/mayapuri/media/media_files/2024/10/29/O4PqOsOSC1NBgFSHvzoX.jpg)
ज़ी टीवी अपने नए प्राइमटाइम शो 'जाने अंजाने हम मिले' को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. यह शो गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज भी चल रही 'आटा साटा' विवाह प्रथा पर आधारित है. इस शो की कहानी रिश्तों के पेचीदा और अनोखे पहलुओं को सामने लाती है, जहां परिवार के लिए प्यार ही कहानी का केंद्र है. शो में दो मज़बूत किरदार - एक तेज-तर्रार पत्रकार रीत (आयुषी खुराना) और एक सख्त चेहरे के पीछे छिपे एक घायल इंसान राघव (भरत अहलावत) की मुलाकात होती है. रीत अपने भाई की खुशी के लिए प्यार के बिना शादी करने का एक हिम्मत भरा फैसला करती है. यह शो सवाल करता है कि ऐसे रिश्ते में प्यार परवान चढ़ सकता है या नहीं.
अब शो की स्टार कास्ट में जुड़ने वाली नई अदाकारा कोई और नहीं बल्कि सीनियर एक्ट्रेस जयती भाटिया हैं, जो शो में निगेटिव लीड किरदार निभाने वाली हैं. जयती शो में परिवार की सख्तमिजाज मुखिया शारदा सूर्यवंशी उर्फ़ बुआजी का किरदार निभाएंगी. सूर्यवंशी परिवार की मुखिया के रूप में, बुआजी का अनुशासन, उनकी चालें, और राघव के लिए उनका गहरा प्यार उन्हें शो का सबसे दिलचस्प किरदार बनाता है. हालांकि वो राघव की मां समान होने के नाते हमेशा एक भली महिला नजर आएंगी, लेकिन उनके इरादे कुछ और होंगे. परिवार को अपने तरीके से संभालने के उनके तौर-तरीके शो में मनोरंजन का तड़का लगाएंगे.
जयती भाटिया ने कहा,
"मैं 'जाने अंजाने हम मिले' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. बुआजी का किरदार अनोखा है. वो बाहर से सख्त नजर आती हैं, लेकिन अंदर बहुत-सी कमजोरियां भी हैं. वो हमेशा राघव के लिए मां समान नज़र आएंगी, लेकिन उनके अपने छिपे हुए इरादे हैं, जो उन्हें एक निगेटिव किरदार बनाते हैं. एक मजबूत और अप्रत्याशित मुखिया का रोल निभाना मेरे लिए एक चुनौती है, खासकर जब उनकी कहानी में नई पीढ़ी शामिल होती है. सबसे खास बात ये है कि मैं करीब 10 साल बाद अपनी असली उम्र का किरदार निभा रही हूं! अब तक मैं उम्रदराज़ किरदार निभा रही थी, लेकिन इस किरदार में अपनी असली उम्र को जीना एक ताज़गी भरा एहसास है. 'आटा साटा' विवाह का कॉन्सेप्ट मेरे लिए भी कुछ नया है, और इस खास कहानी ने ही मुझे इस रोल की तरफ खींचा. यह किरदार इमोशन्स से भरा होगा और इस पर मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा."
'जाने अंजाने हम मिले' को सोनल ए कक्कड़ द्वारा लिखा और कंसेप्चुअलाइज़ किया गया है, और इसका निर्माण गोल्डी बहल और सोनल ए कक्कड़ ने 'रोज़ ऑडियो विज़ुअल्स प्राइवेट लिमिटेड' के बैनर तले किया है. यह शो दर्शकों को जज़्बातों से भरे एक सफर पर ले जाएगा, जहां पुरानी परंपराओं और नए ज़माने की सोच का टकराव होगा. यह शो रिश्तों, परिवार और एक 'लेन-देन' वाली शादी में प्यार की भूमिका पर एक नया नजरिया पेश करेगा.
तो बने रहिए ज़ी टीवी के साथ और देखिए 'जाने अंजाने हम मिले'!
ReadMore:
Vidya Balan ने की Tabu की तारीफ, कहा- 'मुझे वह बहुत पसंद हैं...'
शमिता शेट्टी ने बिना बताए सामान उतारने पर की इंडिगो एयरलाइंस की आलोचना
कुछ बदलावों के बाद फिल्म Singham Again को CBFC से मिला U/A सर्टिफिकेट