Advertisment

महाराष्ट्र को मिल गया महाराजा - CM Devendra Fadnavis

कई दिनों से देश में चर्चा थी की महाराष्ट्र राज्य में सरकार की शादी तय है, शादी कहा है वो भी तय है, लेकिन दूल्हा कहा है? कौन है? एक बार तो ऐसा लगा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान...

New Update
महाराष्ट्र को मिल गया महाराजा - CM Devendra Fadnavis
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कई दिनों से देश में चर्चा थी की महाराष्ट्र राज्य में सरकार की शादी तय है, शादी कहा है वो भी तय है, लेकिन दूल्हा कहा है? कौन है? एक बार तो ऐसा लगा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान की तरह कोई ऐसा नाम मुख्य मंत्री का आएगा जो नया चेहरा हो, लेकिन बीजेपी की नीति, पार्टी का लोकप्रिय चेहरा, पार्टी की पहली पसंद थी देवेंद्र और क्यों ना हो? राष्ट्र के कौने कौने से लोग जहां कमाने आते है ऐसे महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी को खोबा भर भर के मत दिया, पार्टी ने भी नहीं सोचा था कि इतनी सारे सीटे आयेगी? हार्दिक हुंडिया ने कहा कि सब से बड़ी बात तो ये है कि ये तीनों की जोड़ी एक नाथ, देवेंद्र और आजित की एकता रंग लाइ. बांगलादेश की हिंदू विरोधी नीति और वहाँ पे अत्याचार की घटनाओं सुनके घर घर में लोग जागृत हो गये. देश की जनता को बीजेपी पर भरोसा है. 

झ

ग्फ्ग

देश चाहता है कि अब बंगला देश जैसी प्रवर्तिया भारत में ना हो तो पहले से सावधान हो जाओ. देश में जागृति आइ, देश संभलना जान गया है. यूपी के संभल जैसी घटना ने भारत देश के नागरिकों को सावधान कर दिया. हार्दिक हुंडिया ने कहा की भारत माता के संतानों अब समज चुके है कि सब, तब तक सलामत है जब तक देश में नरेंद्र मोदी तो महाराष्ट्र में देवेन्द्र फड़नविश जैसे राज नेता है. बीजेपी को साथ देने वाली दूसरी पार्टी के नेता का उपकार बीजेपी नहीं भूली थी तो एक नाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया तो इस बार बीजेपी भारी मतो से जीती, सब से ज़्यादा सीटो लाने के बाद भी बीजेपी ने एक नाथ और अजीत का साथ नहीं छोड़ा और ये दोनों नेताओ ने बीजेपी का. हार्दिक हुंडिया ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने तीनों पर भरोसा किया तो अब ये तीनों नेता मिलकर तीनों के नेतृत्व में महाराष्ट्र का ऐसा विकास करेंगे कि देश में हमारे राज्य की चर्चा हो कि विकास देखना हो तो महाराष्ट्र का देखो. अब की बार के चुनाव ने देश भर में हिंदुत्व की लहर का परचम महाराष्ट्र ने लहरा दिया. देश की जनता अब समज चुकी है कि देश का नेतृत्व ऐसे लोगो के हाथो में हो जो देश प्रेमी हो, देश के विकास के कार्यों पर काम करे, मिल जुलकर आगे बढ़े. सब का साथ सब का विकास ये ही मूल मंत्र की तरह आगे बढ़े ये ही उच्च भावनाओं के साथ.

हज

ReadMore

Baba Siddique ही हत्या से पहले Salman Khan को मारना चाहते थे शूटर्स

नितेश तिवारी की रामायण में लक्ष्मण बनेंगे रवि दुबे, एक्टर ने की पुष्टि

'Pushpa 2' की स्क्रीनिंग में मची भगदड़, 1 महिला की मौत, 3 घायल

Naga Chaitanya की दुल्हन बनीं Sobhita Dhulipala, देखें शादी की फोटोज

Advertisment
Latest Stories