/mayapuri/media/media_files/2025/08/22/bollywood-stars-at-rohit-gandhi-rahul-khanna-store-launch-2025-08-22-17-38-00.jpeg)
Bollywood Stars At Rohit Gandhi + Rahul Khanna Store Launch: बुधवार, 20 अगस्त को अपने विशिष्ट गैलेक्टिक डिज़ाइनों के लिए जाने जाने वाले लोकप्रिय फैशन डिज़ाइनर रोहित गांधी (Rohit Gandhi) और राहुल खन्ना (Rahul Khanna) ने मुम्बई में अपने नए स्टोर को लॉन्च किया. इस दौरान मनोरंजन जगत की कई फेमस हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें काजोल (Kajol), रवीना टंडन (Raveena Tandon), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), ज़हीर इक़बाल (Zaheer Iqbal) और विजय वर्मा (Vijay Varma) के नाम शामिल हैं.
काजोल (Kajol)
रोहित गांधी और राहुल खन्ना के स्टोर लॉन्च में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ब्लू डिज़ाइनर ड्रेस में नज़र आई. उनका यह लुक एकदम यूनिक था और उनपर काफी सूट कर तरह था.
रवीना टंडन (Raveena Tandon)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन रोहित गांधी और राहुल खन्ना के स्टोर लॉन्च में ब्लैक डिज़ाइनर आउटफिट में दिखाई दी. इस लुक में वो बला की खूबसूरत दिख रही थी.
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और ज़हीर इक़बाल (Zaheer Iqbal)
रोहित गांधी और राहुल खन्ना के स्टोर लॉन्च में बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल एकसाथ नज़र आए. इस दौरान दोनों ने सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक लिया हुआ था.
सोफी चौधरी (Sophie Choudry)
सिंगर एंड एक्ट्रेस सोफी चौधरी को भी रोहित गांधी और राहुल खन्ना के स्टोर लॉन्च में देखा गया. इस मौके पर उन्होंने एक बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी की, जिसमें वे बेहद फिट नज़र आई.
विजय वर्मा (Vijay Varma)
बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा इस स्टोर लॉन्च इवेंट में ऑल ब्लैक लुक में नज़र आए.
अहान शेट्टी (Ahan Shetty)
रोहित गांधी और राहुल खन्ना के स्टोर लॉन्च में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे और एक्टर अहान शेट्टी भी शामिल हुए.
इन सेलेब्स के अलावा 20 अगस्त को मुम्बई में हुए रोहित गांधी और राहुल खन्ना के स्टोर लॉन्च में कृतिका कामरा (Kritika Kamra), सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar), विशाल जेठवा (Vishal Jethwa), ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha), मोज़ेज़ सिंह (Mozez Singh), सिंगर शान के बेटे माही (Maahi) और रुही दोसानी (Ruhee Dosani) सहित कई अन्य जाने- माने शामिल हुए.
FAQ About Rohit Gandhi + Rahul Khanna
कौन हैं रोहित गांधी+राहुल खन्ना? (Who is Rohit Gandhi + Rahul Khanna?)
भारतीय फैशन उद्योग के अग्रणी डिजाइनरों रोहित गांधी और राहुल खन्ना ने 1997 में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए अपना लेबल लॉन्च किया, जिसके तुरंत बाद उनके संग्रह को दुनिया भर के संपादकों, मशहूर हस्तियों और फैशन प्रेमियों द्वारा पसंद किया गया और अपनाया गया.
रोहित गांधी + राहुल खन्ना स्टोर क्या है? (What are the Rohit Gandhi + Rahul Khanna Stores?)
रोहित गांधी और राहुल खन्ना के स्टोर्स में डिफेंस कॉलोनी फ्लैगशिप स्टोर भी शामिल है.
रोहित गांधी + राहुल खन्ना के कितने स्टोर हैं? (How many Rohit Gandhi + Rahul Khanna Stores?)
रोहित गांधी + राहुल खन्ना के नई दिल्ली, भारत में चार स्वतंत्र ब्रांड स्टोर हैं: एक महरौली के किला में, एक डिफेंस कॉलोनी में और एक छतरपुर में.
हाल ही में रोहित गांधी + राहुल खन्ना स्टोर कहाँ खुला है? (Where is the Rohit Gandhi + Rahul Khanna store opened recently?)
रोहित गांधी और राहुल खन्ना ने मुंबई में मेन्सवियर का फ्लैगशिप स्टोर खोला. मुंबई में मेन्सवियर के लिए एक नया मील का पत्थर स्थापित हुआ है, यह उपलब्धि कॉउचर जोड़ी रोहित गांधी और राहुल खन्ना ने हासिल की है.
रोहित गांधी + राहुल खन्ना की वार्षिक आय कितनी है? (What is the annual revenue of Rohit Gandhi + Rahul Khanna?)
रोहित गांधी + राहुल खन्ना की वार्षिक आय 2025 में 24.5 मिलियन डॉलर थी.
Read More
Tags : Rohit Gandhi + Rahul Khanna Store Launch | STAR STUDDED LAUNCHING OF ROHIT GANDHI + RAHUL KHANNA NEW FLAGSHIP STORE | store launch | Luxury Store Launch | about Rahul Khanna