/mayapuri/media/media_files/2025/04/12/zm3ROSp4H2DBEQ7WfK6v.jpg)
शुक्रवार, 11 अप्रैल को मुंबई में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आर माधवन (R. Madhavan) की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ (Kesari Chapter 2) की प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कांफ्रेंस इवेंट में सितारों के अलावा धर्मा प्रोड्क्शन हाउस के ऑनर एंड फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) और फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी (Karan Singh Tyagi) ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करायी.
इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्टारकास्ट के लुक की बात करे तो अक्षय कुमार ब्लू वेस्टर्न कोट- सूट में नज़र आए. इसके अलावा एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने केसरी रंग की साड़ी में पहनी थी. इस साड़ी में अनन्या बेहद प्यारी लग रही थी. वहीँ फिल्म मेकर करण जौहर इस इवेंट में ब्लैक कलर के कोट- सूट में नज़र आए.
खून खौल गया जब मैंने वो वीडियो देखा- करण जौहर
‘Kesari Chapter 2’ की प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने जनरल डायर की पोती की एक विडियो का जिक्र किया, जिसमें डायर की पोती की पोती कहती है कि डायर भारत से बेहद प्यार करते थे और उनमें करुणा थी. इसके जवाब में फिल्म मेकर करण जौहर ने कहा, "मैं अपने शब्दों को तोल-मोलकर नहीं कहना चाहता, न ही कूटनीतिक जवाब देना चाहता और न ही बातों को घुमा-फिराकर कहना चाहता हूँ. जो उस महिला ने कहा, वो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उसे ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई? वह उन हज़ारों लोगों को 'लुटेरा' कह रही थी? वे लोग तो मासूम थे, जो बैसाखी जैसे पवित्र पर्व के मौके पर वहां एकत्र हुए थे. वे कुछ और ही उम्मीद लेकर आए थे, और देखिए उनके साथ क्या हो गया."
करण जौहर ने आगे कहा, "जनरल डायर ने खुद कबूल किया था कि उसने तब तक गोली चलानी बंद नहीं की, जब तक गोलियां खत्म नहीं हो गईं और फिर उसकी पोती उस इंटरव्यू में यह कहती है कि वह भारत से प्यार करता था, उसमें करुणा थी... ये सब बातें! जब तुम्हारे कर्म नफरत से भरे हों, तो तुम्हारे दिल में प्यार कैसे हो सकता है? वह किसी अलग ही भ्रम की दुनिया में जी रही है. मैं न उसे जानता हूँ, न कभी मिला हूँ और न ही मिलने की इच्छा रखता हूँ. उसने जो कुछ भी कहा है, वो मुझे इंसानियत के स्तर पर गुस्से से भर देता है. ‘खून खौल गया जब मैंने वो वीडियो देखा’, ये सोचकर कि वह हमारे देश और दुनिया के इतिहास के सबसे बड़े नरसंहारों में से एक के प्रति इतनी बेरुखी कैसे दिखा सकती है। उसकी यह बेपरवाही मुझे और ज़्यादा गुस्से में ला देती है, और यह चाहत बढ़ा देती है कि वह इसके लिए माफी मांगे।"
अक्षय कुमार ने कहा
‘केसरी चैप्टर 2’ की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि भारतवासियों से माफ़ी ही मांगी जाये पर मैं यह ज़रूर चाहता हूँ कि इसे जनरल डायर के परिवार वाले और प्रिंस चार्ल देखे. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को स्वीकार करने के पीछे की वजह बताई और यह भी साझा किया कि यह कहानी किस तरह से उनके परिवार से जुड़ती है. उन्होंने कहा, "जब मैंने पहली बार 'केसरी 2' की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो यह सिर्फ एक फिल्म की कहानी नहीं लगी, बल्कि यह एक ऐसे इंसान की गाथा थी, जिसने सच्चाई के लिए ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी. मेरे लिए यह किरदार निभाना एक सम्मान की बात है." इस मौके पर अक्षय ने यह भी बताया कि उनके परिवार में ऐसे भी लोग रहे हैं जिन्होंने आज़ादी के संघर्ष में भाग लिया था. एक्टर ने भावुक होते हुए कहा, "मेरे दादा एक स्वतंत्रता सेनानी थे, और जब मैं इस फिल्म की कहानी पढ़ रहा था, तो मुझे उनकी याद आ गई. यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह केवल इतिहास नहीं है, यह हमारी विरासत है," इस मौके पर अक्षय कुमार ने यह भी बताया कि उनके दादा ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना से गहरे आहत हुए थे. उन्होंने ‘केसरी चैप्टर 2’ को अपनी जिंदगी की एक बहुत ही खास फिल्म बताया.
वहीँ फिल्म की एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बताया कि हमें स्कूल में इसके बारे में काफी कम पढ़ाया गया है, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए मैंने जलियांवाला बाग के बारे में काफी कुछ जाना.
मीडिया राउंड
मीडिया राउंड के दौरान एक पत्रकार ने अक्षय कुमार से उनके फिल्मों के चयन पर आलोचना करने वालों के बारे में पूछा कि क्या उन्हें दुख होता है जब इंडस्ट्री के उनके साथी सेलेब्स उनकी फिल्मों की आलोचना करते हैं. इसके जवाब में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा कि, ‘कोई बेवकूफ ही होगा जो ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘स्काईफोर्स’ की आलोचना करेगा. ये फ़िल्में मैंने अपने दिल से बनाई है. ये फिल्म है जो लोगों को बहुत कुछ बताती और सिखाती है. एक्टर का ये बयान सुनने के बाद जब उन्हें कहा गया कि जया बच्चन ने यह बात उनकी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के बारे में कहा था. तो अक्षय कुमार ने कहा, "अब उन्होंने कहा है तो सही ही कहा होगा!" वो कह रही हैं तो सही ही बोल रही होंगी. मुझे नहीं लगता कि मैंने फिल्म बनाकर कोई गलती की है."
आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के बारे में एक विवादस्पद बयान देते हुए कहा था कि "फिल्म का नाम देखिए, मैं ऐसी फिल्में कभी नहीं देखूंगी. टॉयलेट: एक प्रेम कथा ये कोई नाम है? क्या ये कोई टाइटल है. प्लीज मुझे बताएं कि आप में से कितने लोग ऐसे टाइटल वाली फिल्म देखेंगे? जब उन्होंने दर्शकों से पूछा कि क्या वे फिल्म देखेंगे, तो केवल कुछ ने ही हाथ उठाया था. उन्होंने तुरंत जवाब दिया, 'फिल्म फ्लॉप है!'
आपको बता दें कि ‘केसरी चैप्टर 2’ एक ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई पर आधारित फिल्म है, जिसमें सी. शंकरण नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी और फिल्म में सी. शंकरण नायर की दमदार भूमिका अक्षय कुमार निभा रहे हैं वहीँ अनन्या पांडे दिलरीत गिल (वकील) के रूप में दिखाई देंगी. यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
By PRIYANKA YADAV
Read More
Tags : Kesari Chapter 2 Release Date | KESARI CHAPTER 2 Full Press conference | KESARI CHAPTER 2 FULL TRAILER LAUNCH EVENT DELHI | KESARI CHAPTER 2 TRAILER LAUNCH | Kesari: Chapter 2 Trailer | Kesari: Chapter 2 Trailer