/mayapuri/media/media_files/2025/05/19/wCTHkX4WGcO1z0FmCFp8.jpg)
शनिवार, 17 अप्रैल को मुंबई के एनएससीआई डोम में सिनेमा जगत के सबसे बड़े समारोह में शामिल ‘जी सिने अवार्ड्स’ 2025 (Zee Cine Awards 2025) के 23वे संस्करण का आयोजन किया गया. इस समारोह में बॉलीवुड के कई सितारों जैसे – अनन्या पांडे, राशा थडानी, कृति सेनन, तमन्ना भाटिया, शनाया कपूर और कार्तिक आर्यन ने शिरकत की. आइये जाने इस रंगारंगीन कार्यक्रम में कौन किस लुक में नज़र आया.
कृति सेनन (Kriti Sanon)
जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ में नजर आने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन को ‘जी सिने अवार्ड्स 2025’ में महरून कलर की बॉडीकॉन ऑफ शोल्डर ड्रेस में देखा गया. अपने लुक को उन्होंने बन के साथ पूरा किया था.
राशा थडानी (Rasha Thadani)
‘ऊई अम्मा’ गर्ल राशा थडानी ने इस इवेंट में सी-ग्रीन कलर की साड़ी पहनी. इस सादगी भरे लुक में भी वह बेहद आकर्षण लग रही थी. इस अवॉर्ड फंक्शन में राशा ने डांस परफॉरमेंस भी दी.
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia)
बॉलीवुड डिवा तमन्ना भाटिया भी ‘जी सिने अवार्ड्स 2025’ का हिस्सा बनी. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का डिजाइनर आउटफिट पहना था. इसे उन्होंने शोर्ट हेयर और मिनिमल ज्वेलरी के साथ कम्लीट किया.
अनन्या पांडे (Ananya Pandey)
एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस इवेंट में व्हाइट साड़ी में दिखाई दी. इस दौरान वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. वे हाल ही में 'केसरी 2' में नजर आई थी.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन भी ‘जी सिने अवार्ड्स 2025’ में शामिल हुए. इस इवेंट के लिए एक्टर ने फॉर्मल कोर्ट पेंट पहना था.
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. ऐसे में जी सिने अवॉर्ड के लिए शनाया ने सिल्वर कलर की साड़ी पहनी,जो बेहद सुंदर थी.
वाणी कपूर (Vaani Kapoor)
हाल ही में ‘रेड 2’ में नज़र आई एक्ट्रेस वाणी कपूर इस अवॉर्ड फंक्शन में येलो एंड ब्लैक बॉडीफिट ड्रेस पहने देखी गयी.
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey)
‘जी सिने अवार्ड्स 2025’ में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी बिल्कुल अलग लुक, क्लासिक सूट में नजर आए. कहा जा रहा है कि ये लुक उनकी रविशंकर पर बन रही बायोपिक का है.
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)
जैकलीन फर्नांडिस ब्लैक कलर के बॉडीहगिंग स्ट्रैपलेस गाउन में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने एक लॉन्ग टेल दुप्पटा भी लिया हुआ था. उन्होंने नेकलेस और ओपन हेयर से अपना लुक कंप्लीट किया.
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)
‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में नज़र आई.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
फिट एक्टर टाइगर श्रॉफ ‘जी सिने अवार्ड्स 2025’ में नेहरु जैकेट स्टाइल कोट-सूट में शामिल हुए. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने गोग्ल्स और watch पहनी .इस पूरे लुक में वे काफी हैंडसम लग रहे थे.
फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh)
फातिमा सना शेख इस इवेंट में स्टैपलेस ब्लैक कलर के गाउन में दिखीं. उन्होंने अपने लुक को मिडिल पार्टेड हेयरबन और मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया.
अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana)
‘स्त्री’ के एक्टर अपारशक्ति खुराना इस इवेंट में ब्लैक कोट- पैंट पहने नज़र आए.
नितांशी गोयल (Nitanshi Goel)
‘लापता लेडिस’ की एक्ट्रेस नितांशी गोयल इस इवेंट में गोल्डन डिज़ाइनर आउटफिट में नज़र आई.
शरवरी वाघ (Sharvari Wagh)
एक्ट्रेस शरवरी वाघ ‘जी सिने अवार्ड्स 2025’ में ब्लैक कलर के स्ट्रैपलेस डीपनेक गाउन में दिखायी दी.
श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun)
बिग बॉस 18 में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन इस रंगारंगीन कार्यक्रम में डिज़ाइनर ड्रेस में दिखाई दी.
सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले
‘जी सिने अवार्ड्स 2025’ में सुगंधा मिश्रा अपने पति संकेत भोसले के साथ पहुंची. इस मौके पर उन्होंने ब्लू गाउन पहना था.
यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra)
बिग बॉस 18 में नजर आई यामीनी मल्होत्रा इस इवेंट में ब्लू गाउन में दिखाई दी.
मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli)
एक्ट्रेस मधुरिमा तुली ‘जी सिने अवार्ड में जामुनी कलर के आउटफिट में दिखाई दी. ये ड्रेस उनपर खूब जच रही थी. अपने लुक को उन्होंने सेम कलर के चौकर के साथ पूरा किया.
ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar)
एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर इस इवेंट में शोर्ट गोल्डन डिज़ाइनर ड्रेस में दिखाई दी. इस के साथ उन्होंने अपने बालों में फैशनेबल चोटी की हुई थी.
पूनम पांडे (Poonam Pandey)
हॉट एक्ट्रेस पूनम पांडे इस इवेंट में लाल परी बन पहुंची. रेड कलर के गाउन में पूनम ने कहर ढा दिया था.
ज्योति सक्सेना (Jyoti Saxena)
ज्योति सक्सेना इस इवेंट में वाइट- रेड गाउन में दिखाई दी. इस गाउन में वे काफी सुंदर दिख रही थी.
सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)
एक्ट्रेस सारा अरफीन खान इस इवेंट में ब्लैक डिज़ाइनर आउटफिट में नज़र आई. इस ड्रेस में वे बेहद सुन्दर लग रही थी.
आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani)
एक्टर आफताब शिवदासानी इस इवेंट में वाइन कलर के ब्लेजर में नज़र आए.
जैस्मीन सैंडलस (Jasmine Sandlas)
पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर जैस्मीन सैंडलस भी ‘जी सिने अवार्ड्स 2025’ में दिखाई दी. इस मौके पर उन्होंने एक डिज़ाइनर गाउन पहना था.
क्रिस्टल डी'सूज़ा (Krystle D'Souza)
एक्ट्रेस क्रिस्टल डी'सूज़ा इस इवेंट में सफ़ेद डिज़ाइनर वन शोल्डर ड्रेस में नज़र आई.
नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee)
एक्ट्रेस नायरा बनर्जी इस कार्यक्रम में डिज़ाइनर बॉडीफिट ड्रेस में दिखाई दी. उनकी यह ड्रेस काफी यूनिक थी.
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi)
एक्टर विवेक ओबेरॉय ‘जी सिने अवार्ड्स 2025’ में ब्लैक कोट – सूट में नज़र आए.
तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji)
एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी इस इवेंट में डिज़ाइनर साड़ी में दिखाई दी. इसमें वे बेहद सुन्दर दिख रही थी.
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)
एक्टर सुनील शेट्टी इस कार्यक्रम में लेवेंडर कलर के कोट- सूट में नज़र आए.
आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri)
आकांशा पूरी इस इवेंट में पिंक कलर बॉडीफिट ऑफ़ शोल्डर ड्रेस में दिखाई दी.
इन सेलेब्स के अलावा ‘जी सिने अवार्ड्स 2025’ में पुलकित सम्राट, सोहा अली खान और प्रज्ञा जायसवाल, बॉबी देयोल, शिल्पा राव, रवि किशन, हेली शाह, मायरा शर्मा, पलक मुच्छल और मिथुन, सचिन-जिगर, शिव ठाकरे, किकू शारदा समेत मनोरंजन जगत के कई जाने- माने लोग नज़र आयें.
ज़ी सिने अवार्ड्स 2025 के विजेताओं की लिस्ट
‘ज़ी सिने अवार्ड्स 2025’ में मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ इस अवार्ड की सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी, जिसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए व्यूअर्स चॉइस अवार्ड जीता. फिल्म के लोकप्रिय ट्रैक ‘आज की रात’ को व्यूअर्स चॉइस बेस्ट सॉन्ग का खिताब दिया गया. वहीँ इसी फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया.
ज़ी सिने अवार्ड्स 2025 के विजेताओं की लिस्ट इस प्रकार हैं-
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (दर्शकों की पसंद)-कार्तिक आर्यन, भूल भुलैया 3
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (दर्शकों की पसंद) -श्रद्धा कपूर, स्त्री 2
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (दर्शकों की पसंद) -स्त्री 2
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक - अमर कौशिक, स्त्री 2
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता- लक्ष्य (किल) और अभय वर्मा (मुंज्या)
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री - प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
सर्वश्रेष्ठ संगीत- सचिन-जिगर, स्त्री 2
सर्वश्रेष्ठ गीत- इरशाद कामिल, ‘मैनु विदा करो’, अमर सिंह चमकीला
सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायल (पुरुष) - अरिजीत सिंह, ‘सजनी रे’, लापता लेडीज
सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका (महिला) - मधुबंती बागची, ‘आज की रात’, स्त्री 2
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता - रवि किशन, लापता लेडीज़
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- माधुरी दीक्षित, भूल भुलैया 3
सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन- अमर सिंह चमकीला
सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी -लापता लेडीज़
सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स- मुंज्या
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन - लापता लेडीज़
सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर- भूल भुलैया 3
आपको बता दें कि जी सिने अवॉर्ड्स 2025 जल्द ही जी सिनेमा और जी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.
Read More:
Tags : zee cine awards 2025 press conference | KartikAaryan at The Pc Of 23rd Zee Cine Awards 2025 | MANY CELEBS ATTEND AT THE PURPLE CARPET OF 23RD ZEE CINE AWARDS 2025 | THE PC OF 23RD ZEE CINE AWARDS 2025