Advertisment

Kashika Kapoor की पहली फिल्म 'Aayushmati Geeta Matric Pass' TOIFA 2024 में हुई नॉमिनेट

नई उभरती हुई एक्ट्रेस कशिका कपूर ने अपनी पहली फिल्म आयुष्मती गीता मैट्रिक पास से बॉलीवुड में एक दमदार और यादगार शुरुआत की है. अब इस फिल्म को TOIFA 2024...

New Update
Kashika Kapoor की पहली फिल्म 'Aayushmati Geeta Matric Pass' TOIFA 2024 में हुई नॉमिनेट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई उभरती हुई एक्ट्रेस कशिका कपूर (Kashika Kapoor) ने अपनी पहली फिल्म आयुष्मती गीता मैट्रिक पास (Aayushmati Geeta Matric Pass) से बॉलीवुड में एक दमदार और यादगार शुरुआत की है. अब इस फिल्म को TOIFA 2024 (टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवॉर्ड्स) में नॉमिनेशन मिला है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन काम के लिए दिया जाता है.

यह नॉमिनेशन न सिर्फ कशिका कपूर (Kashika Kapoor) के करियर का एक बड़ा मुकाम है, बल्कि यह दिखाता है कि उन्होंने एक हटकर कहानी को चुनकर बॉलीवुड की परंपरागत सोच को चुनौती दी है. अपनी शानदार एक्टिंग और नैचुरल स्क्रीन प्रेज़ेंस के साथ कशिका ने खुद को इंडस्ट्री की सबसे होनहार नई कलाकारों में शामिल कर लिया है.

Kashika Kapoor debut film Ayushmati Geeta Matric Pass

आयुष्मती गीता मैट्रिक पास (Aayushmati Geeta Matric Pass) एक ऐसी कहानी है जो जमीन से जुड़ी हुई है और लोगों के दिलों को छूती है. गीता के किरदार में कशिका की सच्चाई और इमोशनल परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई है — जो किसी नए एक्टर के लिए बहुत खास बात है. दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने उनकी हिम्मत और बेहतरीन काम की सराहना की है.

TOIFA, जिसे टाइम्स ऑफ इंडिया ने 2013 में शुरू किया था, फिल्मों में कलाकारों की मेहनत और टेक्निकल एक्सीलेंस को सम्मानित करता है. इसमें अब OTT यानी वेब सीरीज और डिजिटल कंटेंट को भी खास जगह दी जाती है.

Get Inspired by GenZ Star Kashika Kapoor 3 Unique Blazer and Saree Inspired Outfits to Elevate Your Style Game This Diwali

कशिका कपूर (Kashika Kapoor) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,

"TOIFA में मेरी पहली फिल्म के लिए नॉमिनेशन मिलना किसी सपने जैसा है. मैंने गीता के किरदार में दिल से मेहनत की और जब लोगों को वो कहानी पसंद आई, तो उससे बड़ा इनाम कुछ नहीं हो सकता. ये तो बस शुरुआत है, मैं आगे भी ऐसी कहानियां चुनना चाहूंगी जो कुछ मायने रखती हों और किरदार जो प्रेरणा दें.”

Kashika Kapoor Gets Recognised For Her Inspirational Debut (3)

इस नॉमिनेशन के साथ कशिका कपूर (Kashika Kapoor) की शुरुआत से लेकर उनकी पहचान बनने तक की यात्रा साफ दिखाई देती है — जो सच्ची मेहनत, हिम्मत और हुनर की मिसाल है.

Read More

Arbaaz Khan's Wife Sshura Khan Pregnant: शूरा खान हैं प्रेग्नेंट, Salman khan के भाई Arbaaz Khan बनने वाले हैं पिता!

Jaat Controversy: ईसाई समुदाय ने लगाए 'रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद' के नारे, Sunny Deol की Jaat को लेकर उठी बैन की मांग

Kesari 2 से पहले Akshay Kumar ने फैंस से की हाथ जोड़कर विनती, कहा- 'थिएटर में फोन का इस्तेमाल न करें'

Jewel Thief trailer Out: Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आउट

Tags : Actress Kashika Kapoor | Kashika Kapoor look | Kashika Kapoor shared heartwarming pictures | know Who is she Kashika Kapoor 

Advertisment
Latest Stories