Advertisment

‘Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi’ में Mahima-Sanjay Mishra की धमाकेदार जोड़ी

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) और बहुमुखी अभिनेता संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) की आगामी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ (Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi) का ट्रेलर गुरुवार, 4 दिसंबर को लॉन्च किया गया...

New Update
Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi trailer launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) और बहुमुखी अभिनेता संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) की आगामी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ (Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi) का ट्रेलर गुरुवार, 4 दिसंबर को लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में महिमा चौधरी, संजय मिश्रा के साथ फिल्म के निर्माता एकांश बच्चन (Ekansh Bachchan) और हर्षा बच्चन (Harsha Bachchan), सिद्धांत राज सिंह (Siddhant Raj Singh) तथा फिल्म की टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे. इस खास मौके पर ब्राइट इंडिया (Bright India) के योगेश लखानी (Yogesh Lakhani) भी इवेंट में शामिल हुए. कार्यक्रम की थीम पूरी तरह शादी पर आधारित थी, जिसने इस मौके को और भी यादगार बना दिया.

Advertisment

महिमा-संजय ने की शादी

ट्रेलर लॉन्च इवेंट पूरी तरह ‘शादी थीम’ पर आधारित था, जिसकी वजह से माहौल मज़ेदार भी रहा और अनोखा भी. स्टेज पर महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) दूल्हा–दुल्हन के लुक में फिल्मी अंदाज़ में एंट्री लेते हुए पहुंचे और मज़ाकिया ढंग से नकली वरमाला रस्म भी निभाई. जैसे ही दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, वहीं पास बैठे एक शख्स ने अचानक माइक उठाकर मंत्र पढ़ने शुरू कर दिए. यह सुनकर महिमा चौधरी घबरा गईं और मुस्कुराते हुए बोलीं—“ये मंत्र क्यों पढ़ रहे हो? कहीं असली वाले तो नहीं!” महिमा की यह बात सुनते ही मंच पर मौजूद सभी लोग ज़ोर से हंस पड़े और पूरा माहौल खिलखिला उठा.

इस दौरान फिल्म के निर्माताओं एकांश बच्चन और हर्षा बच्चन ने बताया कि यह शादी-थीम वाला आयोजन फिल्म की आत्मा से मेल खाता है, क्योंकि कहानी बनारस की संस्कृति, उसकी बोली और वहां की पारिवारिक गर्माहट को सच्चे रूप में दर्शाती है.

महिमा चौधरी ने शादी और वफादारी पर कहा

इस मौके पर उन्होंने शादी को लेकर कुछ अहम मुद्दों पर भी बात की. उन्होंने शादी की बात की शुरुआत मशहूर मुहावरे से की. अभिनेत्री ने कहा, “आपने तो सुना ही होगा कि शादी वो लड्डू है, जो खाए, वो पछताए और जो न खाए वो भी पछताए. मेरे मम्मी-पापा की शादी बहुत अच्छी रही और मैंने भी उसी रास्ते पर चलने की कोशिश की. मुझे लगता है कि जिंदगी में किसी एक का साथ होना बहुत जरूरी है. कोई तो हो जो आपके साथ जीवनभर चल सके.”

उन्होंने शादी को किस्मत से जोड़ते हुए कहा, “मुझे लगता है कि किसी का साथ होना भी एक किस्मत की बात है. पुराने जमाने में लोग सबकुछ देख-परखकर शादी करते थे, जिसमें वे घर-परिवार, स्वभाव, और विचार सब देखते थे. मैं भी मानती हूं कि शादी तभी करनी चाहिए जब ज्यादातर बातें आपस में मिलती हों. तब रिश्ता लंबा चलता है और दिक्कत कम होती है.”

इस दौरान उन्होंने फिल्म के संवादों पर भी बात की. उन्होंने संवाद का ज़िक्र करते हुए कहा—“इस उम्र से ऊपर है तो गंगा में धकेल दो.” उन्होंने बताया कि यह लाइन फिल्म की भावनात्मक परत और बनारस की लोक शैली दोनों को बखूबी दर्शाती है. 

इसके साथ ही उन्होंने अभिनेता संजय मिश्रा के साथ काम करने के अपने अनुभव पर भी बात की. उन्होंने ने कहा कि संजय जी न सिर्फ़ बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि अपने सह-कलाकारों के लिए एक प्रेरणा भी हैं. उनके साथ काम करते हुए उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला—चाहे वह अभिनय की बारीकियां हों, सेट पर अनुशासन हो या हर दृश्य में सच्चाई लाने की कला. उन्होंने बताया कि संजय मिश्रा के साथ बिताया हर पल उनके लिए एक सीख की तरह रहा है.

संजय मिश्रा ने अपने किरदार के बारे में कहा 

अपने किरदार पर बात करते हुए दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा, “दुर्लभ प्रसाद ऐसा पात्र है जिसे उसकी सादगी और मासूमियत के कारण पसंद किया जाएगा. इमोशन के साथ कॉमेडी हमेशा खास होती है और इस फिल्म में दोनों का भरपूर मेल है. मैं दर्शकों को इस अनोखे दूल्हे और उसके उतने ही अनोखे सफर से मिलवाने के लिए उत्साहित हूं.” 

श्रीकांत वर्मा ने की संजय मिश्रा की तारीफ 

Shrikant Verma

ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेता श्रीकांत वर्मा (Shrikant Verma) ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि उन्होंने संजय मिश्रा से अभिनय की बारीकियों को सीखने का मौका पाया है. उनके अनुसार, “संजय जी एक चलते-फिरते इंस्टीट्यूट हैं. अगर वह मेरे लिए गुरु द्रोणाचार्य हैं, तो मैं उनका एकलव्य हूँ.” श्रीकांत ने बताया कि वह संजय मिश्रा के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और भविष्य में भी हमेशा उनके साथ काम करने की इच्छा रखते हैं.

वहीं संजय मिश्रा ने भी मंच से अपनी तरफ़ से गर्मजोशी भरी बात कही. उन्होंने बताया कि उन्होंने और श्रीकांत ने साथ में कई यादगार फ़िल्में की हैं, जिनमें ‘आँखों देखी’ और ‘दम लगा के हईशा’ जैसी प्रशंसित फ़िल्में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि श्रीकांत की ईमानदारी और समर्पण हर प्रोजेक्ट को खास बना देते हैं, और उनके साथ काम करना हमेशा सुखद अनुभव होता है.

व्योम ने बनारस शूटिंग पर कहा 

asd

वहीं व्योम यादव ने बनारस में शूटिंग के अनुभव साझा करते हुए बताया कि वहां काम करते हुए पूरा माहौल बेहद गर्मजोशी भरा रहा. उन्होंने कहा, “हम लोग अक्सर शूटिंग ब्रेक में कहीं भी निकल जाते थे. संजय सर तो खुद कहते थे—‘आप हमारे शहर आए हैं, चलिए आपको घुमाते हैं.’ बनारस की गलियों, घाटों और वहां की सहजता ने हमारे पूरे अनुभव को और खास बना दिया.”

19 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

सिद्धांत राज सिंह द्वारा निर्देशित ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में संजय मिश्रा और महिमा चौधरी के अलावा व्योम यादव, पलक लालवानी, प्रवीन सिंह सिसौदिया, नवनी परिहार और श्रीकांत वर्मा हैं. एक्शा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Read More:

इंडियन सिनेमा को ग्लोबल पहचान दिलाने वाले मास्टर स्टोरीटेलर का सफर

Bigg Boss 19 से पहले डेट कर रहे थे Malti Chahar और Amaal Mallik? एक्ट्रेस ने खोला राज

Tags : Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi Trailer | TRAILER LAUNCH OF DURLABH PRASAD KI DUSRI SHADI | Mahima chaudhary | Actress Mahima Chaudhary | Mahima Chaudhary Accident | Mahima Chaudhary News | mahima chaudhry breast cancer | mahima chaudhry cancer | Mahima Chaudhry look | mahima chaudhry latest news | mahima chaudhry instagram | mahima chaudhry family | mahima chaudhry movies | mahima chaudhry photos | mahima chaudhry upcoming movies 

Advertisment
Latest Stories