भारत ने बता दिया दुनिया को कि वह सबसे महंगी शादी भी कर सकता है

अंबानी-परिवार  के छोटे बेटे अनंत की शादी राधिका से सम्पन्न होगयी। दुनिया के सामने यह शादी सिर्फ एक परिवार की शादी नहीं, भारत के 'एक परिवार रूप' का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण बनकर सामने आयी है...

New Update
India has told the world that it can have the most expensive wedding
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अंबानी-परिवार के छोटे बेटे अनंत की शादी राधिका से सम्पन्न होगयी। दुनिया के सामने यह शादी सिर्फ एक परिवार की शादी नहीं, भारत के 'एक परिवार रूप' का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण बनकर सामने आयी है। जिसमे एक गलीचा बिछाने वाले मजदूर से लेकर प्रधानमंत्री तक की उपस्थिति यह एहसास दिलाती है कि भारत एक है, अखंड है, अमीर है और अपनी संस्कृतियों से बहुत प्यार करता है। वैवाहिक मंगल दिवस के तीन दिन  मुम्बई की सड़कें जाम थी... लगता था हर किसी के घर मे एक फंक्शन का आयोजन चल रहा है। अनुमानित 5000 करोड़ के बजट से सम्पन्न हुए इस वैवाहिक आयोजन ने दुनिया के खर्चीले मशहूर शेख अमीरज़ादों की महंगी शादियों को पीछे छोड़ कर बता दिया है कि भारत आज भी समृद्धता के मामले में सोने की चिड़िया है।

At her son Anant Ambani's wedding to Radhika Merchant, Nita Ambani, Chairperson of Reliance Foundation, gives a...

Posted by CNBC-TV18 on Wednesday, July 17, 2024

rt

g

i

मेहमानों की फेहरिस्त ही बताती है कि अनंत-राधिका की शादी भारत मे सम्पन्न हुई एक प्रतीकात्मक अंतरराष्ट्रीय पर्व जैसा आयोजित उत्सव था। भले ही यह एक परिवार की प्रायोजित शादी रही, इसमें शामिल तो पूरा भारत ही रहा। देश के सिने- सितारे (अमिताभ, शाहरुखह, सलमान, रजनीकांत..सभी), संगीतज्ञ (रहमान, शंकर महादेवन, सुख विन्दर, श्रेया, सोनू, उदित, नीलाद्रि कुमार, राहुल शर्मा..सभी), पॉलिटिशियन, साधु महात्माओं और शंकराचार्य (स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ) सहित विद्वानों की टोली देश का नेतृत्व कर रही थी तो हॉलीवुड और विदेशी मेहमानों में ( रिहाना, किम करदाशियन, जस्टिन विब्बर, कॅरिपेरी, निक जोनास, WWE रेसलर जॉन सीना), विदेशी राजनयिक (ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन) और कई देशों के बड़े क्षत्रप अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे।  40 दिनों तक चलने वाला गरीबों के लिए मुफ्त भोजन का लंगर, मेहमानों को लाने के लिए 100 खास फ्लाइटें, बारात विदाई पर नाचते हुए बॉलीवुड, टॉलीवुड, हॉलीवुड के सितारे, मेहमानों को दी गयी सोने की घड़ियों के रूप में करोड़ों की गिफ्ट और आशीवाद  कार्यक्रम में देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वयं आकर (और 2 घंटे 40 मिनट का समय देकर) वरवधू  को आशीर्वाद व मांगलिक तोहफा देना, एक अदभुत पल को संवरण करने जैसा ही अवसर था।

t

महीने भर पहले जिस देश में चुनाव के समय राजनीतिक घमासान मचा रहा हो, इस मांगलिक कार्यक्रम में वहां पक्ष- विपक्ष के इक्कट्ठे हुए नेता देश की एक सूत्रता का परिचय दे रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालू यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, फडणवीस, शिंदे, अखिलेश यादव.. सभी दिग्गज एक मंच पर! और, इन्हें इकट्ठा करने का श्रेय जाता है मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता  को। तीन महीने तक चलता रहा अनंत-राधिका की 'शादी का मंगलम आयोजन' तीन दिनतक  एंटीलिया  बंगले से जियो वर्ल्ड सेंटर तक भारत उत्सव का रूप लिए हुए था।  2000 मेहमानों की आवभगत पर खर्च की टिप्पड़ी करनेवाले आलोचक भी मान रहे हैं कि पैसा तो देश मे ही फ्लो हुआ न!  देश में ही काम करने वालों को रोजगार मिला।

hijk

अंतमे, एशिया की सबसे समृद्ध बिलिनॉयर महिला, अंबानी समूह की मालकन ने विदाई के समय जो भाऊकता भरे शब्द कहे, भारतीयता के स्वागत का असली रूप वही है। दिल से निकले उनके उदगार ने सबका मन जीत लिया- "शादी का घर है, अगर कुछ गलती हुई हो तो माफ करना!"

Read More:

विक्की कौशल स्टारर 'बैड न्यूज' का नया सॉन्ग 'Rabb Warga' हुआ आउट

डर के सेट पर शाहरुख से नाराज हुए थे सनी देओल, एक्टर ने फाड़ दी थी पैंट

शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन क्यों चाहती थीं सोनाक्षी, जाने वजह!

जब Priyanka Chopra ने शाहरुख के शादी करने वाले सवाल पर दिया था ये जवाब

Latest Stories