/mayapuri/media/media_files/2025/05/14/y37tgfTE8pPGRgtIio5W.jpg)
‘लापता लेडीज़’ (Laapataa Ladies) में फूल कुमारी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाने वाली 17 साल की यंग एंड टैलेंटेड एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) इस साल 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में डेब्यू करने जा रही है. वह सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस हैं जो ‘लॉरियल पैरिस’ (L'Oréal Paris) के लिए रेड कारपेट पर नज़र आएंगी, जो लगातार 28वें वर्ष इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल का ऑफिशियल ब्यूटी पार्टनर है.
डेब्यू पर नितांशी ने कहा
कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने अपनी खुशी जाहिर करते हुए नितांशी ने कहा, “मैं इस इंडस्ट्री में कुछ कर गुजरने की ख्वाहिशों के साथ आई थी. 'लापता लेडीज़' के अविश्वसनीय सफ़र से लेकर अब कान्स में वैश्विक मंच पर खड़े होने तक, मैं उन्हें साकार करने के करीब पहुँच रही हूँ. मैं वह लड़की हूँ, जो हर उस भारतीय लड़की का प्रतिनिधित्व कर रही है जो बड़े सपने देखती है और उन्हें हासिल करने के लिए तैयार रहती है, चाहे कुछ भी हो जाए. वैश्विक मंच पर उन लड़कियों का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होना बेहद खुशी का पल है. कार्पेट पर आकर, मैं हर उस महिला को सशक्त बनाना चाहती हूँ जो अपने जीवन, सपनों और करियर की जिम्मेदारी ले रही है. यह एक बड़ा सम्मान है.”
नितांशी गोयल के डेब्यू से से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने जलवे बिखेरे, जो खासा चर्चा का विषय बना है. वहीँ कान्स में डेब्यू करने वाली दूसरी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिलहाल अपने डेब्यू को टाल दिया है.
ऐश्वर्या, शर्मिला टैगोर जाह्नवी, ईशान और करण भी आयेंगे नज़र
नितांशी के अलावा पिछले 20 सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी सुन्दरता का जलवा बिखेरने वाली मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी नजर आएँगी. वहीँ जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoo), ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) भी इस इवेंट में दिखाई देंगे. उनकी फिल्म होमबाउंड (Homebound) की कान्स में स्क्रीनिग है. शर्मिला टैगोर सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरान्येर दिन रात्रि (Aranyer Din Ratri) की स्क्रीनिंग के लिए शामिल होंगी. फिल्म मेकर पायल कपाड़िया (Payal Kapadia), जिन्होंने ‘All We Imagine as Light’ बनाई थी, भी इस समारोह के जूरी मेंबर्स में शामिल है. इसी के साथ अनुपम खेर की फिल्म 'Tanvi The Great' 17 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. अनुपम खेर पहले ही कान्स पहुँच चुके हैं और अपनी फिल्म दिखाने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
अब देखने वाली बात यह होगी कि नितांशी रेड कारपेट पर अपने अनोखे अंदाज़ और आत्मविश्वास से कैसे सभी का ध्यान खींचती हैं और ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ती हैं.
Read More:
Cannes Film Festival 2025: Alia Bhatt ने पोस्टपोन किया अपना कान्स डेब्यू, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
शराबी कहे जाने पर Anurag Kashyap ने Vivek Agnihotri को दिया करारा जवाब, बोले- 'झूठा है ये आदमी'
Aamir Khan New Film: 3 Idiots और PK के बाद Aamir Khan और Rajkumar Hirani फिर साथ करेंगे काम?
Tags : Cannes Film Festival 2025 Schedule | Indian Celebrities At CANNES Film Festival 2025 | kiran rao laapataa ladies | aamir khan laapataa ladies | laapataa ladies film | Laapataa Ladies OTT release | Laapataa Ladies Star Cast Kiran Rao