/mayapuri/media/media_files/2025/04/16/niePZ3DKIfP8NvlAkexs.jpg)
Arbaaz Khan and Sshura Khan expecting their first child: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) ने दिसंबर 2023 में शादी की थी. वहीं काफी समय से शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं. इस बीच शूरा खान और अरबाज खान को इस जोड़े को एक क्लिनिक (Maternity Clinic) के बाहर (Arbaaz-Sshura Khan Visit Maternity Clinic) देखा गया, जिसके बाद से शूरा खान के प्रेग्नेंट होने के दावे किए जा रहे हैं.
प्रेग्नेंट हैं शूरा खान? (Arbaaz Khan's Wife Sshura Pregnant)
आपको बता दें सोशल मीडिया पर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें अरबाज और शूरा मुंबई के एक मैटरनिटी क्लिनिक (Maternity Clinic) की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दोनों काले और सफेद रंग के आउटफिट में एक-दूसरे के करीब चलते हुए नजर आए. शूरा ने काले रंग की लेगिंग के साथ एक ओवरसाइज़्ड सफ़ेद शर्ट पहनी थी, जिससे नेटिजन्स ने अनुमान लगाया कि वह शायद अपना बेबी बंप छिपा रही हैं. शूरा के बारे में प्रेग्नेंसी की अफवाहें दिसंबर 2024 में फैलने लगीं, लेकिन इस जोड़े ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. वहीं अब खबरें आ रही है कि कपल प्रेग्नेंसी के कारण नहीं बल्कि अन्य कारणों से क्लिनिक गए थे.
साल 2023 में अरबाज और शूरा ने की थी शादी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी. शादी से पहले कपल नेएक साल से अधिक समय तक डेटिंग की, लेकिन अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा. अपनी दूसरी शादी से पहले अरबाज मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिश्ते में थे. अरबाज ने पहले रियलिटी टीवी पर्सनैलिटी मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. मलाइका और अरबाज ने दिसंबर 1998 में शादी की थी और शादी के 18 साल बाद मई 2017 में उनका तलाक हो गया. वे अपने इकलौते बच्चे, बेटे अरहान खान के सह-पालनकर्ता हैं, जिसका जन्म 9 नवंबर 2002 को हुआ था. मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज का नाम काफी समय तक जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा रहा. जॉर्जिया के बाद अरबाज ने शूरा को डेट किया.
Tags : Sshura Khan Sparks Pregnancy Rumours? | Arbaaz Khan and Shura Khan | arbaaz khan latest news | arbaaz khan latest spotted | arbaaz khan latest updates | arbaaz khan movies | arbaaz khan net worth | arbaaz khan news | arbaaz khan salim khan salma khan helen spotted at malaika arora restaurant | arbaaz khan on malaika arora
Read More
Jewel Thief trailer Out: Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आउट