/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/kareena-kapoor-2026-01-01-13-52-49.jpg)
करीना कपूर खान को अगर फैशन की दुनिया की एटर्नल क्वीन कहा जाए, तो इसमें कोई हैरानी नहीं। ये साल भी करीना के नाम ही रहा, जहां उन्होंने एक के बाद एक ऐसे लुक्स दिए कि लोग मान गए कि स्टाइल वक्त के साथ फीका नहीं पड़ता, बल्कि और निखरता है। इस पूरे साल करीना ने अपने पहनावे से ये साबित किया कि वो सिर्फ एक ट्रेंड फॉलो करने वाली नहीं, बल्कि खुद एक ट्रेंड हैं। यानी इस साल फ़ैशन की रानी के रूप में करीना ने बाज़ी मारी। (Kareena Kapoor Khan 2025 fashion looks)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/kareena_kapoor_bvlgari_1716986875944_1716986886424-2026-01-01-13-10-05.webp)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/images-2-20-2026-01-01-13-21-59.jpeg)
सबसे पहले, बीते साल की शुरुआत करीना ने बेहद पारंपरिक अंदाज़ में की थी । आदर जैन और आलेखा आडवाणी की शादी में जब करीना लाल रेशमी साड़ी पहनकर पहुंचीं, तो पूरा माहौल जैसे ठहर सा गया। रितु कुमार की इस साड़ी में सुनहरी कढ़ाई और सीक्विन का काम था, जो इसे बेहद शाही बना रहा था। गले में पन्ने का हार, हाथ में लाल पोटली और हल्के खुले बाल, सब कुछ बहुत सलीके से चुना गया था। माथे का सिंदूर और सादा मेकअप इस लुक को सिर्फ खूबसूरत नहीं, बल्कि भावनात्मक भी बना रहा था। ये एक ऐसा लुक था, जिसने करीना के कपूर संस्कार और पटौदी परंपरा से जुड़ाव को दर्शाया । (Adar Jain Alekha Advani wedding guest look)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/ANI-20250221143740-426048.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/02/MixCollage-22-Feb-2025-12-13-PM-8668-2025-02-379b855807a599b5a7d5568fef0cbc60-16x9-194745.jpg)
इसके बाद करीना का एक और ग्लैमरस रूप सामने आया, जब वो एक बड़े इवेंट में लैवेंडर रंग के टोनी वार्ड गाउन में नजर आईं। स्ट्रैपलेस डिज़ाइन, कॉर्सेट स्टाइल फिटिंग और पीछे लहराता हुआ ट्रेल, इस गाउन की खासियत थी। करीना ने इसे हीरे के हाई ज्वेलरी के साथ पहना, लेकिन बाकी सब कुछ बेहद सादा रखा। यही उनकी खासियत है, वो कभी भी ओवर नहीं जातीं।
/mayapuri/media/post_attachments/videophotogallery/2025/dec/kareenakapoor217667319681766754945-549029.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Inline_1A-178444.png)
Also Read:क़ासिम हैदर क़ासिम और श्रेया कुलकर्णी का नया गाना 'ओ मेहरबान' इस 31 तारीख को आ रहा है।
लैक्मे फैशन वीक की क्लोज़िंग नाइट पर करीना ने एक बार फिर अपने देसी स्टाइल से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने मनीष मल्होत्रा की आइवरी रंग की साड़ी पहनी, जिसमें लेस और बारीक कढ़ाई का काम था। सीधे बाल, हल्का ग्लोइंग मेकअप और सॉफ्ट लुक ने उन्हें किसी रूप कथा की नायिका जैसा बना दिया। ये लुक बयां करती है कि करीना और इंडियन कॉउचर का रिश्ता कितना पुराना और भरोसेमंद है।
/mayapuri/media/post_attachments/photogallery/2018/aug/img61921535352192-108556.jpg)
मनीष मल्होत्रा के क्रिएशन के साथ उनका ये रिश्ता बर्मिंघम में हुए एक खास इवेंट में भी नजर आया। यहां करीना सिल्वर सीक्विन साड़ी में दिखीं, जिसमें लहरों जैसी कढ़ाई थी। इस साड़ी को उन्होंने हैल्टर नेक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न का बेहतरीन मेल था। लंबे ज्योमेट्रिक डायमंड ईयररिंग्स, हल्का काजल और पीच लिप कलर ने पूरे लुक को संतुलित रखा। (Ritu Kumar red silk saree Kareena Kapoor)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/09/Image-2025-09-8e1ae52c1287ac04c193c8a0cc64e6a1-4x3-554002.png)
साल के बीच में करीना ने एक ऐसा साड़ी लुक भी दिया, जो काफी बोल्ड था। सब्यसाची की लेपर्ड प्रिंट साड़ी, जिसे रिया कपूर ने स्टाइल किया था। डीप कट ब्लाउज़, केप स्टाइल ड्रेप और भारी जेमस्टोन ज्वेलरी ने इस लुक को पावर फुल अंदाज से निखारा । नीलम, पन्ने और हीरे की ज्वेलरी के साथ ये लुक किसी भी तरह से जरूरत से ज्यादा भारी जैसा नहीं लगा । लोगों ने कहा कि अगर आज की तारीख में फ़िल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' की पू होती, तो बिल्कुल ऐसा ही पहनती।
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/10/MixCollage-09-Oct-2025-04-39-PM-9098-2025-10-4cf0e09380cf0ea985f4414929ad0c96-3x2-148209.jpg)
साड़ी और कॉउचर के अलावा करीना ने इस साल मॉडर्न पावर ड्रेसिंग भी बखूबी की। कतर फॉर्मूला वन ग्रां प्री में वो आइवरी ब्लाउज़, सफेद डेनिम और स्लेट ब्लू ब्लेज़र में नजर आईं। न्यूड हील्स, बड़े सनग्लासेस और क्लासिक वॉच के साथ ये लुक बेहद सलीकेदार और कम्फर्टेबल नज़र था। ये लुक उन औरतों के लिए खास था, जो काम और स्टाइल दोनों को साथ लेकर चलती हैं। (Kapoor family traditional fashion)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/i39o47_kareena-kapoor_625x300_27_july_22-2026-01-01-13-11-29.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2023/dec/kareenakapoorkhan131702537897-197620.jpg)
इस साल का सबसे खास और चर्चा में रहने वाला फैशन मोमेंट तब आया, जब करीना मुंबई में फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी से मिलने के लिए आर्काइव वैलेंटिनो का उन्नीस सौ तिरानवे का आउटफिट पहनकर पहुंचीं। कैमल रंग के इस सूट में एलीफेंट एम्ब्रॉयडरी, सुनहरे बटन और हल्की बीडिंग थी। स्लिक बाल, क्लीन मेकअप और बेहद कम एक्सेसरीज़ के साथ ये लुक क्वाइट लग्ज़री का बेहतरीन उदाहरण बन गया। अपने बेटों के साथ चलते हुए करीना ने दिखाया कि मां होना और स्टाइल आइकॉन होना एक साथ मुमकिन है।
/mayapuri/media/post_attachments/photos/6662a1bb1a424334ad16370a/3:4/w_2560,c_limit/Snapinsta.app_447635216_457588413622200_6444772354962989054_n_1080-381744.jpg)
![]()
पूरे साल करीना ने ये साबित किया कि उन्होंने कभी ट्रेंड्स के पीछे भागने की कोशिश नहीं की। उन्होंने वही पहना जो उनके व्यक्तित्व से मेल खाता था। इसी वजह से इस साल भी करीना कपूर खान फैशन की दुनिया में सबसे टॉप की और चहेता नाम बनी रहीं। उनका स्टाइल मुखर नहीं है , बस अपनी मौजूदगी से सब कुछ कह जाता है। (Kareena Kapoor timeless fashion statement)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2022/sep/kareenakapoorkhan71663601744-702488.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/10/Kareena-Kapoor-cant-hear-you-over-how-fabulous-she-looks-731321.jpg)
साल भर हाई फैशन और ग्लैमरस लुक्स देने के बाद, करीना कपूर खान का सबसे प्यारा अंदाज़ तब सामने आया जब वो अपने पटौदी पैलेस के सरसों के खेत में अपनी बहन करिश्मा कपूर और पति सैफ अली खान के साथ कुछ फुर्सत के पल बिताने के लिए आ गई।
पीले-पीले नन्हे फूलों से भरे खेतों के बीच सैफ अली खान और करिश्मा कपूर को कैमरे में कैद करते हुए करीना ने साबित कर दिया कि असली स्टाइल सिर्फ रैंप और रेड कार्पेट तक सीमित नहीं होता। कैजुअल कपड़े, सर्दियों की धूप और बिना किसी बनावट की मुस्कान, इस पूरे सीन में एक देसी अपनापन था। ऊपर से करीना का मज़ेदार कैप्शन, जहां वो खुद धूप में बैठकर कह रही है कि वो बस सरसों के साग (जाहिर है साथ में मक्खन के साथ मक्की की रोटी भी है) का इंतज़ार कर रही है ने इन सिएस्ता के पलों को और यादगार बना दिया। फैशन क्वीन होकर भी इतनी सादी, इतनी नैचुरल और इतनी रिलेटेबल होना शायद सिर्फ करीना कपूर खान को ही आता है।
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/jan/kareenakapoorkhanstatement41737002027-443065.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2017/12/3Karisma-Kapoor-with-Saif-Ali-Khan-at-Kapoors-Christmas-brunch-144883.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)