/mayapuri/media/media_files/2025/12/06/shekhar-kapoor-2025-12-06-14-24-38.jpg)
ताजा खबर: शेखर कुलभूषण कपूर (जन्म: 6 दिसंबर 1945) एक भारतीय फ़िल्ममेकर हैं. आनंद–साहनी परिवार में जन्मे शेखर कपूर ने अपने करियर में कई बड़े सम्मान प्राप्त किए हैं, जिनमें BAFTA अवॉर्ड, नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड, नेशनल बोर्ड ऑफ़ रिव्यू अवॉर्ड और तीन फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड शामिल हैं. उन्हें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए भी नामांकन मिला है.
Read More: Bigg Boss 19 से पहले डेट कर रहे थे Malti Chahar और Amaal Mallik? एक्ट्रेस ने खोला राज
बॉलीवुड में पहचान (shekhar kapoor bollywood film)
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/styles/full/public/2021/06/26/981934-neena-326391.jpg)
शेखर कपूर को सबसे पहले टीवी सीरीज़ खानदान में उनकी भूमिकाओं के लिए पहचाना गया.
Read More: Katrina Kaif-Vicky Kaushal बेटे के लिए लाए करोड़ों का तोहफा?
उन्होंने निर्देशन की शुरुआत 1983 की कल्ट क्लासिक ‘मासूम’ से की.
इसके बाद 1987 में उन्होंने सुपरहिट साइंस फिक्शन फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का निर्देशन किया जिसने उन्हें बॉलीवुड में मजबूत पहचान दिलाई.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNzEyMGI3YzItYWM1Ni00ODg1LTk0MmQtYmUxMmQ3YzkyYTI2XkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-953171.jpg)
1994 में आई उनकी बायोग्राफिकल फ़िल्म ‘बैंडिट क्वीन’, जो कुख्यात दस्यु और राजनेता फूलन देवी के जीवन पर आधारित थी, ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई. यह फ़िल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर्स फ़ोर्टनाइट सेक्शन और एडिनबर्ग फ़िल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई.
अंतरराष्ट्रीय पहचान
1998 में आई उनकी पीरियड फ़िल्म ‘एलिज़ाबेथ’, ब्रिटिश क्वीन एलिज़ाबेथ प्रथम के शासन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी थी. यह फ़िल्म 7 अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित हुई और विश्वभर में सराही गई.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/06/shekhar-kapur-2025-12-06-13-53-07.png)
इसके बाद उन्होंने 2002 में ‘द फोर फ़ेदर्स’ और 2007 में ‘एलिज़ाबेथ: द गोल्डन एज’ का निर्देशन किया.2025 में उन्हें पद्म भूषण, भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान, प्रदान किया गया.
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Shekhar Kapur personal life)
Last pic of our whole family together. I was 18. Left for London that night. Since then we have all lead our own lives away from home. Only to come together under the same roof for our parents death. What forces in modern India tear us apart yet a love that binds us together? pic.twitter.com/dr1EtCcPDK
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) March 4, 2018
शेखर कपूर का जन्म 6 दिसंबर 1945 को लाहौर (ब्रिटिश इंडिया) में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ. उनके पिता कुलभूषण कपूर एक प्रसिद्ध डॉक्टर थे.भारत–पाकिस्तान विभाजन के दौरान ट्रेन यात्रा में हुए नरसंहार से बचने के लिए उनकी मां ने मृत होने का नाटक किया और अपने बच्चों को अपने शरीर के नीचे छिपा लिया. बाद में शेखर कपूर ने कहा,“विभाजन एक ही लोगों के खून से हुआ था.”वे मशहूर अभिनेता देव आनंद के भांजे हैं. उनके पिता फिल्म इंडस्ट्री में आने के खिलाफ थे.
![]()
कपूर तीन बहनों के भाई हैं—उनकी बहन नीलू, अभिनेता नवीन निश्चल की पहली पत्नी थीं, और दूसरी बहन अरुणा, अभिनेता परिक्षित साहनी की पत्नी हैं. तीसरी बहन सोहैला कपूर एक थिएटर आर्टिस्ट हैं.उन्होंने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की और सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की.22 वर्ष की उम्र में वे इंग्लैंड की ICAEW संस्था से चार्टर्ड अकाउंटेंट बने और फिर UK में एक तेल कंपनी में काम किया.
अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में योगदान (shekhar kapoor international film)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/08/wallpaper-del-film-elizabeth-the-golden-age-67523-e1502118991834-109199.jpg)
1998 की ‘एलिज़ाबेथ’ ने उन्हें वैश्विक स्टार निर्देशक बना दिया.‘एलिज़ाबेथ: द गोल्डन एज’ को भी दो ऑस्कर नॉमिनेशन मिले.2002 की उनकी फ़िल्म ‘द फोर फ़ेदर्स’ को ब्रिटिश टैब्लॉयड्स ने “एंटी-ब्रिटिश” कहा, जिस पर शेखर कपूर का जवाब था —“मैं किसी के खिलाफ नहीं हूँ, मैं सिर्फ औपनिवेशिक सोच के खिलाफ हूँ.”
पर्सनल लाईफ (shekhar kapoor personal life)
शेखर कपूर जितने अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है. उनका वैवाहिक जीवन काफी उतार–चढ़ाव भरा रहा है और उन्होंने दो शादियाँ की हैं.
पहली पत्नी – मेधा पटकर (अभिनेत्री और गायिका)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2024/12/shekhar-kapur-shabana-azmi-1-2024-12-0b90c6da2b9ff32ea858a4b52b34b499-677272.jpg?im=Resize,width=400,aspect=fit,type=normal)
शेखर कपूर ने सबसे पहले मेधा पटकर से शादी की थी, जो एक अभिनेत्री, मॉडल और गायिका थीं.यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली.दोनों के बीच मतभेद बढ़ते गए और डिवोर्स हो गया.यह एक शांत और निजी फैसला था, जिसे दोनों ने बिना विवाद के स्वीकार किया.वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुजराल की भतीजी थी, जो बाद में अनूप जलौटा की तीसरी पत्नी बनीं.
दूसरी पत्नी – सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Shekhar Kapur wife)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/03/Suchitra-Krishnamoorthi-file-case-against-shekhar-kapur-338132.jpg?w=1280&enlarge=true)
शेखर कपूर की दूसरी शादी सुचित्रा कृष्णमूर्ति से हुई, जो एक जानी–मानी अभिनेत्री और प्लेबैक सिंगर हैं.सुचित्रा फिल्म कभी हाँ कभी ना (शाहरुख खान के साथ) के लिए प्रसिद्ध हैं.दोनों ने साल 1997 में शादी की.शादी के बाद दोनों की एक बेटी हुई:कावेरी (Shekhar Kapur daughter Kaveri) एक सिंगर–सॉन्गराइटर हैं.उन्होंने कई अंग्रेज़ी गाने रिलीज किए हैं जो यूट्यूब और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर लोकप्रिय हैं.
अपकमिंग प्रोजेक्ट (shekhar kapoor upcoming film)
शेखर कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स में बहुप्रतीक्षित सीक्वल, मासूम 2 (या मासूम: द नेक्स्ट जेनरेशन) शामिल है, जो पहचान और माइग्रेशन पर फोकस करता है. इसकी शूटिंग 2025 की शुरुआत में होने की योजना है और इसमें ओरिजिनल स्टार्स शबाना आज़मी, नसीरुद्दीन शाह, साथ ही मनोज बाजपेयी और उनकी बेटी कावेरी भी हैं. वह AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपनी बंद पड़ी फिल्म पानी को भी फिर से शुरू कर रहे हैं और उन्होंने AI से बनी एक साइंस-फिक्शन सीरीज़ वारलॉर्ड भी लॉन्च की है
IFFI 2025 में Shekhar Kapoor का ग्रैंड वेलकम
Filmmaker and IFFI Festival Director Shekhar Kapur shares his experience at the 56th IFFI - expressing how amazing the festival has been and thanking NFDC for their exceptional efforts. He highlighted the outstanding selection of films, the vibrant opening parade with the people… pic.twitter.com/9AuvoM1Cb8
— International Film Festival of India (@IFFIGoa) December 4, 2025
भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित निर्देशक शेखर कपूर (Masoom, Mr. India, Bandit Queen, Elizabeth जैसी फिल्मों के निर्देशक) इस साल गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2025) में विशेष आमंत्रित मेहमान के रूप में शामिल हुए.
साल 2025 उनके लिए खास रहा—क्योंकि इसी वर्ष उन्हें Padma Bhushan से सम्मानित किया गया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनके काम को नई पहचान मिली.IFFI में शेखर कपूर का स्वागत भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्ममेकर्स, एक्टर्स और दर्शकों ने भारी तालियों से किया.
Bandit Queen की 31st Anniversary Screening
IFFI 2025 में Bandit Queen (1994) की 31वीं वर्षगांठ स्क्रीनिंग रखी गई.स्क्रीनिंग के दौरान शेखर कपूर बेहद भावुक हो गए क्योंकि यह फिल्म आज भी दुनिया भर में सबसे प्रभावशाली भारतीय बायोग्राफिकल ड्रामा मानी जाती है.उन्होंने कहा:“Bandit Queen बनाना मेरे जीवन का सबसे कठिन और सबसे सच्चा अनुभव था.”दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
Shekhar Kapoor की New Film Announcement
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/IFFI-should-become-Goa-Film-Festival-Shekhar-Kapur-355646.jpg)
IFFI 2025 में उन्होंने यह संकेत दिया कि वे जल्दी ही एक नई भारत-आधारित ऐतिहासिक वेब सीरीज़ और एक इंटरनेशनल साइंस-फिक्शन फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं.उन्होंने बताया:भारत की कहानियाँ दुनिया को प्रेरित कर सकती हैं,युवा फिल्ममेकर्स को साहसिक विषयों पर फिल्में बनानी चाहिएइसी घोषणा ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रेंड करा दिया.
FAQ
1. शेखर कपूर कौन हैं?
शेखर कपूर एक मशहूर भारतीय फ़िल्म निर्देशक, अभिनेता और निर्माता हैं, जिन्हें ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बैंडिट क्वीन’ और ‘एलिज़ाबेथ’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
2. शेखर कपूर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उनका जन्म 6 दिसंबर 1945 को लाहौर (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था.
3. शेखर कपूर किस परिवार से सम्बन्ध रखते हैं?
वे मशहूर आनंद–साहनी परिवार से हैं और दिग्गज अभिनेता देव आनंद, चेतन आनंद और विजय आनंद उनके मामा हैं.
4. उन्होंने पढ़ाई कहाँ से की?
उन्होंने आधुनिक विद्यालय, दिल्ली और सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की. बाद में इंग्लैंड में चार्टर्ड अकाउंटेंट बने.
5. फिल्मों में आने से पहले शेखर क्या करते थे?
वे इंग्लैंड में अकाउंटेंट और मैनेजमेंट कंसल्टेंट की नौकरी करते थे.
Read More: ‘Avtaar 3’ के साथ रिलीज होगा SS राजामौली की 'Varanasi’ का ट्रेलर?
shekhar kapoor birthday | Shekhar Kapoor | Shekhar Kapoor interview | shekhar kapoor mr india2 news | Director Shekhar Kapoor | Shekhar Kapoor Twitter | happy birthday shekhar kapoor
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)