Advertisment

'Kantara Chapter 1' फिल्म नहीं, परंपराओं की कहानी है- Rishab Shetty

ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म, परंपराओं और अपनी भाषा प्रेम के बारे में बात की। उन्होंने खुद हिंदी वर्ज़न में अपनी आवाज़ देने का अनुभव साझा किया

New Update
‘Kantara Chapter 1’
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) और एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth) की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. हाल ही में ऋषभ शेट्टी ने फिल्म से जुड़ी एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने न सिर्फ अपनी फिल्म के बारे में बात की, बल्कि पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए. आइये जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा....

Advertisment

भाषा पर ऋषभ ने कहा 

‘कांतारा चैप्टर 1’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऋषभ शेट्टी ने फिल्म, भाषा और अपनी जर्नी को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनके गाँव और परंपराओं की कहानी है, जिसे वह सिनेमा के जरिए दुनिया तक पहुँचा रहे हैं.  ऋषभ ने कहा, “मैं हमेशा सोचता कन्नड़ में हूँ. लेकिन लगातार इंटरव्यू देने की वजह से हिंदी बोलने की आदत हो रही है. हर भाषा सीखने में मज़ा आता है, और जब हम किसी जगह की भाषा में बात करते हैं तो लोगों को सम्मान मिलता है इसलिए मैं कोशिश करता हूँ. कभी-कभी यह उल्टा भी पड़ता है कि यहाँ यह भाषा क्यों बोली, वहाँ दूसरी क्यों?  लेकिन मैं अपने कन्नड़ होने पर गर्व महसूस करता हूँ. और अपनी भाषा से बहुत प्यार करता हूँ. इसके अलावा मैं भारत की बाकी भाषाओं का भी उतना ही सम्मान करता हूँ.” (Rishabh Shetty Kantara Chapter 1 press conference)

Kantara Chapter 1

आपने कहा कि इस बार आपने खुद ही हिंदी वर्ज़न में अपनी आवाज़ दी है. इसमें आपको कितनी  मदद मिली? इस सवाल के जवाब में ऋषभ ने कहा, “पिछली बार मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है. मैं सिर्फ दो दिन के लिए गया था, तब फिल्म कर्नाटक में रिलीज़ हो रही थी. इतने कम वक्त में दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करना मुश्किल था. इस बार मैंने मेहनत की और अपनी आवाज़ दी, ताकि कहानी का मूल भाव ‘लॉस्ट इन ट्रांसलेशन’ न हो. यह अनुभव मेरे लिए भी सीखने जैसा रहा. (Kantara movie story and traditions)

Kantara Chapter 1

‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी के रिसर्च में इतिहासकारों और प्रोफेसरों के साथ काम करने पर उन्होंने कहा, “इसकी कहानी प्रीक्वल है, इसलिए हमें पुराने समय का संदर्भ लेना पड़ा. हमने उस दौर की पेंटिंग्स, नाटकों और ऐतिहासिक उपन्यासों से बहुत रिसर्च की. राजाओं, रियासतों और आदिवासी समुदायों पर ज्यादा ध्यान दिया. इससे हमें परतों में कहानी और स्क्रीनप्ले बनाने में मदद मिली.

वही उन्होंने ‘कांतारा’ के मूल के बारे में बताते हुए कहा, “शुरुआत में कहानी उतनी बड़ी नहीं थी. लेकिन जैसे-जैसे कहानी बढ़ी, इसमें खेती-किसानी, जनजातीय जीवन और उनकी मान्यताओं को शामिल किया गया. कर्नाटक के कोस्टल हिस्से में जो देवता और विश्वास प्रणाली है, वह लोगों से गहराई से जुड़ी हुई है. यह जानबूझकर नहीं, बल्कि कहानी के बहाव में आया.” (Rishabh Shetty Kannada cinema journey)

Kantara Chapter 1

फिल्म की चुनौती के बारे में बात करते हुए ऋषभ ने कहा, “मेरे लिए यह एक फ्लो जैसा है. मुझे लगता है कि दोनों काम एक साथ करना आसान है, क्योंकि अगर कोई और डायरेक्टर होता तो उसकी सोच को पूरी तरह अपनाना मुश्किल होता. लेकिन जब मैं खुद डायरेक्ट करता हूँ, तो किरदार और नजरिया दोनों मेल खाते हैं. इसमें मेरी टीम का बहुत बड़ा योगदान है, खासतौर से मेरे डीओपी का, जिनकी विज़ुअल और लाइटिंग सेंस बेहतरीन है. मैं हमेशा कहता हूँ कि वह भविष्य में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े डीओपी में से एक होंगे. (Kantara film cultural and village story)

Kantara Chapter 1

इतने लंबे समय तक इस फिल्म पर काम करने के दौरान आपका अनुभव कैसा रहा? पत्रकार के इस सवाल पर ऋषभ ने कहा, “ मेरे लिए हर दिन नया था. ‘कांतारा’ मेरे लिए उतनी ही ख़ास है जैसे मेरी पहली फिल्म हो. हर कलाकार और हर तकनीशियन मेरे लिए एक शिक्षक रहे. कठिन मौसम और मुश्किल दिनों के बावजूद यह अनुभव मेरे लिए आशीर्वाद जैसा है.” (Kantara Chapter 1 actor experience)

Kantara Chapter 1

वही इस फिल्म के आगे के पार्ट बनेंगे या कहानी यही खत्म हो जाएगी, इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “जब भी कोई कहानी पूरी होती है, तो वह नए दरवाज़े खोलती है. फिर सवाल उठता है कि आगे बढ़ना है या पीछे जाना है. ‘कांतारा चैप्टर 1’  इसी यात्रा का हिस्सा है. आगे क्या होगा, यह समय और कहानी तय करेगी. (Bollywood and regional cinema language learning)

आपको बता दें कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसकी टक्कर वरुण धवन (Varun Dhawan) और जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari)  से होगी. 

FAQ

Q1: ‘कांतारा चैप्टर 1’ किसके निर्देशन में बनी है?

A1: यह फिल्म ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी है।

Q2: फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी किस बारे में है?

A2: फिल्म अपने गाँव, परंपराओं और आधुनिक जीवन के बीच यथार्थपूर्ण संघर्ष की कहानी प्रस्तुत करती है।

Q3: ऋषभ शेट्टी ने फिल्म की हिंदी वर्ज़न में अपनी आवाज़ क्यों दी?

A3: ताकि कहानी का मूल भाव “लॉस्ट इन ट्रांसलेशन” न हो और दर्शक सही अनुभव पा सकें।

Q4: ऋषभ शेट्टी ने भाषा को लेकर क्या अनुभव साझा किया?

A4: उन्होंने कन्नड़ होने पर गर्व और अपनी मातृभाषा के साथ-साथ भारत की अन्य भाषाओं के प्रति सम्मान की भावना साझा की।

Q5: प्रेस कांफ्रेंस में ऋषभ शेट्टी ने क्या बातें साझा कीं?

A5: उन्होंने फिल्म की कहानी, परंपराओं, अपनी जर्नी और हिंदी डबिंग अनुभव के बारे में खुलकर बातचीत की।

Read More

Parineeti Chopra: परिणीती चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के रोमांस को बताया ‘एग्रेसिव केयर’

Ananya Panday BoF 500 2025: ग्लोबल लेवल पर चमकी अनन्या पांडे,बिज़नेस ऑफ फैशन 500 लिस्ट 2025 में शामिल?

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान की फटकार और एल्विश यादव की एंट्री ने बनाया एपिसोड खास

Shweta Tiwari Birthday: टीवी क्वीन श्वेता तिवारी, पहचान, पुरस्कार और निजी जीवनkantara

Film Kantara Chapter 1 | Kantara Chapter 1 Movie Review | Kantara Chapter 1 Movie Hindi Presss Meet | Kantara Chapter 1 Public Review | Kantara Chapter 1 Review | Kantara Chapter 1 Public Review | Rishab Shetty | Kantara Chapter 1 Review | Kantara Chapter 1 Public Review | 1ST DAY 1ST SHOW PUBLIC REVIEW OF KANTARA CHAPTER 1 | Kantara | Kantara Chapter 1 Movie Updates | Rishab Shetty trains hard for 'Kantara: Chapter 1' | Kantara Chapter-1 First Look | Kantara: Chapter 1 Actor & Director Rishab Shetty HINDI Interview at Mumbai Kantara Press Meet | Gulshan Devaiah joins Kantara: Chapter 1 Kantara 2 Teaser | Kantara 2 की Shooting के दौरान बड़ा हादसा | Kantara 2 Update | Kantara A Legend Chapter-1 teaser not present in content

#Kantara Chapter 1 #Film Kantara Chapter 1 #Kantara Chapter 1 Movie Review #Kantara Chapter 1 Movie Hindi Presss Meet #Kantara Chapter 1 Public Review #Kantara Chapter 1 Review #Kantara Chapter 1 Movie Updates #Rishab Shetty trains hard for 'Kantara: Chapter 1' #Kantara Chapter-1 First Look #Gulshan Devaiah joins Kantara: Chapter 1 #Kantara #Kantara 2 Teaser #Kantara 2 की Shooting के दौरान बड़ा हादसा #Kantara 2 Update #Kantara A Legend Chapter-1 teaser
Advertisment
Latest Stories