Advertisment

Dharmendra के घर शोक संवेदनाएँ देने पहुंचे Jeetendra, Ranbir–Alia सहित कई सितारे

मंगलवार, 25 नवंबर की देर रात जुहू स्थित धर्मेंद्र के घर के बाहर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की बड़ी भीड़ जुटी। सभी दिग्गज अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने और उनकी याद में भावुक माहौल साझा करने पहुंचे।

New Update
dharam,alia,ranveer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिग्‍गज एक्‍टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन के बाद जहां देओल परिवार सहित पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, वहीं बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में भी मातम पसरा हुआ है। बीते दिन मंगलवार, 25 नवंबर की देर रात तक जुहू स्थित धर्मेंद्र के आवास के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली। शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए फिल्म जगत के कई बड़े सितारे घर पहुंचे। शत्रुघ्न सिन्हा, जितेन्द्र, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी, कृति सेनन, अमीषा पटेल, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, अजय देवगन, करिश्मा कपूर, फराह खान और वरुण धवन सहित कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटी देर रात तक धर्मेंद्र के परिवार से मिलने आए। इस दौरान धर्मेंद्र के प्रति सभी के दिलों में गहरा सम्मान और प्यार साफ नजर आ रहा था।

Advertisment

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)

शत्रुघ्न सिन्हा देर रात अपने जिगरी दोस्त धर्मेंद्र के जुहू स्थित घर पहुंचे और देओल परिवार को सांत्वना दी। शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में जैसे- नसीब’, ‘लोहा’, ‘जीने नहीं दूंगा’, ‘जलजला’, ‘ब्लैकमेल’, और  ‘आग ही आग’ में काम किया है. अपने प्रिय मित्र को खोकर शत्रुघ्न सिन्हा बेहद दुखी हैं और उनका कहना है कि ही-मैन जैसा कोई न था और न कभी होगा।

जितेंद्र (Jeetendra)

धर्मेंद्र के निधन की खबर ने जितेंद्र को झकझोर दिया। वे उनके घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। फिल्मों में सहकलाकार होने के साथ-साथ दोनों की दोस्ती भाईचारे जैसी थी। ‘धरम वीर’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘इंसाफ की पुकार’ सहित कई फिल्मों में साथ काम करते हुए उनका रिश्ता और गहरा हुआ था। अपने ‘भाई समान’ दोस्त को खोकर जितेंद्र बेहद भावुक हो गए।

ऋतिक रोशन और राकेश रोशन (Hrithik Roshan & Rakesh Roshan)

ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन और मां पिंकी रोशन के साथ धर्मेंद्र के घर पहुंचे। राकेश रोशन और धर्मेंद्र न सिर्फ को-स्टार, बल्कि अच्छे दोस्त भी थे और ‘तीसरी आंख’ तथा ‘नसीब’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आए थे।

अजय देवगन (Ajay Devgn)

इस दौरान बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी देओल परिवार से मिलने पहुंचे हैं। वह मंगलवार को दिवंगत धर्मेंद्र के जुहू स्‍थ‍ित आवास पर पहुंचे। इससे पहले सोमवार देर शाम काजोल भी दुख में डूबे परिवार का सहारा बनने पहुंची थीं।

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)

रानी मुखर्जी भी मंगलवार को धर्मेंद्र के घर पहुंचीं और देओल परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। दिवंगत अभिनेता के प्रति उनका सम्मान और भावनाएँ उनके व्यवहार में साफ झलक रही थीं।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor- Alia Bhatt)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी धर्मेंद्र के घर पहुंचे और देओल परिवार से मिलकर अपना दुख साझा किया। दोनों ने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी।

कृति सेनन (Kriti Sanon)

कृति सेनन भी धर्मेंद्र के घर पहुंचकर देओल परिवार से मिलीं और इस कठिन समय में अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं।

करिश्मा कपूर और सैफ अली खान (Karisma Kapoor and Saif Ali Khan)

करिश्मा कपूर और सैफ अली खान भी मंगलवार को धर्मेंद्र के जुहू स्थित घर पहुंचे। दोनों ने देओल परिवार से मुलाकात कर इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं।

रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी (Rakul Preet- Jackky Bhagnani)

रकुल प्रीत सिंह भी पति और एक्टर जैकी भगनानी के साथ देओल परिवार से मिलने उनके घर पहुंचीं। उनके चेहरे पर दुख और मायूसी की लकीरें साफ झलक रही थीं।

Smart Killer Movie: "स्मार्ट किलर" का ट्रेलर इम्पा हाउस में रिलीज किया गया। फिल्म नए साल में मकर संक्रांति पर होगी रिलीज

अमीषा पटेल (Ameesha Patel)

अमीषा पटेल का देओल परिवार से एक खास रिश्ता रहा है। उन्होंने सनी देओल के साथ सुपरहिट फिल्म ‘ग़दर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) की थी, जिसके बाद से धर्मेंद्र उन्हें बेहद स्नेह देते थे। अमीषा ने एक बार बताया था कि धर्मेंद्र हमेशा उन्हें परिवार का हिस्सा मानते थे और प्यार से ‘मेरी सकीना’ कहकर पुकारते थे।

अभय देओल (Abhay Deol)

धर्मेंद्र के भतीजे और एक्टर अभय देओल मंगलवार को  परिवार से मिलने पहुंचे। हाल के दिनों में जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे, तब भी अभय को कई बार अस्पताल और घर के बीच आते-जाते देखा गया था।

फराह खान (Farah Khan)

कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर फराह खान भी देओल परिवार से मिलने जुहू स्थित धर्मेंद्र के घर पहुंचीं। उन्हें घर के बाहर भावुक माहौल में देखा गया।

वरुण धवन (Varun Dhawan) और निर्वाण खान (Nirvaan Khan)

इस मौके पर एक्टर वरुण धवन और सलमान खान के भतीजे निर्वाण खान भी देओल परिवार से मिलने और उन्हें हौसला देने पहुंचे।

https://www.instagram.com/reel/DReyYf0CLK1/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

Dr Sarojini Naidu Award 2025: शीना चौहान को 'वर्किंग वुमन 2025' अवॉर्ड, IFFI Goa में ‘संत तुकाराम’ की सराहना

अनन्या पांडे (Ananya Panday) और भावना पांडे (Bhavana Panday)

मंगलवार को देओल परिवार से मिलने कई सेलेब्रिटीज नजर आए. इस दौरान अनन्या पांडे को अपनी मां भावना पांडे के साथ धर्मेंद्र के घर में जाते हुए देखा गया. 

इन सितारों के अलावा देओल परिवार से मिलने फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध डायरेक्टर जोड़ी अब्बास–मुस्तान (Abbas–Mustan), सेलेब्रिटी हेयरड्रेसर आलिम हकीम (Aalim Hakim), अहान पांडे (Ahaan Panday), रवि किशन, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और कुणाल खेमू सहित कई अन्य लोगों को देखा गया. 

आपको बता दें कि सोमवार, 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में धरम जी ने अंतिम सांस ली—कुछ ही दिनों में वे 90 वर्ष के होने वाले थे. 

FAQ

Q1. धर्मेंद्र के आवास के बाहर भीड़ क्यों जुटी?

A1. मंगलवार, 25 नवंबर की देर रात बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने उनके जुहू स्थित आवास के बाहर पहुंचे।

Q2. भीड़ में कौन-कौन शामिल थे?

A2. भीड़ में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और कई करीबी लोग शामिल थे।

Q3. भीड़ कब तक रही?

A3. देर रात तक बड़ी संख्या में लोग धर्मेंद्र को अंतिम सम्मान देने के लिए मौजूद रहे।

Q4. यह घटना कहाँ हुई?

A4. यह भीड़ मुंबई के जुहू इलाके में स्थित धर्मेंद्र के आवास के बाहर देखी गई।

Q5. इस मौके पर माहौल कैसा था?

A5. माहौल बेहद भावुक था, जहाँ कई लोग दिग्गज अभिनेता को याद करते हुए शोक व्यक्त कर रहे

 about Dharmendra | Actor Dharmendra memories with PM Modi friendship over paratha | Ananya Pandey & More Celebs At Dharmendra Ji House | Angry Sunny Deol snaps at paparazzi outside his home amid father Dharmendra's health scare | anupam kher dharmendra shooting seen | bollywood actor dharmendra | Bollywood industry not present in content

Advertisment
Latest Stories