Advertisment

Aadar Jain-Alekha Advani: आदर जैन की शादी में सैफ अली खान ने निभाया जीजा का फर्ज, बहू की जिम्मेदारी निभाती दिखी आलिया भट्ट

ताजा खबर: Saif Ali Khan Video: आदर जैन और अलेखा की शादी की रस्मों के वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. जिसमे सैफ अली खान जीजा होने की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ रहे हैं. 

New Update
Aadar Jain And Alekha Advani Wedding video

Aadar Jain And Alekha Advani Wedding: आदर जैन (Alekha Advani) अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) के साथ शादी के बंधन  (Aadar Jain and  Alekha Advani Wedding) में बंध चुके हैं. वहीं कपल की शादी में कपूर खानदान के साथ- साथ कई स्टार्स ने शिरकत की. यही नहीं भाई आदर की शादी में करीना कपूर और सैफ अली खान भी पहुंचे थे. इस बीच सोशल मीडिया पर शादी की रस्मों के वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. वायरल हो रही वीडियो में सैफ अली खान जीजा होने की अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ रहे हैं. 

सैफ अली खान ने निभाया जीजा होने का फर्ज 

आपको बता दें सोशल मीडिया पर सैफ अली खान का वीडियो ( Saif Ali Khan Video) काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. वीडियो में सैफ अली खान अपने जीजा होने का फर्ज निभाते हुए नजर आए. सैफ ने दूल्हे को वरमाला पहनाई, वहीं अदार ने भी अपने जीजा को सम्मान में गले लगाया. 

बहू की जिम्मेदारी निभाती दिखीं आलिया भट्ट

वहीं सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का वीडियो (Alia Bhatt Video) भी काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें एक्ट्रेस कपूर परिवार के बड़े सदस्यों से आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं. उन्होंने रणधीर कपूर समेत कपूर परिवार के सदस्यों के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. बता दें आलिया का ये वीडियो आदर जैन की और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी का हैं. वहीं फैंस को आलिया का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा हैं.

आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में शामिल हुए कई स्टार्स

आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, सुहाना खान, गौरी खान, रेखा और नीतू कपूर समेत कई हस्तियां शामिल हुईं. 

पहले भी शादी कर चुके हैं आदर जैन और अलेखा आडवाणी (Aadar Jain-Alekha Advani wedding)


बता दें इससे पहले आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने 12 जनवरी 2025 को गोवा में शादी की थी. अलेखा और आदर की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. आदर ने शादी के लिए ग्रे कलर का सूट चुना जिसमें वह बेहद डैशिंग लग रहे थे. वहीं अलेखा आडवाणी सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अलेखा ने अपने लुक को मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स से पूरा किया.इसमें कई तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं. इन तस्वीरों में यह जोड़ी खूब रोमांस करती नजर आ रही है. कपल के दोस्तों ने उनकी शादी के खास पलों की झलकियां अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आदर जैन  और अलेखा आडवाणी ने नवंबर 2023 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था, जब उन्होंने साथ में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी.

Read More

Odela 2: महाकुंभ में लॉन्च हुआ 'ओडेला 2' का टीजर, महादेव की भक्ति में 'साध्वी' बनीं तमन्ना भाटिया

Farah Khan Holi comment row: होली हैं 'छपरियों का त्योहार', आपत्तिजनक कमेंट करने पर फराह खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Preity Zinta X Post: पीएम की तारीफ करो तो भक्त, प्राउड हिंदू हो तो अंधभक्त, प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास

PM Modi praises Chhaava: छावा के मुरीद हुए PM मोदी, विक्की कौशल को लेकर कह गए ये बात

 

Advertisment
Latest Stories