Advertisment

‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ से Kapil Sharma की धमाकेदार वापसी, फिर छाए कॉमेडी किंग

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नाम आते ही दिमाग में एंटरटेनमेंट, फ़न और ह्यूमर की पूरी दुनिया घूम जाती है. हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूँ 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2)  ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कपिल का स्टारडम...

New Update
KAPIL SHARMA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नाम आते ही दिमाग में एंटरटेनमेंट, फ़न और ह्यूमर की पूरी दुनिया घूम जाती है. हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूँ 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कपिल का स्टारडम आज भी टॉप पर है. लेकिन जितनी चमक आज उनकी लाइफ़ में दिखती है, उतना ही दिलचस्प उनका शुरुआती सफर भी रहा—संघर्ष, जज़्बा और टैलेंट से भरा हुआ.

Advertisment

kapil

अमृतसर से शुरू हुई यात्रा

2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में जन्मे कपिल आज टीवी का सबसे बड़ा चेहरा कहे जाते है, उन्होंने हिंदी दर्शकों को वो हंसी दी, जिसकी कमी हमेशा महसूस होती थी. अंग्रेज़ी कहावत "Laughter is the Best Medicine" को उन्होंने सच साबित किया. ‘द कपिल शर्मा शो’ ने उन्हें एक ऐसा स्टार बना दिया जिसके बिना लोगों की वीकेंड एंटरटेनमेंट की कल्पना भी अधूरी लगती है.

कपिल की पढ़ाई अमृतसर के श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई. यहीं पहली बार उन्होंने स्टेज पकड़ा और सब समझ गए कि यह लड़का आम नहीं है. स्कूल फंक्शन में एक्टिंग से लेकर सिंगिंग तक—कपिल हर स्टेज पर चमकते रहे.

हिंदू कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई यूथ फेस्टिवल्स में हिस्सा लिया और अवॉर्ड्स जीते. फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स के बावजूद उन्होंने अपने टैलेंट को पीछे नहीं होने दिया. इसके बाद जालंधर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से उनका गहरा रिश्ता बना. यहाँ वो थिएटर करते ही नहीं थे, बल्कि बच्चों को ट्रेनिंग देकर थोड़ी कमाई भी करते थे ताकि परिवार को सपोर्ट कर सकें.

कम उम्र में छोटे काम—PCO से कपड़ा मिल तक

Kapil-Sharma

पैसे मांगने में हिचकने वाले कपिल ने टीनएज में ही काम करना शुरू कर दिया. पहले PCO में 500 रुपये पर नौकरी, फिर दसवीं के बाद 900 रुपये महीने वाली कपड़ा मिल की नौकरी. कमाई की रकम कभी घर नहीं ले जाते—कभी म्यूजिक सिस्टम खरीद लेते, कभी मां के लिए उपहार.

22 साल की उम्र में पिता का उठा साया

kapil sharma father death

कपिल के पिता, जो पंजाब पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे, 2004 में कैंसर से चल बसे. यह कपिल के लिए सबसे बड़ा सदमा था. परिवार की जिम्मेदारियां उन पर आ गईं. पुलिस विभाग में नौकरी का ऑफर मिला, लेकिन कपिल ने साफ मना कर दिया. उनके बड़े भाई ने पिता की जगह जॉइन किया.

कपिल शर्मा बचपन से सिंगर बनने का सपना देखते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें थिएटर की राह पर ला खड़ा किया. थिएटर करते-करते उन्हें इतनी पहचान मिल गई कि अमृतसर के एक कॉलेज ने उन्हें सिर्फ इस शर्त पर फ्री एडमिशन दे दिया कि वे कॉलेज को एक्टिंग में स्टेट लेवल पर रिप्रेजेंट करेंगे. यहीं से कपिल के सफर ने रफ्तार पकड़नी शुरू की.

ऐसे बढ़ाया पहला कदम

kapil sharma

ग्रेजुएशन के दौरान छुट्टियों में उन्होंने 1200 रुपए लेकर मुंबई का रुख किया, उम्मीदें बहुत थीं लेकिन सब धराशायी हो गया. काम न मिलने पर वे खाली हाथ अमृतसर लौट आए. लेकिन यही नाकामी उनके लिए पहली सीख साबित हुई. इसके बाद उन्होंने ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में ऑडिशन दिया—पहली बार रिजेक्ट हुए, लेकिन हार नहीं मानी. दिल्ली ऑडिशन में न सिर्फ सिलेक्ट हुए बल्कि तीसरे सीज़न के विनर भी बने. इस जीत ने उन्हें वो पहचान दी जिसके लिए वे वर्षों से संघर्ष कर रहे थे. जीत की 10 लाख रुपए की राशि से उन्होंने अपनी बहन की शादी कराई. इसके बाद वे छोटे मियां, झलक दिखला जा और कॉमेडी सर्कस जैसे कई सफल शोज़ का हिस्सा बने.

K9 प्रोडक्शन और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल'

K9 Productions and 'Comedy Nights with Kapil'

लगातार मिलती पॉपुलैरिटी ने कपिल में प्रोड्यूसर बनने का आत्मविश्वास जगाया और उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘K9’ शुरू किया. इसी बैनर के तहत उनका पहला शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ बना, जिसने उन्हें घर-घर का चहेता बना दिया. हालांकि शो विवादों की वजह से ऑफ एयर हो गया, लेकिन कपिल ने हार नहीं मानी और सोनी टीवी पर नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ शानदार वापसी की.

‘किस किस प्यार करूं’ से किया फिल्मों में डेब्यू

kapil sharma movies

कपिल शर्मा ने अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत अब्बास–मस्तान की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ (2015) से की थी. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया. बॉलीवुड डेब्यू की इस सफलता के साथ ही उनके टीवी शो भी लगातार धमाल मचाते रहे. इसके बाद कपिल 2017 में ‘फिरंगी’ में नज़र आए, जिसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस भी किया. इस फिल्म को बनाने में उन्होंने करीब 33 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए थे, लेकिन रिलीज़ के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इस असफलता ने कपिल को अंदर तक झकझोर दिया. हालात इतने खराब हो गए कि उनके मन में आत्महत्या तक के ख्याल आने लगे. हालाँकि, परिवार के सहारे और प्यार के दम पर कपिल ने खुद को इस मुश्किल दौर से संभाला और दोबारा मज़बूती के साथ खड़े हुए.

विवादों से घिरा सफर

kapil abuse ache din modi

kapil sharma vivek agnihotri controversy

कपिल शर्मा कई बार विवादों में घिर चुके हैं. 2017 में ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटते वक्त नशे में सुनील ग्रोवर से गाली-गलौज और चप्पल फेंकने की घटना सबसे बड़ी सुर्खियों में रही, जिसके बाद सुनील शो छोड़कर वापस नहीं लौटे. एक बार कपिल ने PM मोदी को टैग करते हुए “अच्छे दिन” पर सवाल उठाया, जिससे मामला राजनीतिक विवाद में बदल गया. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी आरोप लगाया था कि कपिल ने द कश्मीर फाइल्स की टीम को शो में बुलाने से इनकार किया, हालांकि कपिल ने अपनी तरफ से सफाई दी. 2020 में शो के एक एपिसोड में चित्रगुप्त पर टिप्पणी करने को लेकर धार्मिक विवाद खड़ा हुआ, जिसके बाद कपिल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी.

गजब के हैं होस्ट

कॉमेडी करने के अलावा कपिल ने '60th फिल्मफेयर अवॉर्ड', '22nd स्टार स्क्रीन अवॉर्ड', 'झलक दिखला जा 6', '61st फिल्मफेयर अवॉर्ड', '62nd फिल्मफेयर अवॉर्ड' शो को होस्ट भी किया है. कपिल ने बॉलीवुड की 3 फिल्मों 'भावनाओं को समझो', 'किस किस को प्यार करुं' और 'फिरंगी' में काम किया है.

कपिल–गिन्नी की लव स्टोरी

kapil_ginni_1_IT_1542711523579

kapil wife

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) की लव स्टोरी 2005 के कॉलेज थिएटर से शुरू हुई. गिन्नी कपिल को पसंद करती थीं, लेकिन कपिल ने आर्थिक अंतर और करियर संघर्ष के कारण दूरी बना ली. बाद में कपिल सफल हुए तो उनकी माँ ने रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गईं, पर शुरुआत में इंकार मिला. ‘लाफ्टर चैलेंज’ जीतने के बाद कपिल ने दोबारा संपर्क किया. उतार–चढ़ाव के बाद 2018 में दोनों ने शादी की और आज दो बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

कपिल के कैफ़े पर हुई फायरिंग

kapilll

हाल ही में कनाडा में कपिल शर्मा के KAP's कैफ़े पर फायरिंग का मामला सामने आया, जहाँ कैफ़े पर कई राउंड गोलियाँ चलाई गईं. जांच में पता चला कि तीनों फायरिंग घटनाओं के पीछे पंजाब के रहने वाले शूटर शैरी और दिलजोत रेहल शामिल हैं. 

फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में जगह बनाई

kapil sharma forbes india list

कपिल ने 2013 में पहली बार फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट में जगह बनाई. इसमें उन्हें 93वां स्थान मिला और 2014 में वह 33वें स्थान आ गए. कपिल को एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर 2013 घोषित किया.

कितनी है नेटवर्थ

kapil sharma lifestyle

kapil sharma lifestyle

मनी मिंट की रिपोर्ट की मानें तो कपिल शर्मा की नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है. कपिल की कमाई का मुख्य जरिया टेलीविजन, फिल्म्स, लाइव शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया पार्टनरशिप, होस्टिंग और उनका प्रोडक्शन हाउस है. मुंबई में कपिल के बंगले की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है. मुंबई के अलावा कई और शहरों में भी कपिल की प्रॉपर्टीज हैं. कपिल की वैन की कीमत भी 5.5 करोड़ रुपए है. बिजनेस की बात करें तो कपिल ने हाल ही में कनाडा में अपना एक कैफे भी खोला है जिसका नाम है Kap's café.

kis kisko pyaar karoon 2 trailer

कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया बटोर रही है. फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी (Anukalp Goswami) ने किया है. इसमें कपिल शर्मा के साथ हीरा वरीना (Heera Varina), त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury), आयशा खान (Ayesha Khan), पारुल गुलाटी (Parul Gulati), सुशांत सिंह (Sushant Singh) और मनजोत सिंह (Manjot Singh) अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं.

The Great Indian Kapil Show

इसके अलावा कपिल का सुपरहिट शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) का चौथा सीजन भी जल्द दर्शकों से रूबरू होने वाला है. यह सीजन 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगा. फिल्म और शो—दोनों मोर्चों पर कपिल की यह दमदार वापसी उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

READ MORE

टिस्का चोपड़ा की ‘Saali Mohabbat', क्यों सौरसेनी मैत्रा का किरदार है फिल्म का गेमचेंजर?

महिलाओं की गलत प्रस्तुति और कमजोर कहानी ने बिगाड़ा फिल्म का खेल

Tags : Kis Kisko Pyaar Karoon 2 | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 first look | Kis kisko Pyaar karoon 2 Movie Public Review | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Official Trailer | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Official Trailer Launch | kis kisko pyaar karoon 2 Public reaction | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 review | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Screening | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer Launch | Many Celebs Attend Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Screening 

Advertisment
Latest Stories