/mayapuri/media/media_files/2025/07/26/kargil-diwas-special-bollywood-actresses-who-saluted-the-nation-in-uniform-on-screen-2025-07-26-13-46-49.jpeg)
Kargil Vijay Diwas के अवसर पर, जब पूरा देश अपने वीर सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, ऐसे में उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को याद करना समीचीन होगा जिन्होंने पर्दे पर वर्दी पहनकर नारी शक्ति, कर्तव्य और देशभक्ति का बेजोड़ उदाहरण पेश किया. जहाँ ग्लैमर और चकाचौंध से भरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आमतौर पर नायिकाओं को पारंपरिक भूमिकाओं में देखा जाता है, वहीं कुछ चुनिंदा अदाकाराओं ने वर्दी पहनकर नायिका से "सिनेमाई योद्धा" बनने तक का सफर तय किया. आइए नजर डालते हैं उन अभिनेत्रियों पर जिन्होंने बड़े पर्दे पर भारतीय सशस्त्र बलों का गौरव बढ़ाया—
Deepika Padukone
फाइटर फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ की भूमिका निभाते हुए दीपिका पादुकोण ने अपने अभिनय में गंभीरता और शारीरिक दृढ़ता का बेहतरीन प्रदर्शन किया. वायुसेना की वर्दी में उनकी उपस्थिति न सिर्फ प्रभावशाली थी, बल्कि एक्शन दृश्यों में उनकी तैयारी और समर्पण भी साफ झलकता था.
Kiara Advani
हाल ही में रिलीज़ हुए वॉर 2 के ट्रेलर में कियारा आडवाणी ने धमाकेदार एक्शन सीन्स के ज़रिए स्क्रीन पर जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है. पंच, चेज़ और स्टंट्स के बीच उनकी आंखों में दिखती गंभीरता और संकल्प देखते ही बनते हैं. लेकिन जो सबसे ज़्यादा दिल जीतता है, वो है वर्दी में उनका आत्मविश्वास, गरिमा और अनुशासन.
Priyanka Chopra
जय गंगाजल में पुलिस अधीक्षक अभा माथुर की भूमिका निभाते हुए प्रियंका चोपड़ा ने अपने अभिनय कौशल का लोहा मनवाया. भ्रष्ट व्यवस्था में ईमानदारी की मिसाल बनीं उनकी भूमिका में दमदार संवाद, दृढ़ नारी शक्ति और प्रभावशाली एक्शन का शानदार मेल देखने को मिला.
Janhvi Kapoor
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल फिल्म में जान्हवी कपूर ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की भूमिका में दमदार और भावनात्मक अभिनय किया. कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म महिलाओं के साहस और संघर्ष की मिसाल थी. जान्हवी ने अपने किरदार की आंतरिक लड़ाई, जज़्बा और दृढ़ निश्चय को बेहद संजीदगी से दर्शाया.
Kangana Ranaut
तेजस फिल्म में भारतीय वायुसेना की पायलट की भूमिका में कंगना रनौत ने एक मिशन पर निकली योद्धा का किरदार निभाया. फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर थी, लेकिन कंगना ने अपने अभिनय में जो गंभीरता, आत्मबलिदान और संकल्प दिखाया, वह काबिल-ए-तारीफ था.
Yami Gautam
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में खुफिया अधिकारी पल्लवी शर्मा की भूमिका में यामी गौतम ने पर्दे के पीछे काम करने वाले नायकों का प्रतिनिधित्व किया. सैन्य अभियान की रणनीति और योजना में उनकी भूमिका अहम थी. वर्दी में उनका संयमित, चतुर और गंभीर अभिनय दर्शकों को प्रभावित करता है.
Diana Penty
परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण में भले ही मुख्य ध्यान भारत के गुप्त परमाणु मिशन पर था, लेकिन डायना पेंटी ने सेना की अधिकारी बनकर अपने किरदार में गरिमा और मजबूती का परिचय दिया. पुरुष प्रधान टीम के बीच उनकी भूमिका ने संतुलन और आत्मविश्वास का संदेश दिया.
इन सभी अभिनेत्रियों ने अपने-अपने किरदारों से यह साबित कर दिया कि देशभक्ति केवल जंग के मैदान में नहीं, बल्कि परदे पर निभाए गए सच्चे और प्रेरणादायक किरदारों से भी जताई जा सकती है. वर्दी में इनका आत्मविश्वास, समर्पण और जज़्बा, देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा है.
Read More
Anupam Kher ने 'Saiyaara' की सफलता पर जताई खुशी, कहा- 'एक अच्छी फिल्म हमेशा अपनी जगह बना लेती है'
Ramayana के बाद Yash ने शुरू की 'Toxic' की शूटिंग, बिना किसी मदद लिए एक्टर करेंगे खतरनाक स्टंट
Tags : Kargil Diwas | bollywood on kargil war | Gunjan Saxena: The Kargil Girl Film | Kargil Divas | 20 Kargil Vijay Divas | Kargil War | shershaah kargil war | the kargil girl | LOC Kargil