/mayapuri/media/media_files/2026/01/15/kaifi-azmi-birthday-celebration-2026-01-15-17-53-59.jpg)
मशहूर शायर और हिंदी फिल्मों के दिग्गज गीतकार कैफी आज़मी (Kaifi Azmi) की 107वीं जयंती बुधवार, 14 जनवरी को मनाई गई. इस अवसर पर उनके पैतृक गांव मेजवां स्थित फतेह मंज़िल में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. इसके बाद मुशायरों में पढ़ी गई उनकी मशहूर नज़्मों की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाई गई. इस कार्यक्रम में फिल्म जगत से जुड़े कई जाने-माने सितारे भी शामिल हुए.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/15/kaifi_azmi-2026-01-15-16-56-54.jpg)
/bollyy/media/media_files/uploads/2023/01/KAIFI-AZMI-EK-SHAAYAR-JO-KHUDA-MEI-KAM-2-1024x576.jpg)
शबाना आजमी ने की मेजबानी
इस कार्यक्रम की मेजबानी कैफी आजमी (Kaifi Azmi) की बेटी और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) कर रही थीं. वहीं उनका साथ मशहूर गीतकार और उनके पति जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने दिया.
रेखा ने शबाना को लगाया गले
इस कार्यक्रम में दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) भी पहुंचीं. उन्होंने शबाना आजमी (Shabana Azmi) से गर्मजोशी से मुलाकात की और उन्हें गले लगाया. इस दौरान रेखा सुनहरे रंग की साड़ी में नजर आईं, जिसमें उनका लुक हमेशा की तरह बेहद शानदार था.
तन्वी आजमी भी रहीं मौजूद
इस इवेंट में शबाना आजमी की बहन और कैफी आजमी की बेटी तन्वी आजमी (Tanvi Azmi) अपने पति के साथ पहुंचीं.
विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर
कार्यक्रम में अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) अपने पति और फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) के साथ नजर आईं. इस मौके पर विद्या साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि सिद्धार्थ देसी लुक में दिखे.
बेटी के साथ पहुंचीं दीया मिर्जा
कैफी आजमी की बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में दीया मिर्जा (Dia Mirza) अपनी बेटी के साथ शामिल हुईं. इस दौरान विद्या बालन (Vidya Balan) ने उनकी बेटी को प्यार से दुलारा.
अली फजल और ऋचा चड्ढा ने दिए पोज
इस खास कार्यक्रम में अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) भी नजर आए. दोनों ने पैपराजी के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिए.
उर्मिला मातोंडकर का एथनिक अंदाज़
‘रंगीला’ फेम एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) भी इस कार्यक्रम में एथनिक लुक में पहुंचीं. इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ये सितारे भी हुए शामिल
इन सितारों के अलावा कार्यक्रम में एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta), नंदिता दास (Nandita Das), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra), दिव्या दत्ता (Divya Dutta), कंवलजीत सिंह (Kanwaljit Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां व एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) भी मौजूद रहीं.
/mayapuri/media/post_attachments/photo/imgsize-23456,msid-126539625/mixcollage-15-jan-2026-11-33-am-4467-734643.jpg)
कैफी आजमी के बारे में
कैफी आजमी मशहूर शायर और बॉलीवुड के बेहतरीन गीतकार थे. साल 2002 में 83 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालांकि उनके गाने आज भी बहुत मशहूर हैं. उनके चाहने वाले इन गानों का आनंद लेते हैं. कैफ़ी आज़मी को अपने काम के लिए कई पुरस्कार मिले जिसमें फिल्मफेयर अवार्ड्स, पद्मश्री अवार्ड आदि नाम शुमार हैं. कैफ़ी आज़मी अनुभवी अभिनेत्री शबाना आज़मी के पिता हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/14012020/14_01_2020-kaifi_azmi_19934725-481128.jpg)
कैफी आजमी के बेहतरीन गाने
मिलो न तुम तो हम घबराए- हीर रांझा फिल्म के गाने को फैंस ने पसंद किया. फिल्म 1970 में रिलीज हुई थी. फिल्म के गाने मिलो न तुम तो हम घबराए गाने को कैफी आजमी ने ही लिखा है.
ये दुनिया ये महफिल- फिल्म हकीकत के गाने 'ये दुनिया ये महफिल' को भी कैफी आजमी ने लिखा. इस गाने को फैंस ने बहुत पसंद करते हैं.
जरा सी आहट होती है दिल पूछता है- फिल्म हकीकत जो कि साल 1964 में आई. फिल्म 'जरा सी आहट होती है दिल पूछता है' गाने को भी कैफी आजमी ने लिखा.
वक्त ने किया क्या हसीं सितम- साल 1959 में आए फिल्म वक्त ने किया क्या हंसी सितम गाने को कैफी आजमी ने लिखा. वक्त ने किया क्या हसीं सितम गाने को भी फैंस ने पसंद किया है.
ये दुनिया ये महफिल- फिल्म हकीकत के गाने 'ये दुनिया ये महफिल' को भी कैफी आजमी ने लिखा. इस गाने को फैंस ने बहुत पसंद करते हैं.
तुम जो मिल गए हो, तो यो लगता है- साल 1973 में आई फिल्म 'हंसते जख्म' के गाने को फैंस ने आज पसंद किया. इस गाने को कैफी आजमी ने लिखा.
107th Birth Anniversary | Legendary Poet | Mejaawan Village | Fateh Manzil | Urdu Shayari not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)