/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/isha-malviya-22nd-birthday-celebration-2025-11-04-12-36-38.jpg)
टीवी की मशहूर अदाकारा और ‘उडारियां’ तथा ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) फेम ईशा मालवीय (Isha Malviya) ने 2 नवंबर को अपना 22वां जन्मदिन बेहद खास और सादगी भरे अंदाज़ में मनाया. पार्टी करने की बजाय, ईशा ने अपने दिन की शुरुआत सिद्धिविनायक मंदिर जाकर बप्पा का आशीर्वाद लेकर की. (Isha Malviya 22nd birthday celebration)
/mayapuri/media/post_attachments/content/dam/mm/mo/archive/web-stories/movies/images/2025/8/16/Isha-4-806269.jpg)
जन्मदिन पर ईशा ने कहा
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए ईशा ने कहा, “मैं हर साल अपने जन्मदिन पर घर पर रहती हूँ, लेकिन इस बार शायद मेरा पहला या दूसरा जन्मदिन है जो मैं मुंबई में मना रही हूँ. मैंने सोचा कि अपने जन्मदिन की शुरुआत बप्पा के दर्शन से करनी चाहिए. क्योंकि चाहे आप कितनी भी मेहनत कर लो, अगर भगवान का साथ नहीं है, तो मनोकामनाएं पूरी नहीं होतीं. बप्पा हमेशा मेरे साथ रहे हैं, और मैं चाहती हूँ कि वो हमेशा रहें.”
उन्होंने आगे कहा, “जब भी मैं बप्पा के पास जाती हूँ, मैं कुछ माँगती नहीं, बल्कि धन्यवाद देती हूँ कि उन्होंने मुझे उम्मीद से ज़्यादा दिया है. मैं वास्तव में बहुत आभारी और धन्य महसूस करती हूँ.” (Bigg Boss 17 fame Isha Malviya news)
रणदीप हुड्डा बने “ऑल लिविंग थिंग्स एनवायरनमेंटल फिल्म फेस्टिवल” (ALTEFF) के गुडविल एम्बेसडर*
दादा-दादी को किया याद
ईशा ने बताया कि वह हर साल अपना जन्मदिन नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश) में दादा-दादी के साथ मनाती हैं, लेकिन इस बार शूटिंग के कारण मुंबई में हैं. उन्होंने कहा, “मेरे दादा-दादी मुझे बहुत याद कर रहे हैं. उन्होंने व्हाट्सएप और कॉल पर बहुत सारी शुभकामनाएं भेजीं. परिवार हमेशा मेरी प्राथमिकता रहा है. अगर त्योहार या जन्मदिन पर मैं घर नहीं पहुँच पाती, तो थोड़ा दुख होता है, लेकिन इस बार मैं अपने जन्मदिन पर काम कर रही हूँ और मेरे लिए इससे बड़ी खुशी कोई नहीं.”
‘Laughter Chef’ में आएंगी नजर
ईशा ने खुलासा किया कि वह जल्द ही मज़ेदार शो ‘लाफ्टर शेफ’ (Laughter Chef) में दिखाई देने वाली हैं. उन्होंने कहा, “शो का प्रोमो रिलीज़ हो चुका है और मैं इसका हिस्सा हूँ. सेट पर सभी लोग बहुत प्यारे हैं. मैंने एक दिन की शूटिंग की और मुझे बहुत अच्छा लगा. ऐसा लगा जैसे मैं पुराने दोस्तों के बीच हूँ.” (Isha Malviya birthday party photos)
इसके अलावा उन्होंने खुद को ‘किचन डिज़ास्टर’ बताते हुए मजाक में कहा, “मैंने कभी चाय से आगे कुछ नहीं बनाया, वो भी बहुत खराब बनती है. एक बार मैंने अंडे माइक्रोवेव में उबालने की कोशिश की थी और वो फट गए. उम्मीद है कि अब ‘Laughter Chef’ में कुछ तो सीख जाऊँगी!” इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह पिछली बार भी यह शो करने वाली थीं, लेकिन डेट्स मैच नहीं हो पाईं. आखिर में ईशा ने मीडिया का शुक्रिया अदा करते हुए सबको चॉकलेट्स दी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/last-episode-of-laughter-chefs-v0-thwwiqz6gi7f1-2025-11-04-12-31-45.webp)
आपको बता दें कि ईशा इन दिनों ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) में नजर आ रही है. (Isha Malviya glamorous look 2025)
Indian Women’s Cricket Team ने रचा इतिहास, Shah Rukh को दिया जन्मदिन का सुनहरा तोहफा
FAQ
Q1. ईशा मालवीय ने अपना 22वां जन्मदिन कब मनाया?
A1. ईशा मालवीय ने 2 नवंबर 2025 को अपना 22वां जन्मदिन मनाया।
Q2. ईशा मालवीय किस शो से प्रसिद्ध हुईं?
A2. ईशा मालवीय रियलिटी शो बिग बॉस 17 से काफी लोकप्रिय हुईं।
Q3. ईशा मालवीय ने अपना जन्मदिन किस अंदाज में मनाया?
A3. उन्होंने अपना जन्मदिन बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज में दोस्तों के साथ मनाया।
Q4. क्या ईशा मालवीय की जन्मदिन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं?
A4. हां, उनकी बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
Q5. ईशा मालवीय के फैंस ने उनके जन्मदिन पर क्या प्रतिक्रिया दी?
A5. फैंस ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी और ईशा के लुक की जमकर तारीफ की।
Abhishek Kumar exclusive INTERVIEW ON The Newest Twist In Pati Patni Aur Panga WITH Isha Malviya | Ankita Lokhande Isha Malviya Episode | Bigg Boss 17 fame Isha Malviya seeks blessings at Siddhivinayak Temple | isha malviya eviction | Isha Malviya Interview | isha malviya latest news | isha malviya new album | isha malviya new reels video | Isha Malviya New Song not present in content
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)