Advertisment

महेश बाबू की फिल्म 'Varanasi' क्या भारत को विश्व गुरु बताने की दिशा में एक पहल है?

महेश बाबू और एस.एस. राजामौली की 1500 करोड़ बजट वाली मेगा फिल्म को लेकर हैदराबाद में गुपचुप चर्चाएं तेज़ रहीं, वहीं प्रियंका चोपड़ा की रहस्यमयी मौजूदगी ने इस बड़े प्रोजेक्ट को और भी सुर्खियों में ला दिया।

New Update
महेश बाबू की फिल्म 'वाराणसी' क्या भारत को विश्व गुरु बताने की दिशा में एक पहल है.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पिछले साल फरवरी महीने में हैदराबाद में गुपचुप सम्पन्न हुए साउथीयन स्टार महेश बाबू और देशी 'विदेशी' गर्ल प्रियंका चोपड़ा की एक फिल्म की अच्छी खासी चर्चा चली थी। कहा गया था कि दूसरे सभी दक्षिण भारतीय सुपर स्टारों को पीछे छोड़ने की सोच के साथ महेश बाबू और एसएस राजामौली मिलकर एक हैवी बजट (1500 करोड़ तक) की फिल्म बनाने जा रहे हैं। उस मुहूर्त में भाग लेने के लिए प्रियंका चोपड़ा  प्रयागराज- कुम्भ स्नान करने के बहाने हैदराबाद आने की खबर में  थी। हलांकि वह प्रयागराज की बजाय बनारस में देखी गयी थी। यानी- सबकुछ रैप में रखकर हो रहा था। (Mahesh Babu SS Rajamouli upcoming film)

Advertisment

अब उस फिल्म को लेकर फिर चर्चा उठी है। एसएस राजामौली फिल्म मेकिंग की दुनिया मे एक बहुत बड़ा नाम हैं। तब वह अपनी पिछली बेहद कामयाब फिल्म RRR  के बाद वह महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ 'SSMB29' शुरु करने को लेकर सुर्खियों में थे, अब साल भर बाद हैदराबाद से ही 'ट्रॉटर इवेंट' की चर्चा है जिसमे महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और शिव कुमारन ने भाग लिया है। महेश बाबू ने इंस्टा पर भी अपनी नई फिल्म का नाम व लुक दर्शाया है इस कैप्शन के साथ- 'रुद्र... ये वो आदमी है जिससे आप 'वाराणसी'  में मिलेंगे...'। इस एक्शन- एडवेंचर फिल्म में उनका स्वरूप रुद्र (क्रोधित शिवा) का है, हाथ में त्रिशूल- नंदी की सवारी। प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में मंदाकिनी बताया गया हैं और पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म के विलेन हैं। (Mahesh Babu Priyanka Chopra movie news)

2025-11-15T153A42

महेश बाबू–प्रियंका चोपड़ा की मेगा फिल्म: एसएस राजामौली के साथ 1500 करोड़ के प्रोजेक्ट की चर्चा

इंडियाना ज़ोन की तर्ज पर बननेवाली 'वाराणसी' एक एपिक कथा- टाइम ज़ोन फिल्म बनाई जा रही है जिसकी शूटिंग 110 देशों के रमणीक स्थलों मे की जा रही है। फिल्म को लेकर आंकलन है, क्योंकि फिल्म को पूरी तरह पर्दे में रखकर  ही निर्मित किया जा रहा है। छट छट कर आती खबरों के मुताबिक सारी दुनिया के पर्यटक स्थलों पर भ्रमण करने के बाद भारत मे वाराणसी में आकर अशांत मन की शांति की तलाश  पूरी होती है। यह एहसास ही 'वाराणसी' है। इस फिल्म को आईमैक्स तकनिक में बनाया जा रहा है और अनुमान है कि इस राम नवमी (मार्च 2026) के समय पर फिल्म की और जानकारी दी जाएगी। अगले साल की रामनवमी पर मार्च 2027  मे यह फिल्म दर्शकों को देखने के लिए मिल सकेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म और भी लेट की जा सकती है क्योंकि फिल्म 'रामायण' की रिलीज और 2029 के चुनाव का तालमेल भी देखकर प्रदर्शित की जा सकती है। (SS Rajamouli 1500 crore budget film)

Mahesh Babu, Priyanka Chopra's Varanasi streaming rights to be sold for a whopping sum

Also Read:ELLE List Awards 2026:  Tamannaah रहीं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, Shanaya -Avneet ने बिखेरा जलवा

आइए, थोड़ी चर्चा महेश बाबू की करते हैं। महेश बाबू (घट्टामनेनी महेश बाबू) साउथ के चार बड़े सुपर स्टारों में एक हैं जैसे बॉलीवुड में शाह रुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार आदि हैं।  महेश बाबू की फिल्में 'राजकुमरुडु' , 'मुरारी, 'औक्काडू' , 'अथुडू', 'पोकरी' आदि दक्षिण भारत सिनेमा की कमर्सियली बहुत कामयाब फिल्में हैं। महेश बाबू को 7 नंदी अवार्ड और 5 फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है। उनकी नई फिल्म त्रिविक्रम निर्देशित 'गुंटूर कारम'  पिछले साल रिलीज फिल्म रही है। (Priyanka Chopra South Indian film debut)

Mahesh Babu Unveils Fierce Rudra Look at Varanasi Movie Event

S. S. Rajamouli's VARANASI to the WORLD - Mahesh Babu | Official 1.43  Trailer

Also Read: Anupama बनीं योद्धा: रूपाली गांगुली एक पावरफुल नए एपिसोड में रानी लक्ष्मीबाई जैसी दिख रही हैं।

फिलहाल महेश बाबू  दक्षिण के दूसरे स्टारों से अलग पैन इंडिया स्तर पर कुछ विशेष लेकर आने की कोशिश में हैं। उनकी यह कोशिश नए भारत को नए क्षितिज पर पहुचाने की सरकार की कोशिश के साथ जोड़कर भी देखी जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि सिनेमा- गुरु एस एस राजामौली और महेश बाबू भारत को विश्व गुरु बताए जाने की दिशा में एक पहल के रूप में 'वाराणसी' लेकर आनेवाले हैं।

mahesh babu age | Mahesh Babu films | Mahesh Babu Hindi Debut | actress priyanka chopra | about Priyanka Chopra Jonas | karan johar on ss rajamouli | Pan India film not present in content

Advertisment
Latest Stories