Advertisment

Apoorva Mukhija's ex-boyfriend: कौन हैं उत्सव दहिया? अपूर्वा मखीजा के एक्स-बॉयफ्रेंड, जिन्होंने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

ताजा खबर: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और The Rebel Kid के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा अक्सर अपनी बेबाकी, विवादित बयानों और टूटती दोस्तियों को लेकर......

New Update
Apoorva Mukhija
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और The Rebel Kid के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा (Apoorva mukhija) अक्सर अपनी बेबाकी, विवादित बयानों और टूटती दोस्तियों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार मामला और भी बड़ा है. वजह है उनके एक्स-बॉयफ्रेंड (Apoorva mukhija ex boyfriend) उत्सव दहिया का वायरल वीडियो (Apoorva mukhija ex boyfriend viral video), जिसमें उन्होंने अपूर्वा पर धोखा देने का आरोप लगाया है. यह वीडियो इंटरनेट (Apoorva mukhija viral video) पर जंगल की आग की तरह फैल गया और देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया.

कौन हैं उत्सव दहिया?

उत्सव दहिया एक सोशल मीडिया क्रिएटर हैं, जो ट्रैवल व्लॉग्स, गाने और अपनी लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो बनाते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 89.9k फॉलोअर्स हैं.सोशल मीडिया से इतर उत्सव एक प्रोफेशनल इन्वेस्टमेंट बैंकर भी हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में की और फिर PEC यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ से 2014 से 2018 तक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.इसके बाद उनकी कॉर्पोरेट जर्नी की शुरुआत लंदन के मॉर्गन स्टैनली में बतौर एनालिस्ट हुई. साल 2022 में उन्हें प्रमोशन मिला और 2025 में वे सिडनी ऑफिस में बतौर एसोसिएट काम कर रहे हैं.

वायरल वीडियो और ब्रेकअप का खुलासा

17 अगस्त 2025 को उत्सव दहिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने एक गाना गाते हुए अपने और अपूर्वा मखीजा के ब्रेकअप की कहानी सुनाई. खास बात यह थी कि उन्होंने वीडियो की शुरुआत अपूर्वा के मशहूर वाक्यांश "Cute Little Red Flag" से की.वीडियो में उन्होंने बिना नाम लिए अपूर्वा पर तंज कसे और उन पर धोखा देने का आरोप लगाया. वीडियो के साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें कहा कि अपूर्वा ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की और उन्हें झूठा ठहराया.

Utsav Dahiya, Apoorva Mukhija

उत्सव ने खुलकर लिखा –"जब मुझे धोखेबाज़ और एब्यूज़र बताकर बदनाम किया जा रहा था, तब मैंने तुमसे और तुम्हारी एजेंसी से मदद मांगी. लेकिन मुझे यह कहकर टाल दिया गया कि तुम कोई बड़े स्टार नहीं हो, बल्कि खुश रहो कि तुम्हें उससे डेट करने का मौका मिला."उन्होंने आगे कहा कि अपूर्वा के बड़े फॉलोअर्स सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित हैं, लेकिन असली दुनिया इससे कहीं बड़ी है.

अपूर्वा मखीजा ने दिया रिएक्शन

 अपूर्व मखीजा

उत्सव दहिया का यह पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. कई लोग इस विवाद में कूद पड़े और पक्ष-विपक्ष में प्रतिक्रियाएं आने लगीं.इसी बीच अपूर्वा ने भी सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा –"I just randomly got over it, and now I can’t stop laughing."(मैं अचानक ही इससे बाहर आ गई और अब मैं हंसना बंद नहीं कर पा रही हूं).उनकी इस प्रतिक्रिया को देखकर साफ लग रहा था कि उन्होंने सीधे तौर पर जवाब न देकर इस मुद्दे को हल्के अंदाज में टाल दिया.

अपूर्वा मखीजा और विवाद

अपूर्वा मखीजा

यह पहली बार नहीं है जब अपूर्वा मखीजा विवादों में आई हों. इससे पहले भी वह कई बयानों और शो जैसे India’s Got Latent को लेकर चर्चाओं में रही हैं. अपनी बेबाक और विवादित शैली के चलते वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं.

FAQ

 अपूर्वा मखीजा कौन हैं?

 अपूर्वा मखीजा एक सोशल मीडिया पर्सनालिटी और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो The Rebel Kid नाम से मशहूर हैं. वह अपने बोल्ड बयानों और वीडियो के लिए चर्चा में रहती हैं.

अपूर्वा मखीजा  की उम्र (Age) कितनी है?

अपूर्वा मखीजा का जन्म 2001 में हुआ था. साल 2025 के अनुसार उनकी उम्र लगभग 24 वर्ष है.

अपूर्वा मखीजा  का बॉयफ्रेंड कौन है?

हाल ही में उनका नाम उत्सव दहिया से जुड़ा था, जो एक इन्वेस्टमेंट बैंकर और सोशल मीडिया क्रिएटर हैं. हालांकि, दोनों का ब्रेकअप हो चुका है.

अपूर्वा मखीजा  की मां (Mother) का नाम क्या है?

उनकी मां का नाम सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है.

अपूर्वा मखीजा  इंस्टाग्राम (Instagram) पर कितनी एक्टिव हैं?

हाँ, वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी पोस्ट शेयर करती हैं.

अपूर्वा मखीजा  किसी टीवी सीरियल (Serial) में दिखी हैं?

नहीं, अपूर्वा किसी टीवी सीरियल में नहीं दिखी हैं. वह ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सक्रिय हैं.

अपूर्वा मखीजा  विकिपीडिया (Wikipedia) पर मौजूद हैं?

फिलहाल (2025 तक) उनकी कोई ऑफिशियल विकिपीडिया प्रोफाइल उपलब्ध नहीं है.

Apoorva Mukhija Instagram | Apoora Mukhija's boyfriend | apoorva mukhija ex boyfriend name | apoorva mukhija parents | bollywood news | Entertainment News | entertainment news hindi 

Read More

Bharti Singh-Kapil Sharma :कपिल शर्मा की मेहनत का राज खोला भारती सिंह ने, कहा" स्टेज पर जो...."

Urfi Javed Boyfriend:कौन है उर्फी जावेद का नया प्यार, बॉयफ्रेंड संग तस्वीर वायरल

Vivek Agnihotri Controversy: मराठी खाने को ‘गरीबों का खाना’ बताकर फंसे विवेक अग्निहोत्री, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग

Randeep Hooda Birthday: हरियाणा से बॉलीवुड तक एक्टर है मेहनत, जुनून और अभिनय का दूसरा नाम

Advertisment
Latest Stories