/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/2qcJwaOWX5NnAazur1Yj.jpg)
दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में से एक हैं. वहीं एक्टर ने माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' के साथ काम किया. जिसे दर्शको की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी. इस बीच गोविंद नामदेव ने प्रेम ग्रंथ में रेप के सीन के बारे में बात की है, जिसमें वह और माधुरी दीक्षित शामिल थे.
फिल्म में रेप सीन को लेकर गोविंद नामदेव ने शेयर किए अपने विचार
दरअसल, गोविंद नामदेव से बातचीत के दौरान पूछा गया कि कि क्या वह या माधुरी इस दृश्य को करने से पहले घबराए हुए थे और उन्होंने इसे करने का फैसला कैसे किया. इसका जवाब देते हुओ एक्टर ने कहा, "मैं इस मामले में माधुरी का फैन बन गया हूं. अगर एक नया एक्टर जो घबराया हुआ और सचेत है, उसे हाई लेवल के एक्टर से ऐसा सहयोग मिले, तो वह अपना 100 प्रतिशत दे सकता है. आमतौर पर ऐसा नहीं होता है. एक एक्ट्रेस अपने ही आभामंडल में रहती है. लेकिन उसने शुरू से ही बहुत सहयोग किया".
गोविंद नामदेव ने कही ये बात
अपनी बात को जारी रखते हुए गोविंद नामदेव ने कहा कि, माधुरी दीक्षित के रवैये ने मुझे बहुत सहज बना दिया. हमने लगभग अंत में सीन शूट किया. मैं हाथ जोड़कर कहता था, 'मैं यह करने जा रहा हूं'. वह कहती थी, 'हां, ठीक है'. वह बहुत मुक्त थी. सीन का स्वभाव क्या था. मुझे यह भी डर था कि नंबर वन हीरोइन के साथ कुछ अनहोनी या गलत न हो जाए और हमारे बीच चीजें खराब न हो जाएं."
1996 में रिलीज हुई थी 'प्रेम ग्रंथ'
प्रेम ग्रंथ एक भारतीय हिंदी भाषा की फिल्म है जो 24 मई 1996 को भारत में रिलीज हुई थी. राजीव कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं और यह बलात्कार के विषय से संबंधित है. यौन उत्पीड़न का उपरोक्त सीनन फिल्म की रिलीज के समय काफ़ी चर्चा में रहा था. हालांकि फिल्म को बलात्कार के विषय से निपटने के लिए प्रशंसा मिली, लेकिन इस दृश्य के लिए कुछ आलोचनाएं भी हुईं क्योंकि कई लोगों को लगा कि इसे पर्याप्त संवेदनशीलता से नहीं दिखाया गया है. यह फिल्म थॉमस हार्डी के अंग्रेजी उपन्यास टेस ऑफ द डी'उर्बरविल्स का रूपांतरण है.
'भूल भुलैया 3' में नजर आई थी माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आई थी. फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी हैं. भूल भुलैया 3 2024 की भारतीय हिंदी भाषा की एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जो अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित, आकाश कौशिक द्वारा लिखित और टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और सिने 1 स्टूडियो द्वारा निर्मित है. यह भूल भुलैया (2007) और भूल भुलैया 2 (2022) के बाद इसी नाम की फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के रूप में काम करती है.
Read More
महिला फैन को किस करने के विवाद पर Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी
करण जौहर की फिल्म Nadaaniyan में नजर आएंगे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर
Udit Narayan ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को किया लिप किस, ट्रोल हुए एक्टर
द आर्चीज के बाद लवयापा को लेकर डिप्रेशन में हैं Khushi Kapoor, जानें वजह!