IIFA Awards 2024: अबू धाबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सितारों की चमक शुक्रवार यानि 27 सितंबर से अबू धाबी में IIFA अवार्ड्स शुरू हो रहे हैं. इस मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिनेमा जगत की कई हस्तियाँ नज़र आई... By Mayapuri Desk 28 Sep 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर शुक्रवार यानि 27 सितंबर से अबू धाबी में IIFA अवार्ड्स शुरू हो रहे हैं. इस मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिनेमा जगत की कई हस्तियाँ नज़र आई. जिसमें शाहिद कपूर, कृति सैनन, विक्की कौशल, अभिषेक बनर्जी, अनन्या पांडे, शिल्पा राव, सिद्धांत चतुर्वेदी, राशि खन्ना शामिल थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेलुगू इंडस्ट्री से तेजा सज्जा, राणा दग्गुबती और नासार भी नज़र आएं. इसा मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन ने ब्लैक कलर की एक बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी थी. जिसमें वह बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस लग रही थी. वहीँ अनन्या पांडे रेड कलर की ड्रेस में नज़र आई जिसमें वह किसी डॉल से कम नहीं लग रही थी. इसके अलावा 'फर्जी' फेम राशि खन्ना एक ओवर साइज़ कोट में नज़र आई. साथ ही फेमस सिंगर शिल्पा राव एक ब्लू शोर्ट कोट में दिखीं. View this post on Instagram A post shared by IIFA Awards (@iifa) View this post on Instagram A post shared by IIFA Awards (@iifa) View this post on Instagram A post shared by IIFA Awards (@iifa) View this post on Instagram A post shared by IIFA Awards (@iifa) इस मौके पर राणा दग्गुबती ने अबू धाबी की जनता को धन्यवाद कहा और उम्मीद की कि यह शाम बहुत ही खूबसूरत जाएगी. इसके बाद साउथ इंडस्ट्री के सिंगर ने एक कन्नड़ गाने की कुछ लाइनें और फेमस सांग 'ऊं उं अंटावा' गाना गाकर सुनाया. इसके बाद एक्ट्रेस राशि खन्ना ने बताया कि वह IIFA अवार्ड्स के लिए बहुत उत्साहित है. उन्होंने कहा कि मैं सबकी डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए बेताब हूँ. उन्होंने सभी का शुक्रिया भी अदा किया. View this post on Instagram A post shared by IIFA Awards (@iifa) View this post on Instagram A post shared by IIFA Awards (@iifa) View this post on Instagram A post shared by IIFA Utsavam (@iifautsavam) View this post on Instagram A post shared by IIFA Utsavam (@iifautsavam) इसके बाद बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने कहा कि वह इस अवार्ड्स फंक्शन को देखने के लिए बहुत बेताब है. इस बार कृति सैनन, विक्की कौशल, अनन्या पांडे सभी परफॉर्म करने वाले हैं, वहीँ अभिषेक बनर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी इसे होस्ट करने वाले हैं. मैं इन सब को देखना चाहता हूँ. View this post on Instagram A post shared by IIFA Utsavam (@iifautsavam) View this post on Instagram A post shared by IIFA Utsavam (@iifautsavam) वहीँ एक्टर विक्की कौशल ने कहा कि वह इस बार बहुत ही ज्यादा उत्साहित है क्योंकि इस बार वह सिर्फ परफॉर्म करने वाले नहीं हैं, बल्कि IIFA को होस्ट भी करने वाले है वह भी शाहरूख खान के साथ. विक्की ने कहा कि आखिरी बार उन्होंने इसे होस्ट किया था. विक्की ने आगे कहा कि मैं यहाँ तीसरी बार आ रहा हूँ. इसके बाद कृति ने कहा कि मैं भी यहाँ तीसरी बार आ रही हूँ. मैं यहाँ परफॉर्म करने वाली हूँ. साथ ही मैं सभी की परफॉर्मेंस देखने के लिए भी उत्साहित हूँ, खासकर रेखा मैडम की. कृति ने कहा कि मैं इस बार की होस्टिंग को भी एन्जॉय करने वाली हूँ. 'खो गए हम कहाँ' में नज़र आने वाली अनन्या पांडे ने कहा कि मैं यहाँ दूसरी बार परफॉर्म करने वाली हूँ. मैं यहाँ सबकी परफॉर्मेंस देखने के लिए बेताब हूँ. ये मेरा बेस्ट टाइम है. अनन्या के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा कि वह इस बार IIFA को होस्ट करने वाले है और बहुत मजे करने वाले है. इसके बाद हम सब पार्टी करेंगे. इसके बाद फेमस सिंगर शिल्पा राव ने 'चलिया' और गाना गाया. उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जुगलबंदी भी की जिसमें सिद्धांत अपने रैप का हुनर दिखाया. इसके बाद विक्की कौशल ने भी अपना फेमस सांग 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा' गाकर सुनाया. इस मौके पर विक्की ने अपने एक फैन और साउथ में IIFA अवार्ड्स को होस्ट करने वाले एंकर के साथ इस सांग पर डांस भी करके दिखाया. आपको बता दें कि IIFA अवार्ड्स की शुरुआत साल 2000 में की गई. इसे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. इस साल इस अवॉर्ड सेरेमनी का 25वां आयोजन किया जा रहा है. यह तीन दिनों तक चलने वाला कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम 29 सितंबर यानि रविवार को खत्म हो जाएगा. written by PRIYANKA YADAV Read More: अपनी साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL पर Ananya Panday ने शेयर की राय IIFA Utsavam Winners List: ऐश्वर्या ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड Vedang Raina ने जेल के सीन्स की शूटिंग में आई कठिनाइयों को किया याद सुप्रीम कोर्ट में हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 1 12th Fail की स्क्रीनिंग हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article