कुमार सानू ने विडिओ एलबम "Chandni" से कमल चोपड़ा के साथ की वापसी

कुमार शानू लंबे समय के बाद अपने पुराने आंदाज में मधुर गीत संगीत से वापसी कर रहे हैं. रोमांटिक सिंगल ट्रैक "चांदनी" में उनके साथ खूबसूरत आवाज़ कमल चोपड़ा की है...

New Update
कुमार सानू ने विडिओ एलबम Chandni से कमल चोपड़ा के साथ की वापसी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कुमार शानू लंबे समय के बाद अपने पुराने आंदाज में मधुर गीत संगीत से वापसी कर रहे हैं. रोमांटिक सिंगल ट्रैक "चांदनी" में उनके साथ खूबसूरत आवाज़ कमल चोपड़ा की है. इस एलबम की लॉन्चिंग मुम्बई के रेहेजा क्लासिक क्लब में रखी गयी, जहां शानू डेसिंग लुक में दिखाई दिए.वीडियो एलबम में कमल चोपड़ा के साथ कुमार शानू ने फीचर भी किया है.

'चांदनी' के म्युज़िक वीडियो को बड़ी सुंदरता और भव्यता के साथ फिल्माया गया है. वीडियो में कुमार शानू, कमल चोपड़ा के साथ मॉडल माही चौधरी और शुभम शर्मा ने भी अपना जलवा बिखेरा है. वीडियो के एक विशेष भाग में संगीतकार अरविंदर रैना की झलक भी नज़र आती है. देखा जाए तो चांदनी एक बेहद खूबसूरत वीडियो है. न केवल 90 के दशक के संगीत प्रेमियों को बल्कि आज की युवा पीढ़ी को भी गाना बहुत लुभावना लग रहा है. मुम्बई में इस सॉन्ग लांच के अवसर पर कुमार शानू, कमल चोपड़ा, संगीतकार अरविंदर रैना - मृदुल, गीतकार शहाब इलाहाबादी-अंजान सागरी, निर्माता डॉ. सुनील चोपड़ा, निर्देशक फिलिप, होस्ट मिहिर जोशी और क्रिएटिव डायरेक्टर तनवीर आलम, सुबोध निम्लेकर, शेखर सावंत, मुनाफ पटेल, इसरार खान, मानिक बत्रा उपस्थित थे.

Kumar Sanu makes a comeback with Kamal Chopra in the video album Chandni

कल

चांदनी सॉन्ग को लेकर बहुत ही उत्साहित और संतुष्ट कुमार शानू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि इस तरह का गीत आज के दौर में लाया गया है जो 90 के दशक की मेलोडी की याद दिलाता है. शहाब इलाहाबादी ने इसके बहुत ही शायराना अंदाज़ में शब्द लिखे हैं वहीं इसका संगीत बेहद मधुर है. कमल चोपड़ा ने बड़ी खूबसूरती से इसे गाया है. मैं नए सिंगर्स, संगीतकार के साथ काम करने को राज़ी हो जाता हूँ क्योंकि इनमें नयापन होता है, जोश होता है. कमल ने वीडियो में बड़ा अच्छा काम किया है. मॉडल्स ने भी अपनी अदाकारी से प्रभावित किया है. मैं निर्माता डॉ सुनील चोपड़ा को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने चांदनी जैसे मेलोडियस गीत का निर्माण किया. मेरे फैन्स की डिमांड है कि मेरे गाने आने चाहिए इसलिए अब मैंने तय किया है कि मैं अपने प्रशंसको के लिए हर 8-10 दिन में एक फ्रेश और मधुर गीत लेकर आऊंगा.

कमल चोपड़ा ने बताया कि बॉलीवुड के इतने बड़े सिंगर कुमार शानू के साथ यह गाना मिलना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा एहसास है. वह मेरे फेवरेट गायक रहे हैं. मैंने अपने टोन को 90 के दशक के टोन जैसा रखा. म्युज़िक कम्पोज़र अरविंदर रैना ने कहा कि कुमार शानू के लिए 90 के दशक जैसा गीत कम्पोज़ करना चुनौतियों भरा काम था. गीतकार शहाब इलाहाबादी ने कहा कि कुमार शानू की आवाज़ ऐसी है जिनका हर गीत वर्षों बल्कि सदियों तक अमर हो जाता है.

लक

चांदनी एक ऐसा लफ्ज़ है जिसपर पहले भी बहुत कुछ लिखा गाया जा चुका है.शहाब इलाहाबादी और वाईएनआर ओरिजिनल्स प्रस्तुत गीत चांदनी के संगीतकार अरविंदर रैना - मृदुल, गीतकार अंजान सागरी, शहाब इलाहाबादी, निर्देशक फिलिप, क्रिएटिव निर्देशक तनवीर आलम हैं. गाने की शूटिंग मुंबई और चंडीगढ़ में की गई है. येल्लो ऐंड रेड म्युज़िक लेबल पर गाना जारी किया गया है.

Read More:

पंजाब के ग्रामीण इलाकों में होगी फिल्म De De Pyaar De 2 की शूटिंग

Vijay Varma ने संघर्ष के दिनों को किया याद, कहा-'यह बहुत बुरा समय था'

Kalki 2898 AD की निर्माता ने अरशद वारसी के बयान पर दिया रिएक्शन

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी

Latest Stories