताया.
खुद पर दिया सख्ती से ध्यान
एक्टर ने शेयर किया कि साल 2019 में जिस समय वह फाइटर की शूटिंग कर रहे थे उसी बीच एक दिन ऐसा लगा कि वह मर रहे हैं. उन्हें ऐसा भी लगा था कि वह डिप्रेशन तक पहुंच चुके हैं. फिल्म के अलावा उसके लिए तैयारी करना भी एक चुनौती जैसा हो गया था. उन्हें जैसे ही इस बात का एहसास हुआ कि वह डिप्रेशन में जाने वाले हैं उससे पहले ही उन्होंने खुद पर सख्ती से ध्यान देना शुरू कर दिया.
फिल्म बन गई थी चुनौती
क्रिस गेथिन से बात करते हुए ऋतिक ने कहा, "मुझे हल्का महसूस हो रहा था. मुझे लगा मैं मर रहा हूं और मैं वॉर की शूटिंग कर रहा था. मैं फिल्म के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था. मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी. मैं एक परफेक्शन चाह रहा था, जिसके लिए मैं तैयार नहीं था. फिल्म के बाद मुझे एड्रेलिन से जुड़ा फैटिग हो गया. तीन से चार महीने मैं बिल्कुल भी ट्रेनिंग नहीं कर पाया. मैं बिलकुल अच्छा महसूस नहीं कर रहा था."
Throwback thursday, fighter, hrithik roshan
READ MORE:
पार्टी करते दिखे विक्की तो अंकिता ने कर दी CCTV फुटेज देखने की मांग
फिल्म 'कांटे' में बिग बी को आवाज़ बदलने के लिए दी गई थी ये सलाह
राम मंदिर समारोह के लिए आलिया की साड़ी में लगी थी 100 घंटे की मेहनत
सुभाष घई की तरकीब से दुश्मन दिलीप और राजकुमार आए थे इस फिल्म में साथ