Advertisment

Madhur Bhandarkar और Ihana Dhillon ने Shivarama Bhandary का 25वां सैलून लॉन्च किया

शिवास सैलून की मुम्बई में सिल्वर जुबली कंप्लीट हो गई है. जी हां, मायानगरी मुम्बई के अंधेरी ईस्ट में आज शिवास के 25वें फैमिली सैलून का उद्घाटन हुआ जहां मुख्य अतिथि फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर थे...

New Update
Madhur Bhandarkar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शिवास सैलून की मुम्बई में सिल्वर जुबली कंप्लीट हो गई है. जी हां, मायानगरी मुम्बई के अंधेरी ईस्ट में आज शिवास के 25वें फैमिली सैलून का उद्घाटन हुआ जहां मुख्य अतिथि फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर थे. अभिनेत्री इहाना ढिल्लों, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी,अशोक धामंकर सहित इस लांच के अवसर पर कई बॉलीवुड हस्तियां स्पेशल गेस्ट्स के रूप में पहुंची. चांदनी बार और पेज थ्री जैसी फ़िल्मों के डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर इस 25वीं ब्रांच की ओपनिंग की. हेयर स्टाइलिस्ट शिवराम भंडारी ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया.

Madhur Bhandarkar,Yogesh Lakhani,Shivarama Bhandaryi & Ashok Dhamankar
Madhur Bhandarkar,Yogesh Lakhani,Shivarama Bhandaryi & Ashok Dhamankar
Madhur Bhandarkar,Ihana Dhillon,Shivarama Bhandary & Ashok Dhamankar
Madhur Bhandarkar,Ihana Dhillon,Shivarama Bhandary & Ashok Dhamankar

डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने इस लांच के अवसर पर कहा कि शिवा को मैं अपना भाई और दोस्त मानता हूं. मुंबई में इस 25वें सैलून की ओपनिंग पर मैं उन्हें बधाइयाँ और शुभकामनाएं देता हूं. वह बड़ी मेहनत और लगन से अपना कार्य कर रहे हैं. हमारी कामना है कि जल्द ही इसके 50 सैलून खुल जाएं और हम गोल्डन जुबली मनाएं. हम तो चाहेंगे कि मुम्बई के अलावा पूरे देश में उनके सैलून खुलें. मैं उन के लगभग हर सैलून के उद्घाटन पर आता हूं. मैं दरअसल उनके लिए लकी चार्म भी हूं और इस ब्रांड का अन-ऑफिशियल एंबेसडर भी हूं."

Shivarama Bhandary & Ihana Dhillon
Shivarama Bhandary & Ihana Dhillon
Madhur Bhandarkar & Shivarama Bhandary 1
Madhur Bhandarkar & Shivarama Bhandary

हिंदी सिनेमा के साथ साथ पंजाबी सिनेमा में भी सक्रिय अभिनेत्री इहाना ढिल्लों ने शिवास के 25वें फैमिली सैलून की ओपनिंग पर शिवा को ढेरों शुभकामनाएं दीं. योगेश लखानी ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. शिवाराम भंडारी ने सभी अतिथियों का आभार जताया. उल्लेखनीय है कि मुंबई से सटे ठाणे में एक छोटी सी नाई की दुकान से शुरुआत करने वाले शिवा आज अपने ब्रांड शिवास नाम के तहत 25 सैलून, स्पा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की एक श्रृंखला के मालिक हैं. जिनकी जिंदगी काफी प्रेरणादायक है. उन पर लिखी गई किताब "स्टाइलिंग ऑन द टॉप" शिवा के अनोखे सफर, उनके संघर्षों और फिर आज तक की यात्रा को बयान करती है. शहर भर में फैले शिवा के सैलून में बॉलीवुड हस्तियों और कॉरपोरेट जगत के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है.

Shivarama Bhandary & Madhur Bhandarkar 2
Shivarama Bhandary & Madhur Bhandarkar 2

Read More

Sidharth Malhotra के साथ Maniesh Paul की होगी पौराणिक जंग, 'Vvan Force of the Forest' में मचाएंगे धमाल

Ranveer Singh and Aditya Dhar New Film: रणवीर सिंह और आदित्य धर फिर से मचाएंगे बवाल, 'Dhurandhar' के बाद नए एक्शन ड्रामा में साथ करेंगे काम

Jolly LLB 3 Teaser: कोर्टरूम में जॉली के बीच क्लैश, जज साहब के सामने होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

SC order on Delhi Stray Dogs: Janhvi Kapoor और Varun Dhawan ने उठाई आवारा कुत्तों के हक में आवाज, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जताई आपत्ति

Tags : Madhur Bhandarkar arrived in Abu Dhabi | madhur bhandarkar films | Madhur Bhandarkar film | madhur bhandarkar hindi movies | madhur bhandarkar movies | madhur bhandarkar news today | madhur bhandarkar story | Madhur Bhandarkars film | film director madhur bhandarkar | filmmaker madhur bhandarkar | Madhur Bhandarkars next project 

Advertisment
Latest Stories