Advertisment

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहीं कपिल शर्मा की कॉमेडी?

रिव्यूज: Kis Kisko Pyaar Karoon 2: अगर आप कपिल शर्मा स्टारर 'किस किसको प्यार करूं 2' को देखने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कैसी है.

New Update
Kis Kisko Pyaar Karoon 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मूवी का नाम: किस किसको प्यार करूं 2
रिलीज डेट:11 दिसंबर, 2025
स्टार कास्ट: कपिल शर्मा, पारुल गुलाटी, त्रिधा चौधरी, हिना वरीना, आयशा खान, मनजोत सिंह, गिन्नी कपिल शर्मा
डायरेक्टर: अनुकल्प गोस्वामी
रनटाइम: 2 घंटे 24 मिनट
रेटिंग: 3.5

Advertisment

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' (Kis Kisko Pyaar Karoon) 2015 में रिलीज हुई थी. वहीं आज, 12 दिसंबर 2025 को  'किस किसको प्यार करूं 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कैसी है. आइए जानते हैं कैसा हैं इस फिल्म ( Kis Kisko Pyaar Karoon 2 movie review) का रिव्यू.

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का ट्रेलर हुआ आउट

कहानी (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Plot)

अगर आपने 2015 में किस किस को प्यार करूं का पहला पार्ट देखा है, तो कहानी की बुनियाद आपको पूरी तरह जानी-पहचानी लगेगी. फिल्म की कहानी भोपाल के मोहन शर्मा (कपिल शर्मा) से शुरू होती है, जो अपनी गर्लफ्रेंड सान्या (हीरा वरीना) से बेहद प्यार करता है, लेकिन अलग-अलग धर्मों के होने की वजह से उनके परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करते. रजिस्टर्ड मैरिज करवाने की कोशिश के दौरान दोनों परिवार टकरा जाते हैं, और सान्या को पाने के लिए मोहन इस्लाम कबूल करके महमूद बन जाता है. इसी बीच सान्या के पिता उसकी शादी कहीं और तय कर देते हैं, लेकिन मोहन के धर्म बदलने का सच जानकर मान जाते हैं. हालांकि, घटनाओं के अप्रत्याशित मोड़ में महमूद की शादी रूही (आयशा खान) से हो जाती है, जबकि मोहन के माता-पिता उसे मीरा (त्रिधा चौधरी) से शादी के लिए दबाव डालते हैं. 

Kis Kisko Pyaar Karoon 2

वहीं अचानक सान्या बताती है कि वह गोवा में ईसाई धर्म अपनाकर मोहन से सामूहिक विवाह करना चाहती है. मोहन का दोस्त हबी (मनजोत सिंह) उसे हर कदम पर साथ देता है और गोवा ट्रिप का इंतजाम करता है. गोवा पहुँचने पर घटनाएं और उलझ जाती हैं. मीरा और रूही भी वहीं पहुंच जाती हैं, और मोहन चर्च में सान्या की जगह जेनी (पारुल गुलाटी) से शादी कर बैठता है. उधर जेनी का भाई, इंस्पेक्टर डी.डी. (सुशांत सिंह), जिसे तीन बार शादी करने वाले शख्स की तलाश है, मोहन को पकड़ने भोपाल से गोवा तक पीछा करता है. कहानी इसी रहस्य पर टिकी है कि मोहन की तीन शादियों का सच कैसे सामने आएगा. आगे क्या होता है? यह आपको फिल्म से ही पता चलेगा.

Rajinikanth: कमल हासन समेत कई सेलेब्स ने रजनीकांत को दी जन्मदिन की बधाई

एक्टिंग 

Kis Kisko Pyaar Karoon 2

कपिल शर्मा ने इस फिल्म में एक बार फिर दिखा दिया कि वह सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि इमोशनल सीन में भी उतने ही मजबूत हैं. उनकी परफॉर्मेंस पहले से कहीं अधिक परिपक्व और कंट्रोल्ड नजर आती है. त्रिधा चौधरी अपनी संतुलित एक्टिंग से प्रभावित करती हैं, जबकि आयशा खान अपनी खूबसूरती और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों का दिल जीतती हैं. पारुल गुलाटी का छोटा लेकिन असरदार रोल उनकी क्षमता को उजागर करता है. असरानी की मौजूदगी पर्दे पर ताजगी और हल्कापन लेकर आती है, जबकि जेमी लीवर अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाती हैं. हिना वरीना ने छोटे लेकिन महत्वपूर्ण किरदार को खूबसूरती से निभाया है. सुशांत सिंह और अखिलेंद्र मिश्रा जैसे कलाकार अपनी दमदार परफॉर्मेंस से कहानी को गहराई देते हैं. वहीं मनजोत सिंह अपनी सहज कॉमेडी और बेहतरीन टाइमिंग के साथ फिल्म में लगातार ऊर्जा बनाए रखते हैं.

Dhurandhar: देवी दुआ ने पापा को बॉलीवुड का धुरंधर बना दिया

डायरेक्शन

Kis Kisko Pyaar Karoon 2

कपिल शर्मा जहां हों, वहां कॉमेडी न हो यह संभव ही नहीं, और इस फिल्म में उनकी टाइमिंग और डायलॉग्स कई बार थिएटर में हंसी के ठहाके गूंजा देते हैं. फिल्म की सबसे बड़ी खूबी इसकी क्लीयन, फैमिली-सेफ कॉमेडी है, जो आजकल की डबल मीनिंग वाली फिल्मों के बीच बेहद फ्रेश महसूस होती है. पूरी फिल्म 90s के उस मजेदार दौर की याद दिलाती है जब गोविंदा की उलझी हुई प्रेम कहानियाँ और गलतफहमियों पर आधारित कॉमेडी दर्शकों को खूब भाती थी. हालांकि कुछ सीन ओवर-द-टॉप या थोड़े नकली लग सकते हैं, पर कुल मिलाकर फिल्म का पुरानी यादों जैसा मनोरंजक फ्लेवर आपको पूरे समय बांधे रखता है.

Akhanda 2 Review: दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहीं नंदमुरी बालकृष्ण की 'अखंडा 2'

क्या फिल्म देखने जाना चाहिए?

Kis Kisko Pyaar Karoon 2

यह फिल्म पूरी तरह फैमिली-फ्रेंडली है, जिसमें ऐसा कोई भी बोल्ड कंटेंट नहीं है जो आपको असहज करे. कई मज़ेदार डायलॉग आपको खुलकर हंसने पर मजबूर कर देते हैं. हालांकि फिल्म में कुछ कमियां जरूर हैं, लेकिन इसके बावजूद यह दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने में सफल रहती है. अगर आप इस वीकेंड परिवार के साथ हल्की-फुल्की, दिमाग को आराम देने वाली कॉमेडी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो *किस किस को प्यार करूं 2* एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. यह फिल्म न तो कोई गहरा प्रभाव छोड़ती है और न ही निराश करती है, बल्कि एक बार देखने लायक मजेदार अनुभव देती है. अगर आप हंसी के साथ अपना स्ट्रेस कम करना चाहते हैं, तो यह फिल्म थिएटर में आपका समय बिल्कुल वसूल कर देगी.

म्यूजिक

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का रिव्यू कैसा है? (How is the review of ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’?)

रिव्यू के अनुसार फिल्म एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें कपिल शर्मा की टाइमिंग और जोक्स दर्शकों को खूब गुदगुदाते हैं.

Q2. कपिल शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहा? (How is Kapil Sharma’s performance?)

कपिल शर्मा ने एक बार फिर शानदार कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशंस के साथ स्क्रीन पर कमाल किया है.

Q3. कहानी कैसी है? (How is the story?)

कहानी फिर से रिश्तों की उलझनों, गलतफहमियों और शादी के झमेलों पर आधारित है. यह एक हल्की-फुल्की, एंटरटेनिंग कॉमेडी है.

Q4. क्या फिल्म में नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं? (Are there new twists this time?)

हाँ, इस बार कहानी में नई पत्नियों, नए कन्फ्यूजन और मजेदार सीक्रेट्स का तड़का है, जो फिल्म को फ्रेश बनाए रखता है.

Q5. फिल्म का संगीत कैसा है? (How is the music?)

संगीत औसत है, लेकिन कुछ कॉमिक बैकग्राउंड स्कोर्स सीन्स को और मजेदार बनाते हैं.

Tags : Kis kisko Pyaar karoon 2 Movie Public Review | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 review | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer | Kapil Sharma Film

Advertisment
Latest Stories