/mayapuri/media/media_files/2024/10/29/tKcRxQoeddO0HchMzUUU.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. ये कपल अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं. पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. लेकिन अब अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग अपने ब्रेकअप को कन्फर्म कर दिया हैं.
अर्जुन कपूर ने मलाइका संग ब्रेकअप की खबरों पर लगाई मुहर
Arjun Kapoor spoke about his relationship status at Diwali celebrations with Singham Again team at Shivaji Park pic.twitter.com/QvzEw7ijkf
— HT Entertainment (@htshowbiz) October 29, 2024
दरअसल, बीती रात राज ठाकरे ने अर्जुन कपूर के लिए दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन की पूरी टीम पहुंची थी. इस दौरान पैप्स ने अर्जुन कपूर से पूछा कि मलाइका अरोड़ा कैसी हैं? इस सवाल पर हंसते हुए अर्जुन कपूर ने कहा, मैं अभी सिंगल हूं, रिलैक्स करो. इसके बाद अर्जुन कपूर ने मंच से सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि फिल्म सिंघम अगेन आप सभी के लिए बनी है, इसलिए इस बार दिवाली हमारे साथ मनाएं.
अपने रिश्ते को लेकर अर्जुन कपूर और मलाइका ने कही थी ये बात
वहीं कुछ महीने पहले, उनके अलग होने की खबर सामने आई थी, लेकिन दोनों ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से परहेज किया. जब सितंबर में मलाइका के पिता की आत्महत्या से मृत्यु हो गई, तो अर्जुन कपूर उन्हें समर्थन देने और सभी रस्मों के दौरान उनके साथ खड़े दिखाई दिए. लेकिन अभिनेता के बयान ने अब आखिरकार उनके अलग होने की खबर की पुष्टि कर दी है..
मलाइका और अर्जुन डेटिंग ने 2018 से शुरु की थी डेटिंग
बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी, जब अभिनेत्री ने 2017 में अरबाज खान से तलाक ले लिया था. उन्होंने 2019 में अपने रिश्ते को इंस्टा पर आधिकारिक कर दिया था, जब मलाइका ने अर्जुन के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा नहीं बताया, लेकिन वे अपनी छुट्टियों की रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते रहे और साथ ही एक-दूसरे को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते रहे. पिछले महीने मलाइका के पिता अनिल मेहता के निधन के बाद, अर्जुन उनसे मिलने गए थे.
विलेन की भूमिका में नजर आएंगे अर्जुन कपूर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर सिंघम अगेन में एक खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर जैसे कलाकार भी हैं. सिंघम 2011 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें काजल अग्रवाल और प्रकाश राज मुख्य भूमिकाओं में थे, इसके बाद 2014 में सिंघम रिटर्न्स रिलीज हुई. दोनों ही प्रोजेक्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे. ती फिल्म सिंघम अगेन दीवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
Read More:
सिंघम अगेन के सेट पर चोट लगने के बाद आंख की सर्जरी को अजय ने किया याद
जब Kajol की मां को मिली थी एक्ट्रेस के प्लेन क्रैश की खबर
पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर 'Mirzapur The Film' का टीजर आउट