Advertisment

‘रियल लाइफ में रोमांस नहीं तो रील लाइफ में सही’: ‘Tu Meri Main Tera’ ट्रेलर लॉन्च पर बोले Kartik Aaryan

बॉलीवुड स्टार्स कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ का ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज़ हुआ, जिसमें प्यार, इमोशन और फ्रेश केमिस्ट्री की झलक देखने को मिलती है।

New Update
‘Tu Meri Main Tera’ trailer launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड के चर्चित सितारे कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ (Tu Meri Main Tera) के मेकर्स ने 18 दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया. यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को रिलीज हो रही  है, जिसमें रोमांस के साथ हल्की-फुल्की और मजेदार कॉमेडी दिखाई गई है. इसका डायरेक्शन समीर विद्वांस (Sameer Vidwans)  ने किया है और इसके प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कार्तिक और अनन्या के अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर और Dharma Productions के CEO अपूर्वा मेहता (Apoorva Mehta) भी नजर आए. 

Advertisment

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri trailer review | cinejosh.com

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Teaser: Kartik Aaryan & Ananya Panday  Starrer Looks Refreshing; Friends Reference Will Surely Make You Smile

स्टारकास्ट के लुक 

इस इवेंट में फिल्म के लीड स्टार्स कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने  फिल्म का सिग्नेचर पोज़ देकर सभी का ध्यान खींचा. कार्तिक आर्यन क्रिस्प व्हाइट शर्ट और टेलर्ड ब्लैक ट्राउज़र्स में बेहद स्टाइलिश और सुएव नजर आए. उनका सिंपल लेकिन शार्प लुक फिल्म की हल्की-फुल्की और रोमांटिक वाइब के साथ पूरी तरह मेल खा रहा था.

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri trailer launch: Karan Johar hails  Kartik Aaryan: “I really want to know when Kartik sleeps; I have got missed  calls from him between 1:00

वहीं अनन्या पांडे ब्लैक स्लिप ड्रेस में नजर आईं, जिस पर नाज़ुक पोल्का डॉट्स और लेस डीटेलिंग थी. उनका लुक क्लासिक एलिगेंस और मॉडर्न सेंसुअलिटी का खूबसूरत मिश्रण लगा. सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल, डेवी मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ अनन्या ने मिनिमल-ग्लैम अप्रोच अपनाई, जिससे उनकी ड्रेस ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रही. इवेंट के दौरान कार्तिक-अनन्या की सहज और नैचुरल केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया.
इस खास मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) भी लीड स्टार्स के साथ नजर आए. उन्होंने डार्क आउटफिट के ऊपर मोनोक्रोम जैकेट कैरी की, जिसमें उनका सिग्नेचर स्टाइल साफ झलक रहा था.

tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-trailer-launch-1_th

ट्रेलर लॉन्च के दौरान कार्तिक आर्यन ने फिल्म से जुड़े कई अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ काम करना उनके लिए काफी मजेदार रहा. कार्तिक ने यह भी कहा कि विशाल-शेखर, जुबिन नौटियाल और लकी अली जैसे कलाकारों के गानों का हिस्सा बनना उनके लिए खुशी की बात है.

इस इवेंट में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे से फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर सवाल किया गया. जिसके जवाब में अनन्या ने कहा, “मुझे इस तरह की फिल्में बहुत पसंद हैं. इस तरह की ज्यादातर फिल्में करण जौहर ने लिखी हैं. इस फिल्म की लाइन्स भी करण जौहर ने लिखी हैं. दूसरा काफी मजा आया काम करके. सबकुछ परफेक्ट था'. इसके साथ ही उन्होंने  यह भी कहा कि उन्हें इस तरह की फिल्में करना बहुत पसंद है और वह आगे भी ऐसी फिल्मों में काम करना चाहेंगी. वहीं कार्तिक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि रियल लाइफ में रोमांस नहीं मिल रहा, तो रील लाइफ में ही सही.

मायापुरी मैगज़ीन के सवाल पर कार्तिक-अनन्या ने कहा 

फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मायापुरी मैगज़ीन (Mayapuri Magazine) की पत्रकार शिल्पा नालमवार ने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे से पूछा कि फिल्म के रिलीज़ हुए गानों को सोशल मीडिया और इंटरनेट पर दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. खासतौर पर दोनों की केमिस्ट्री और कार्तिक के डांस हुकस्टेप्स हर फिल्म में वायरल हो जाते हैं. ऐसे में इस केमिस्ट्री और वायरल हुकस्टेप्स का राज़ क्या है?
इस सवाल पर कार्तिक आर्यन ने बेहद खुले और ईमानदार अंदाज़ में जवाब दिया. उन्होंने कहा, “हमारी केमिस्ट्री का सबसे बड़ा कारण हमारी फ्रेंडशिप और प्रोफेशनल बिहेवियर है. एक-दूसरे के प्रति हमारा जो रवैया है, वह कभी नहीं बदला. सेट पर जो हम असल ज़िंदगी में हैं, वही कैमरे के सामने भी रहते हैं. शायद यही बात लोगों तक पहुंच जाती है.”

कार्तिक ने अनन्या की तारीफ करते हुए आगे कहा, “अनन्या अब काफी मेच्योर हो गई हैं. वह बहुत डेडिकेटेड हैं, पंक्चुअल हैं और हर सीन को लेकर पूरी तरह फोकस्ड रहती हैं. सच कहूं तो उनकी प्रोफेशनल ग्रोथ देखकर मैं खुद तारीफ किए बिना नहीं रह पाता.” इस पर अनन्या ने ऐसे रिएक्ट किया, जैसे कार्तिक उन पर ताना मार रहे हों, और कहा, “झूठा ही सही.”

अपने डांस और हुकस्टेप्स को लेकर कार्तिक ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “मैं तो पूरी बॉडी से डांस करता हूं, लेकिन लोगों को फुटवर्क ही पकड़ में आ जाता है.” उन्होंने आगे क्रेडिट देते हुए कहा कि फिल्म के सभी गानों की कोरियोग्राफी रेमो डिसूज़ा ने की है. “रेमो सर ने हर गाने के लिए बेहद शानदार और सटीक स्टेप्स तैयार किए हैं. चाहे तलविंदर का गाना हो, लकी अली सर का, या फिर जो भी अनरिलीज़्ड गाने ट्रेलर में दिखे हैं—फिल्म की कहानी म्यूज़िक के साथ आगे बढ़ती है. ऐसे बेहतरीन गानों पर डांस करने का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है.”

Also Read:Kapil Kaustubh Sharma की फिल्म 'Zindagi Phir Bhi Khubsoorat Hai' में Ananya Dutta ने अपनी भूमिका पर कहा...

अपूर्वा मेहता  ने कहा 

वहीं शिल्पा का दूसरा सवाल अपूर्वा मेहता से था. जहाँ उन्होंने पूछा “धर्मा प्रोडक्शंस को इस फिल्म को सपोर्ट करने के लिए सबसे ज़्यादा किस बात ने उत्साहित किया? इस सवाल के जवाब में अपूर्वा ने कहा कि करण जौहर के नेतृत्व में धर्मा प्रोडक्शंस हमेशा अलग-अलग जॉनर की फिल्में बनाने की वकालत करता रहा है, लेकिन किसी न किसी वजह से दर्शकों ने धर्मा को सबसे ज़्यादा रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों के लिए पसंद किया है. यह जॉनर कंपनी के लिए भी बेहद खास है.

3444-celebrities-snapped-at-the-trailer-launch-of-tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri

धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से कंपनी की एक्विज़िशन और डिस्ट्रीब्यूशन हेड का शुक्रिया जिनकी वजह से यह फिल्म हमारे पास आई. इसके अलावा शाइन, किशोर और संदी—हम सभी का एक साथ आना इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी ताकत है. इस फिल्म की सबसे बड़ी ‘सिल्वर लाइनिंग’ है कार्तिक आर्यन के साथ पहली बार काम करने का मौका और अनन्या पांडे की ताज़ा एनर्जी. टीम इस सहयोग को लेकर बेहद उत्साहित है.

करण जौहर ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ

इस मौके पर फिल्ममेकर करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की और उनकी मेहनत व सिनेमा के प्रति समर्पण को खास बताया. करण जौहर ने कहा, “कार्तिक किसी फिल्म में सिर्फ एक्ट नहीं करते, वह पूरी टीम का हिस्सा बन जाते हैं.” उन्होंने बताया कि कार्तिक सिर्फ लीड एक्टर ही नहीं, बल्कि असिस्टेंट और कई बार सपोर्टिव प्रोड्यूसर की तरह भी फिल्म को बेहतर बनाने में जुटे रहते हैं. करण जौहर ने एक निजी किस्सा साझा करते हुए कहा, ‘मुझे सच में नहीं पता कार्तिक कब सोते हैं. रात 1 बजे, 2 बजे, 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे और 6 बजे तक उसकी मिस्ड कॉल्स आती रही हैं. वह लगातार काम करते रहते हैं.’ करण के मुताबिक, कार्तिक की भागीदारी सिर्फ शूटिंग तक सीमित नहीं रहती, बल्कि वह म्यूजिक सेशंस, एडिटिंग रूम और मार्केटिंग डिस्कशन्स में भी सक्रिय रूप से शामिल रहते हैं.

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri trailer launch: Karan Johar makes a  stunning claim: “Ghar-ghar ki kahani hai; for the FIRST time, a film has  been made on this simple,
उन्होंने आगे कहा, “वह हमेशा डायरेक्टर को पहले रखते हैं और फिल्म को हर चीज से ऊपर.’ करण ने माना कि आज के दौर में इस तरह की कमिटमेंट बहुत कम देखने को मिलती है. कार्तिक को ‘कमाल का बंदा’ बताते हुए करण ने कहा कि वह अपनी मेहनत, अनुशासन और सिनेमा के लिए सच्चे प्यार की वजह से मिलने वाली सफलता के पूरी तरह से हकदार हैं.

Also Read: गुरुग्राम में आयोजित हुआ Mrs India Legacy – The Rise Edition सीज़न 7 का भव्य ग्रैंड फ़िनाले

‘होमबाउंड’ पर करण  ने जाहिर की  खुशी

वहीं अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ के ऑस्कर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. चयन प्रक्रिया के लिए मैं बहुत कृतज्ञ हूं, जिसकी वजह से हमें एकेडमी अवार्ड में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि बनने का मौका मिला. हमने अपनी पूरी क्षमता से काम किया है और अब हम ‘शीर्ष 15’ में शामिल हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.” जौहर ने कहा, “अब हम बस यही उम्मीद करते हैं और हम चाहते हैं कि देश की दुआएं मिलें, ताकि ‘होमबाउंड’ हमें गौरवान्वित करे और अंतिम नामांकन हासिल करे.“

Tu Meri Main Tera' Trailer Launch

आपको बता दें कि इस श्रेणी में केवल तीन भारतीय फिल्मों को नामांकन प्राप्त हुए हैं जिसमें महमूद खान की ‘मदर इंडिया’, मीरा नायर की ‘सलाम बॉम्बे’ और आशुतोष गोवारिकर की ‘लगान’ शामिल है. जॉन अब्राहम और लीसा रे अभिनीत दीपा मेहता की फिल्म ‘वॉटर’ को भी नामांकन मिला, लेकिन इसे कनाडा से भेजा गया था. साल 2023 में आई गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ चयन सूची में शामिल होने वाली आखिरी फिल्म थी.

कब रिलीज होगी फिल्म?

दिल टूटने, आंसुओं और इमोशनल ड्रामा से भरपूर, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' एक ग्रैंड लव स्टोरी लग रही है. निर्देशक समीर विद्वांस (Sameer Vidwans) के निर्देशन में बनी यह  रोमांटिक फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) के बैनर तले किया गया है, जिसमें जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) अहम सपोर्टिंग रोल्स में नजर आएंगे. 

movie

Tu Meri Main Tera film | Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri film | 83 movie trailer launch | hindi cinema | Film Promotion not present in content

Advertisment
Latest Stories