/mayapuri/media/media_files/2025/12/17/nbn-2025-12-17-12-30-09.jpg)
कंवर ढिल्लों के लिए फैंस सिर्फ सपोर्टर्स नहीं हैं, बल्कि उनके सफर की सबसे बड़ी ताकत हैं। अपने फैंस से जुड़े खास पलों के बारे में बात करते हुए कंवर बताते हैं कि उन्हें मिलने वाला प्यार उनके लिए किसी भी सोशल मीडिया नंबर से कहीं ज्यादा मायने रखता है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/kanwar-dhillon-fans-2025-12-16-16-59-17.jpeg)
वह कहते हैं, “हर साल मेरे जन्मदिन पर मेरे फैंस टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर मेरे लिए बर्थडे विश और ऐड्स लगवाते हैं। वे खुद स्लॉट बुक करते हैं और पैसे खर्च करते हैं। यह सुनने में ही नहीं, बल्कि देखने में भी बहुत बड़ा लगता है। पिछले दो सालों से यह मेरे लिए सबसे दिल छू लेने वाली बात रही है।” (Kanwar Dhillon fans strongest support)
कंवर के लिए यह सब दिखावे की बात नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ा हुआ है। “इतनी मेहनत करके कोई आपके लिए कुछ करे, यह बहुत खूबसूरत एहसास है। मैं अपने फैंस से दिल से प्यार करता हूं। वे मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। प्रोफेशनली और पर्सनली, मैं लोगों से जुड़ा रहने वाला इंसान हूं और आज मैं जो भी हूं, उसमें मेरे फैंस का बहुत बड़ा योगदान है।”
![]()
वह बताते हैं कि कई फैंस उनके साथ शुरुआत से जुड़े हुए हैं। “मैं अपने बहुत से फैंस को उनके नाम और इंस्टाग्राम हैंडल से जानता हूं, क्योंकि वे मेरे पहले शो से मेरे साथ हैं।” (Kanwar Dhillon fan love beyond social media)
Also Read: &TV का ‘Gharwali Pedwali’ अपनी तरह की पहली बारात के साथ मुंबई पर छा गया!
ऑनलाइन तारीफ से ज्यादा उन्हें आमने-सामने मिलने वाले पल खास लगते हैं। कंवर कहते हैं, “मेरे लिए सबसे यादगार और खास पल फैन मीट्स रहे हैं। जब लोग अलग-अलग शहरों से सिर्फ मुझसे मिलने आते हैं, साथ वक्त बिताते हैं, फोटो क्लिक करते हैं और गिफ्ट लाते हैं, तो वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होती है।”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/kanwar-dhillon-on-udne-ki-asha-beating-anupamaa-on-trp-charts-his-surgery-more-308536.jpg)
वह दो साल पहले हुए एक खास मीटअप को याद करते हैं। “उस मीटअप को मैंने और मेरी टीम ने खुद प्लान किया था। हर फैन से अलग-अलग बात की और सब कुछ बहुत अच्छे से हुआ।” इस साल एक पोर्टल ने भी एक इवेंट रखा, जिसमें बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे। “लोग फ्लाइट से आए, ट्रेन से आए, सड़क रास्ते आए हर जगह से। मैंने सबके साथ अच्छे से वक्त बिताया।” (Kanwar Dhillon birthday celebration by fans)
Also Read: Tanya Mittal Father: घर लौटकर पिता से लिपटकर रोईं तान्या मित्तल
कंवर के लिए ये मुलाकातें सोशल मीडिया से कहीं ज्यादा कीमती हैं। “जब आप किसी से मिलकर यह महसूस करवा पाते हैं कि उनका आना और समय देना वाकई मायने रखता है, तो वही सबसे बड़ी बात होती है। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है और अगर मैं अपने फैंस को इतना भी वापस नहीं दे पाऊं, तो फिर क्या फायदा?” (Kanwar Dhillon fan dedication story)
सेट पर मिलने वाले सरप्राइज़ हों या दूर-दराज़ से इवेंट्स में पहुंचने वाले फैंस, कंवर मानते हैं कि यह रिश्ता दो तरफा है। “ये सारे पल हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। जब सेट पर फैंस मिलते हैं और इतनी प्यारी बातें कहते हैं, तो वह हर बार खास लगता है।” (Kanwar Dhillon celebrity fan culture)
/mayapuri/media/post_attachments/d0be8969-36d.png)
Also Read:Avatar 2: ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की एडवांस बुकिंग शुरू, ओपनिंग ट्रेंड्स ने बढ़ाई चर्चा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)