Advertisment

Dharmendra Death: धर्मेंद्र के निधन के कई घंटों बाद भी देओल परिवार का मौन बरकरार, स्टेटमेंट का हो रहा हैं इंतजार

ताजा खबर: Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन पर उनके परिवार की ओर से ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, जिससे फैंस आधिकारिक बयान का इंतजार करते दिख रहे हैं.

New Update
Dharmendra Death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dharmendra Death:बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra Death) ने सोमवार दोपहर 89 साल की उम्र में अपने घर पर अंतिम सांस ली. विले पार्ले श्मशान घाट पर हुए उनके अंतिम संस्कार में सलमान खान, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे कई बड़े कलाकार मौजूद रहे. लेकिन हैरानी की बात यह है कि धर्मेंद्र के निधन पर उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, जिससे फैंस आधिकारिक बयान का इंतजार करते दिख रहे हैं.

Advertisment

धर्मेंद्र के परिवार की ओर से जारी नहीं किया गया बयान

dharmendra

धर्मेंद्र के निधन को कई घंटे बीत चुके हैं और उनका अंतिम संस्कार भी संपन्न हो चुका है, लेकिन अब तक देओल परिवार की ओर से इस दुखद घटना पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. दिलचस्प बात यह है कि जब पहले उनकी मौत की अफवाहें फैली थीं, तो ईशा देओल से लेकर हेमा मालिनी तक सभी ने तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इन खबरों को गलत बताया था. सनी देओल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे घर के बाहर जुटी मीडिया पर नाराज़गी जताते दिखे थे. लेकिन इस बार, वास्तविक निधन के बाद भी परिवार की चुप्पी बनी हुई है, जिससे सभी उनके आधिकारिक बयान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Dharmendra life journey: धर्मेंद्र  ही-मैन की जिंदादिली, संघर्ष और सितारों-सी चमक से भरी यात्रा

कई दिनों से बिमार चल रहे थे एक्टर

Dharmendra

बता दें कि धर्मेंद्र कुछ समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे.10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. धर्मेंद्र को 12 नवंबर 2025  को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी. 13 नवंबर को अपने घर से निकलते समय सनी देओल ने मीडिया से अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. हाथ जोड़कर सनी ने फोटोग्राफर्स और पैपराज़ी से पूछा, "आपके घर पर भी माता-पिता और बच्चे हैं. क्या आपको शर्म नहीं आती?" इस दौरान सनी देओल ने कुछ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया.

Dharmendra Death: करण जौहर, करीना कपूर समेत कई स्टार्स ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि

धर्मेंद्र का करियर (Dharmendra Carrer)

dharmendra

phool pather

धर्मेंद्र ने 1960 में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें ब्रेकथ्रू 1966 की फिल्म 'फूल और पत्थर' से मिला, जिसमें उन्होंने मीना कुमारी के साथ एक्टिंग की थी. यह फिल्म बहुत बड़ी सक्सेस थी, और इसने धर्मेंद्र को स्टारडम तक पहुंचा दिया. इतने सालों में,(Dharmendra Films) धर्मेंद्र की फिल्मोग्राफी में शोले, राजा जानी, सीता और गीता, कहानी किस्मत की, यादों की बारात, चरस, आज़ाद और दिल्लगी जैसी आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हुईं, जिसमें एक एक्टर के तौर पर उनकी रेंज और वर्सेटिलिटी दिखाई गई. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस है. फिल्म इस दिसंबर में रिलीज होने वाली है. इस बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत भी लीड रोल में हैं, और इसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. यह इस साल दिसंबर में रिलीज होगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. धर्मेंद्र कौन थे? (Who was Dharmendra?)

धर्मेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता थे, जिन्हें ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से जाना जाता था.

2. धर्मेंद्र का निधन कब हुआ? (When did Dharmendra pass away?)

धर्मेंद्र का निधन सोमवार दोपहर उनके घर पर हुआ.

3. धर्मेंद्र की उम्र कितनी थी? (How old was Dharmendra at the time of his death?)

उनकी उम्र 89 वर्ष थी.

4. उनका अंतिम संस्कार कहाँ हुआ? (Where was his last rites performed?)

विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

5. अंतिम संस्कार में कौन-कौन मौजूद थे? (Which celebrities attended the funeral?)

सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, संजय दत्त सहित कई सेलेब्रिटी पहुँचे.

Tags : Dharmendra Deol | dharmendra family 

Bigg Boss 19: Malti Chahar ने Tanya Mittal को मारा जोरदार थप्पड़, इंटरनेट पर मचा बवाल

Advertisment
Latest Stories