Advertisment

Karan Johar, Malaika और Manish बने फैशन उद्योग के मेंटर्स, लॉन्च किया शो ‘Pitch To Get Rich’

हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने नए शो ‘पिच टू गेट रिच’ का ट्रेलर लॉन्च किया। यह शो फैशन और बिज़नेस की दुनिया में नवीन और क्रिएटिव आइडियाज़ को पेश करता है और दर्शकों को मनोरंजन

New Update
Pitch To Get Rich trailer launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर रियलिटी शो की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. करण अब ‘पिच टू गेट रिच’ (Pitch To Get Rich) लेकर आ रहे हैं, जो भारतीय फैशन इंडस्ट्री के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है. हाल ही में मुम्बई में शो का नया ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, इस मौके पर बॉलीवुड और उद्योग जगत के दिग्गज सितारे अक्षय कुमार  (Akshay Kumar), मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), अपूर्वा मेहता  (Apoorva Mehta), सुशांत दास  और खुद करण जौहर मौजूद रहे. (Karan Johar Pitch To Get Rich reality show)

Advertisment

Pitch To Get Rich

करण जौहर ने कहा

‘पिच टू गेट रिच’ के  ट्रेलर लॉन्च में करण जौहर ने बताया कि यह शो भारत का पहला फैशन एंटरप्रेन्योरियल रियलिटी शो है. इस दौरान उन्होंने कहा, “यह शो फैशन को भारत के मानचित्र पर और आगे ले जाने की पहल है. यहां 30 से 40 करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध है, जिससे फैशन स्टार्टअप्स को नया मुकाम मिलेगा. यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि फैशन उद्यमिता को सशक्त बनाने का प्रयास है.” (Pitch To Get Rich trailer launch Mumbai)

Pitch To Get Rich

Pitch To Get Rich trailer launch Karan Johar reality show

क्या फैशन की दुनिया में भी महिलाएं आंत्रप्योनरिश के मामले में पीछे हैं? यह पूछने पर करण कहते हैं, ‘बिल्कुल नहीं. ऐसे कई फैशन स्टार्ट अप और ब्रैंड हैं, जो विमन ने शुरू किए हैं, जो औरतों के लिए हैं. इंटरनैशनल स्तर पर भी फैशन और ब्यूटी में कुछ सबसे ताकतवर लेडीज हैं. वहीं, हमारे देश में भी यह तादाद लगातार बढ़ रही है. मेरा मानना है कि इस क्षेत्र में जेंडर नहीं टैलंट मायने रखता है. जिसमें भी टैलंट और विजन है, वो अपना स्टार्टअप आगे बढ़ा सकता है.'

इन्वेस्टर के तौर पर जुड़े है  अक्षय 

नए फैशन स्टार्ट अप को ग्लोबल लेवल तक पहुंचाने वाले इस शो से जुड़ने को लेकर अक्षय ने कहा , ‘मेरे परिवार में मेरी सास और बीवी फैशन में बहुत रुचि रखती हैं. हालांकि, मैं तो अपने सफेद शर्ट और नीले पैंट में बहुत खुश रहता हूं, ट्रैक पैंट में बहुत खुश रहता हूं, लेकिन फैशन की दुनिया में जितना टैलंट है, उतना ही आकर्षण मुझे फैशन बिजनेस के बारे में जानकर हुआ है. आपको हैरानी होगी कि फैशन इंडस्ट्री का साल का बिजनेस 9 लाख करोड़ का है. जबकि, हमारी फिल्म इंडस्ट्री (तेलुगु-तमिल सब मिलाकर) का सालाना बिजनेस 15 हजार करोड़ का है. इसलिए, मुझे इस शो का आइडिया बहुत अच्छा लगा, जहां फैशन की दुनिया के नए स्टार्टअप में इन्वेस्ट करके हम उनके बिजनेस को ग्लोबल बनाएंगे.’

Akshay Kumar Pitch To Get Rich

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेड इन इंडिया' अप्रोच के शो पर असर से जुड़े सवाल पर अक्षय ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री फैशन को लेकर बहुत पर्टीकुलर रहते हैं. वह मेड इन इंडिया को प्रमोट करते हैं. हमारे शो का पूरा आइडिया भी मेड इन इंडिया है. ये सारे ब्रैंड मेड इन इंडिया हैं.’ (Akshay Kumar Malaika Arora Manish Malhotra at Pitch To Get Rich)

'Haiwaan' में Saiyami Kher ने अक्षय कुमार और सैफ संग काम का अनुभव किया शेयर

अक्षय कुमार ने शो के विषय में कहा कि मुझे यह बात भी बहुत अच्छी लगी कि इस शो में नई-नई कंपनीज को मौका मिलेगा. मैंने फिल्म इंडस्ट्री में भी हमेशा नए लोगों को सपोर्ट किया है. मैंने 23 नए डायरेक्टर्स और 26 न्यूकमर हीरोइनों संग काम किया है. 

वहीं, पैसों की अहमियत के बारे में उनका कहना था, 'निश्चित तौर पर मैं बहुत ज्यादा मेहनत करता हूं. पैसे के लिए काम करता हूं लेकिन मेरे लिए दौलत से भी ज्यादा अहम चीज है मानसिक शांति, जिसे मैं पैसे से भी ज्यादा महत्वपूर्ण मानता हूं. अगर मुझे दोनों में तुलना करनी हो तो मैं मानसिक शांति को चुनूंगा.'

मलाइका अरोड़ा ने कहा

इस मौके पर बॉलीवुड और फैशन की रानी और शो की जज मलाइका ने कहा, “मैं बहुत गर्व से कह सकती हूँ कि यह शो फैशन और उद्यमिता के नए युग की शुरुआत है. मेरा खुद का एक ऑनलाइन स्टार्टअप है — The Label Life — जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए चलाया जाता है.” उन्होंने कहा कि इस शो से उन्हें भी बहुत कुछ सीखने को मिला —“यह एक अद्भुत लर्निंग एक्सपीरियंस रहा. अगर हम इस शो से किसी भी महिला या नए स्टार्टअप को प्रेरित कर पाए, तो हम सही दिशा में हैं.” (Indian fashion industry reality show 2025)

Malaika Arora Pitch To Get Rich

मनीष मल्होत्रा का कहना है 

वहीं फैशन डिज़ाइनर मनीष ने कहा, “फैशन में कला और कॉमर्स का अंतर हमेशा रहेगा, लेकिन अब यह दूरी घट रही है. जैसे फिल्मों में आर्ट और कमर्शियल सिनेमा का संतुलन बनता जा रहा है, वैसे ही फैशन में भी लोग आर्टिस्टिक चीज़ों को अपनाने लगे हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि “फैशन को अक्सर हल्के में लिया जाता है, लेकिन इसमें बहुत मेहनत होती है. यह शो उस मेहनत को सामने लाता है — ये सभी प्रतिभागी बेहद मेहनती और जमीनी हैं.” (Pitch To Get Rich Bollywood celebrities event)

Manish Malhotra Pitch To Get Rich

Vikram Phadnis के फैशन शो में Salman ने किया Royal Ramp Walk, Sushmita ने लगाया गले

सुशांत दास ने बताया

इस दौरान Jio Hotstar के प्रतिनिधि  सुशांत दास (Sushant Das) ने बताया, “यह शो भारत में फैशन इंडस्ट्री में मौजूद गैप को भरने के लिए बनाया गया है. हमारा लक्ष्य है ‘लोकल को ग्लोबल’ बनाना. यह इनिशिएटिव देश के छोटे शहरों और नए डिज़ाइनर्स को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का प्रयास है.” उन्होंने मज़ाक में कहा कि  “अब जो सीज़न 2  होगा, उसका नाम ‘Pitch To Get More Rich’ रखा जा सकता है.”

Apoorva Mehta Pitch To Get Rich

अपूर्वा मेहता ने कहा 

धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ  अपूर्वा मेहता (Apoorva Mehta) ने कहा, “हम सभी फैशन एक्सपर्ट हैं क्योंकि हर कोई सोचकर कपड़े पहनता है. भारत का फैशन हेरिटेज बहुत गहरा है — यह शो फैशन, क्रिएटिविटी और बिज़नेस को जोड़ने वाला एक अनोखा प्रयोग है. यह सिर्फ बिज़नेस शो नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान को मुख्यधारा में लाने का प्रयास है.” (Apoorva Mehta Sushant Das Pitch To Get Rich)

Sushant Das Pitch To Get Rich

‘पिच टू गेट रिच’ फैशन और फाइनेंस का ऐसा मेल है, जहां 14 उभरती हुई फैशन कंपनियां अपने आइडिया और प्रोडक्ट्स को जूरी के सामने पिच करेंगी. इन पिचों पर निर्णय लेंगे 6 सलाहकार, जो अपने पैसों को चुनिंदा कंपनियों में 30 करोड़ के फैशन एंटरप्रेन्योर फंड के ज़रिए इनवेस्ट करेंगे. शो का फॉर्मेट कुछ हद तक ‘शार्क टैंक इंडिया’ से प्रेरित है, लेकिन इसमें बॉलीवुड की चमक और फैशन की भव्यता का तड़का जोड़ा गया है. 

आपको बता दें कि ‘पिच टू गेट रिच’ में करण जौहर के साथ  मनीष मल्होत्रा और मलाइका अरोड़ा नजर आएंगे. यह शो 20 अक्टूबर से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसे करण जौहर ने खुद प्रोड्यूस किया है, और शो का निर्माण फैशन एंटरप्रेन्योर फंड और धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है.

FAQ

Q1. ‘पिच टू गेट रिच’ क्या है?

A: ‘पिच टू गेट रिच’ एक रियलिटी शो है, जिसे फिल्ममेकर करण जौहर लेकर आए हैं। यह शो भारतीय फैशन इंडस्ट्री में नए और क्रिएटिव आइडियाज़ को प्रस्तुत करता है।

Q2. ट्रेलर लॉन्च कब और कहाँ हुआ?

A: हाल ही में मुंबई में इस शो का नया ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे मौजूद रहे।

Q3. ट्रेलर लॉन्च में कौन-कौन शामिल हुए?

A: इस मौके पर अक्षय कुमार, मनीष मल्होत्रा, मलाइका अरोड़ा, अपूर्वा मेहता, सुशांत दास और करण जौहर मौजूद थे।

Q4. यह शो भारतीय फैशन इंडस्ट्री के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

A: शो नए फैशन आइडियाज़ को बढ़ावा देता है और प्रतिभाशाली डिज़ाइनर्स और उद्यमियों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जिससे यह इंडस्ट्री में गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

Q5. शो का फोकस क्या है?

A: शो का मुख्य फोकस फैशन और बिज़नेस आइडियाज़, प्रतिभा को पहचानना, और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना है।

JioHotstar unveils fashion business reality series 'Pitch to Get Rich' | Karan Johar show Pitch to Get Rich | Pitch to Get Rich new business reality show | Pitch To Get Rich Trailer: Karan Johar | Pitch To Get Rich Trailer | Press conference | Karan Johar | Akshay Kumar | Malaika Arora | Manish | aishwarya rai karan johar news | alia bhatt karan johar movies | Alia Bhatt shared a picture with Karan Johar | Alia Bhatt with Karan Johar | Best Movies of Karan Johar on OTT Platform | about Akshay Kumar | about Manish Malhotra | Bollywood Celebrity | Bollywood celebrity awards 2025 | Bollywood Celebrity Couple not present in content

Advertisment
Latest Stories