Advertisment

IIFA AWARDS 2025 GREEN CARPET DAY 1 में छाया Kareena, Kriti और Nushrratt सहित इन हसीनाओं का जलवा

IIFA AWARDS 2025 GREEN CARPET DAY 1 : 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कारों के लिए बॉलीवुड के बड़े सितारे जयपुर एक्स hibition और Convention Centre (JECC) में इकट्ठा हुए. इस समारोह पर जयपुर में उत्साह का माहौल था...

New Update
IIFA AWARDS 2025 GREEN CARPET DAY 1 में छाया Kareena, Kriti और Nushrratt सहित इन हसीनाओं का जलवा

IIFA AWARDS 2025 GREEN CARPET DAY 1

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IIFA AWARDS 2025 GREEN CARPET DAY 1: 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कारों के लिए बॉलीवुड के बड़े सितारे जयपुर एक्स hibition और Convention Centre (JECC) में इकट्ठा हुए. इस समारोह पर जयपुर में उत्साह का माहौल था. इस अवार्ड शो में राजस्थान के मुख्यमंत्री बजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी समेत बॉलीवुड के कई बड़े और चर्चित चेहरे जैसे- करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और करण जौहर (Karan Johar) सहित कई सेलेब्रिटीज नज़र आए. कौन- कौन इस समारोह में किस लुक में पहुंचा, आइये जानते हैं. 

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khaan)

करीना कपूर ने IIFA 2025 में तरुण तहिलियानी की 2008 की 'मॉडर्न इंडिया' साड़ी को नए अंदाज में स्टाइल किया. उनकी साड़ी प्री-ड्रेप्ड साटन-सिल्क थी, जिसमें जरदोजी कढ़ाई, गोल्डन बॉर्डर और सीक्विन वर्क था. करीना ने इसे सिल्क ओवरले के साथ और निखारा, जिसमें बारीक बॉर्डर और ओपन-फ्रंट डिजाइन था. उनका लुक और भी खास बना स्ट्रक्चर्ड कॉर्सेट ब्लाउज से, जिसमें जरदोजी डिटेलिंग और चौड़ा नेकलाइन था. करीना ने अपने लुक को sleek बन, रेड बिंदी, विंग्ड आईलाइनर और न्यूड पिंक लिप्स के साथ पूरा किया, जिससे उनकी खूबसूरती और भी निखरकर सामने आई.

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

IIFA Awards 2025 के ग्रीन कारपेट पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने पति डॉक्टर श्रीराम माधव नेने (Shriram Madhav Nene) के साथ पहुंची. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी. वहीँ डॉक्टर नेने सूट- बूट में दिखाई दिए. 

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal)

हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय गायिका IIFA Awards 2025 में एक्वामरीन कलर का गाउन पहने हुए नज़र आई. इसके साथ उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी कैरी की थी. 

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) IIFA 2025 में ब्लू कोट- सूट में देखे गए. 

कृति सेनन (Kriti Sanon)

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटिड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) का जलवा आईफा में देखने को मिला. इस मौके पर कृति ने व्हाइट ऑफ शोल्डर डीपनेक गाउन पहना था. कृति ने अपना ये गॉर्जियस लुक ग्लोसी मेकअप, कजरारे नैनों और भीगे बालों के साथ कंपलीट किया है. 

नोरा फतेही (Nora Fatehi)

बॉलीवुड की एक्ट्रेस एंड डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने IIFA 2025 में ब्लैक डिज़ाइनर ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में थाई पर एक कट भी था. जिसने नोरा की खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए. 

करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) इस इवेंट में व्हाइट- गोल्डन साड़ी में नज़र आई. इस दौरान उन्होंने गोल्डन ब्लाउज पहन था. वहीँ अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक ग्रीन नेकलेस भी कैरी किया. 

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)

फिल्म एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इस अवार्ड शो में व्हाइट डिज़ाइनर गाउन में नज़र आई. इस ड्रेस में वे काफी सुन्दर लग रही थी.

नितांशी गोयल (Nitanshi Goel)

फिल्म लापता लेडिस की एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) इस अवार्ड शो में गोल्डन साड़ी और महरून ब्लाउज पहने नज़र आई. इसके साथ उन्होंने हैवी इयररिंग्स कैरी की थी. 

करण जौहर (Karan Johar)

फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) IIFA Awards 2025 के गरीब कारपेट पर सफ़ेद सूट-कोट में नज़र आए.

संजीदा शेख़ (Sanjeeda Shaikh)

फिल्म एक्ट्रेस सजीदा शेख़ (Sanjeeda Shaikh) आईफा के ग्रीन कारपेट पर व्हाइट आउटफिट में नज़र आई. इस ड्रेस में वे काफी सुन्दर लग रही थी. इसके साथ उन्होंने सिल्वर नेकलेस कैरी किया था. 

बॉबी देओल (Bobby Deol)

फिल्म एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) IIFA AWARDS 2025 में रेड ब्लेजर और व्हाइट पैंट में देखे गए.

कनिका ढिल्लो (Kanika Dhillon)

इस अवार्ड इवेंट में राइटर कनिका ढिल्लो (Kanika Dhillon) व्हाइट साड़ी में दिखाई दी. 

मीका सिंह (Mika Singh)

सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इस अवार्ड शो में काले कपड़ों में देखे गए.

अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना 

एक्टर अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) और अपारशक्ति खुराना फिल्म एक्टर और सिंगर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए.

शालिनी पासी (Shalini Passi)

शालिनी पासी (Shalini Passi) इस अवार्ड शो में सिल्वर ड्रेस में नज़र आई. 

अली फज़ल (Ali Fazal) और (Richa Chadha)

फिल्म एक्टर अली फज़ल (Ali Fazal) IIFA AWARDS 2025 के ग्रीन कारपेट पर व्हाइट आउटफिट और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ब्लू ड्रेस में देखे गए. 

निम्रत कौर (Nimrat Kaur)

इस मौके पर निम्रत कौर (Nimrat Kaur) ने गोल्डन आउटफिट पहनी थी. इस आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी.

भावना पांडे (Bhavna Pandey)

भावना पांडे (Bhavna Pandey) आईफा के ग्रीन कारपेट पर अपनी बेटी रायसा पांडे (Rysa Panday) के साथ पहुंची थी . 

सचिन-जिगर (Sachin-Jigar)

म्यूजिकल जोड़ी सचिन-जिगर (Sachin-Jigar) भी आईफा के ग्रीन कारपेट पर नजर आए. 

प्रतीक गाँधी (Pratik Gandhi)

प्रतीक गाँधी (Pratik Gandhi) इस अवार्ड शो में अपनी पत्नी भामिनी ओज़ा (Bhamini Oza) के साथ देखे गए. 

रिद्धिमा साहनी और भरत साहनी

आईफा के ग्रीन कारपेट पर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) अपने पति भरत साहनी (Bharat Sahni) के साथ पहुंचीं.

उर्फी जावेद (Urfi Javed)

अपनी अतरंगी फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपना हुनर दिखाया और अलग अंदाज में आईफा के ग्रीन कारपेट पर पहुंचीं. वह ब्लैक ड्रेस में देखी गयी. 

इन सितारों के अलावा आईफा के ग्रीन कारपेट पर फिल्म निर्मात्री गुनीत मोंगा ((Guneet Monga), विजय वर्मा (Vijay Varma), अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), ‘पंचायत’ फेम जितेंद्र, मानवी गगरू, ईशिता राज शर्मा (Ishita Raj Sharma), जयंतीलाल गडा (Jayantilal Gada), ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha), फिल्म निर्माता और टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक रमेश तौरानी अपनी पत्नी विनीता तौरानी के नजर आए.

by PRIYANKA YADAV

Read More

IIFA 2025 Winner: Kartik Aaryan को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, चलिए जाते हैं किन स्टार्स की चमकी किस्मत

तलाक की खबरों के बीच Dhanashree Verma ने Uorfi Javed से की बात, कहा - 'कठिन समय से.....'

जब सितारे हुए ट्रोल: Shah Rukh, Aishwarya से Mahesh Bhatt तक, बच्चों को किस करने पर मचा बवाल

Priyanka Chopra की बेटी Malti संग समय बिताने के लिए मां madhu Chopra को भी लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट?

 

Advertisment
Latest Stories