/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/QRP7moRLpISNvcatKh7M.jpg)
देश के वरिष्ठ पत्रकारों में हैं एक हैं महेश लिलोरिया. 3 साल हो चुके हैं उन्हें लंदन में सिफ़्ट हुए. आज भारत आए हैं खास काम के सिलसिले में. मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही महेश भाई ने सबसे पहले मुझे कॉल किया और अपने वही चिर परिचित अंदाज़ में बोले,'हार्दिक भाई कहा हो.'
मैंने कहा, 'ऑफिस में हूं.'
8 घंटे की लंदन से मुंबई की फ्लाइट जर्नी करने के बाद एयरपोर्ट से महेश भाई सीधा मेरे 'स्टार रिपोर्ट' ऑफिस में पधारे.
लंदन के प्रतिष्ठित 'एशियन मीडिया ग्रुप' के ग्लोबल हेड महेश लिलोरिया का 'स्टार रिपोर्ट' कार्यलय में तिरंगा दुपट्टा, रोज गोल्ड, स्टार रिपोर्ट और मोदी राज में हार्दिक, इंटरनेशनल डायमंड डे मैगज़ीन देकर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया ने सम्मान किया.
Read More
'बॉर्डर 2' में शामिल हुए 'ब्लैक वारंट' फेम परमवीर सिंह चीमा, बोले - "अभी भी..."
आमिर खान ने किया खुलासा, सलमान खान का ये गाना बनाता है उन्हें नॉन-स्टॉप डांस करने पर मजबूर
आदित्य रॉय कपूर बने राज और डीके की फैंटेसी नेटफ्लिक्स सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड' के लीड?
प्रेम ग्रंथ में Madhuri Dixit संग इस सीन को फिल्माने को लेकर डरे हुए थे Govind Namdev