Advertisment

Lootere Hotstar vs Lootere 1993 film लुट गयी 'लुटेरे' ! उच्च न्यायालय ने निकाल दिया टाईटल आरक्षण बंधन की हवा

लो जी, बॉलीवुड फिल्म एसोसिएशनों पर एक और शामत आगयी। आए दिन आरोप लगते थे कि फिल्म एसोसिएसनें सिर्फ टाइटल आरक्षण (रजिस्ट्रेशन) करने के अलावा करती क्या हैं?

New Update
Lootere_1712210445
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
लो जी, बॉलीवुड फिल्म एसोसिएशनों पर एक और शामत आगयी. आए दिन आरोप लगते थे कि फिल्म एसोसिएसनें सिर्फ टाइटल आरक्षण (रजिस्ट्रेशन) करने के अलावा करती क्या हैं? तो, अब यह अधिकार भी उनका उनके हाथ से जाता लग रहा है. निर्माता सुनील दर्शन की 1993 में आयी बेहद सफल फिल्म 'लुटेरे' अदालत में अपने टाइटल आरक्षित होने का मुकदमा हार गई है. अब इस  फिल्म का शीर्षक सुनील दर्शन के अलावा दूसरे निर्माता भी रख सकते हैं. बल्कि इस नाम से एक वेब सीरीज 'लुटेरे' ओटीटी चैनल जिओ हॉटस्टार पर उसी नाम से चलने का अधिकार पा गयी है. (Lutt Gayi Lutere case)

looter

हाईकोर्ट ने कहा: टाइटल पर नहीं बनता कॉपीराइट

पूरा मामला पाठकों को बता दें कि  सुनील दर्शन के पास फिल्म 'लुटेरे' का टाइटल साल 2010 से था जिसे वह वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूजर असोसिएशन (WIFPA) में रजिस्टर्ड करा रखे थे. (Bollywood title reservation case) वह फिल्म बनाए 'लुटेरे' जो 1993 में रिलीज हुई. इस फिल्म का पुनर रजिस्ट्रेशन दर्शन ने मार्च 2024 में  कराया. (Lootere web series) नियम के तहत फिल्म का टाइटल सुरक्षित बनाए रखने के लिए 10 साल में रजिस्ट्रेशन- रिन्यूवल कराते रहना चाहिए. (Lootere Hotstar series) सनी देओल- जूही चावला, चंकी पांडे,  नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर की  भूमिका और धर्मेश दर्शन निर्देशित 'लुटेरे' बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर चुकी है.  सुनील दर्शन को 2022 में पता चला कि एक वेब सीरीज 'लुटेरे' नाम से बन रही है. ओटीटी चैनल  डिजनी+हॉट स्टार  (जो अब स्टारइंडिया के तहत जिओ हॉटस्टार है) पर अब यह वेब सीरीज स्ट्रीम है. दर्शन ने अपने पास टाइटल होने की गुहार करके वेब सीरीज लुटेरे के खिलाफ बॉम्बे हाइकोर्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया. 18 अगस्त को बॉम्बे उच्च न्यायालय के जज संदीप मर्ने ने सुनील दर्शन की याचिका खारिज कर दिया यह कहकर- 'किसी पुस्तक या फ़िल्म का शीर्षक कॉपी राइट एक्ट की धारा 2 (Y) के अंतर्गत 'work' श्रेणी में नही आता. केवल टाइटल पर कॉपी राइट नहीं बन सकता.' (Bollywood producers associations)

हाईकोर्ट में सुनील दर्शन को बड़ा झटका

सुनील दर्शन के वकीलों ने कहा कि टाइटल का रजिस्ट्रेशन उन्हें कॉपी राइट का विशेषाधिकार देता है. इसपर जिओ हॉटस्टार के वकीलों की दलील रही- 'टाइटल पर कॉपी राइट नहीं हो सकता.  (Lootere vs Lootere movie) एसोसिएशन में हुआ रजिस्ट्रेशन केवल उस एसोसिएशन (WIFPA) के सदस्यों के बीच मान्य है तीसरे पक्ष पर इसकी बाध्यता नहीं. इस तर्क के अनुसार जिओ हॉटस्टार वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूजर एसोसिएशन का सदस्य नहीं है. ( Bollywood movie title disputes) उच्च न्यायालय ने सुनील दर्शन को  टाइटल रजिस्ट्रेशन के आधार पर राहत देने से इनकार कर दिया. जिससे जिओ हॉटस्टार के वेब सीरीज 'लुटेरे' के सिर पर बना टाइटल का दबाव हट गया है और वे उस शीर्षक से अपना सीरीज दिखाते रह सकते हैं.

Lootere_1712210445

जिओ हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो रहा वेब सीरीज 'लुटेरे' हंसल मेहता का क्रिएशन है जिसके निर्देशक हैं  जय मेहता. इस सीरीज के कलाकार हैं  विवेक गोम्बर, अमृता खनविलकर, रजत कपूर, आमिर अली, चंदन सान्याल, अनंत महादेवन, दीपक तिजोरी आदि. हर सीजन में 8 एपिसोड में कहानी का तानाबाना अंतर राष्ट्रीय कलह के परिवेश में है. इस सीरीज की कथावस्तु सनी देओल- जूही चावला अभिनित लुटेरे से विल्कुल भिन्न है. (Disney+ Hotstar web series)

लुटेरे’ वेब सीरीज़ और फिल्म में सिर्फ़ टाइटल का मेल

बताने वाली बात है कि कॉपीराइट का मामला कंटेंट की समानता को लेकर बनता है.कंटेंट  की समानता किसी भी रूप में बन सकती है चाहे पुस्तक हो, फिल्म की कहानी हो, वीडियो हो, ऑडियो हो, चित्रकारी हो...इसपर बहुत बार विवाद बनते रहते हैं. (WIFPA title registration) टाइटल का संरक्षण फिल्म एससीएशनें करती रही हैं. बॉलीवुड की फिल्म एसोसिएशनें जो निर्माताओं के लिए काम करती हैं, वे हैं- इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर असोसिएशन (IMPPA), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर असोसिएशन ( WIFPA), इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTC), फिल्म प्रोड्यूसर गिल्ड (FPG), आदि.  जाहिर है फिल्म प्रोड्यूजर्स संघों के सामने अब टाइटल रजिस्ट्रेशन का एक नया मसला उठ खड़ा होने वाला है. हर साल हजारों फिल्म बनाने वाली फिल्म इंडस्ट्री में टाइटल- टकराव का मुद्दा एक व्यापक और गंभीर मसला है.

FAQ

1 क्या जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज़ “लुटेरे” का कंटेंट 1993 की फिल्म “लुटेरे” जैसा है?(Is the content of Jio Hotstar's web series "Lootere" similar to the 1993 film "Lootere"?)

नहीं, दोनों की कहानियाँ पूरी तरह अलग हैं. फिल्म “लुटेरे” (1993) सनी देओल और जूही चावला स्टारर रोमांटिक-एक्शन ड्रामा थी

2 वेब सीरीज़ “लुटेरे” का निर्देशन किसने किया है?( Who has directed the web series “Lootera”?)

इसका निर्देशन जय मेहता ने किया है, जो हंसल मेहता के बेटे हैं.

3 इस वेब सीरीज़ में कौन-कौन से कलाकार हैं? (Who are the actors in this web series?)

लुटेरे” के प्रमुख कलाकार हैं – विवेक गोम्बर, अमृता खनविलकर, रजत कपूर, आमिर अली, चंदन सान्याल, अनंत महादेवन और दीपक तिजोरी

4. सुनील दर्शन कोर्ट क्यों गए थे? (Why did Sunil Darshan go to court?)

सुनील दर्शन का कहना था कि उनके पास “लुटेरे” टाइटल का रजिस्ट्रेशन है, इसलिए वेब सीरीज़ इस नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकती. लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी.

5 क्या आगे और भी टाइटल विवाद हो सकते हैं? (Will there be further title disputes?)

हाँ, बॉलीवुड में हर साल हज़ारों फ़िल्में बनती हैं और टाइटल का टकराव आम बात है.

Read More

Monalisa photos:सफेद ड्रेस में मोनालिसा का ग्लैमरस अंदाज़, फैंस बोले- "ब्यूटी क्वीन"

Apoorva Mukhija's ex-boyfriend: कौन हैं उत्सव दहिया? अपूर्वा मखीजा के एक्स-बॉयफ्रेंड, जिन्होंने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Bharti Singh-Kapil Sharma :कपिल शर्मा की मेहनत का राज खोला भारती सिंह ने, कहा" स्टेज पर जो...."

Urfi Javed Boyfriend:कौन है उर्फी जावेद का नया प्यार,  वायरल

|Web Series Lootere | delhi high court verdict | High Court Verdict | bollyood bollywood news | Court Decision 

Advertisment
Latest Stories