/mayapuri/media/media_files/W1xdXxrSsz2C5qrpdqkw.jpg)
एनटीआर जूनियर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर अभिनीत बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा, Devara: Part 1, प्रतिष्ठित बियॉन्ड फेस्ट 2024 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने के लिए तैयार है. यह फिल्म लॉस एंजिल्स के मिस्र के थिएटर में फिल्म के विश्व नाट्य प्रीमियर की पूर्व संध्या पर दिखाई जाएगी. इससे देवरा इस साल फेस्टिवल में आमंत्रित होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बन गई है.
... the World Prem of Joe Begos’ acid trip JIMMY AND STIGGS, Soderbergh’s PRESENCE, @tarak9999's new epic DEVARA: PART 1, a Toho takeover with MY HERO ACADEMIA: YOU’RE NEXT, and a world-first desaturated double of SHIN GODZILLA: ORTHOCHROMATIC + GODZILLA MINUS ONE/MINUS COLOR... pic.twitter.com/202V4O46zH
— Beyond Fest (@BeyondFest) September 12, 2024
2022 में बियॉन्ड फेस्ट में एस एस राजामौली की आरआरआर की मेजबानी की गई थी, जिसने फिल्म को ऑस्कर नामांकन दिलाने में मदद की. इससे पहले, फिल्म फेस्टिवल में 'मिशन: इम्पॉसिबल - घोस्ट प्रोटोकॉल', 'ब्लैक क्रिसमस', 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड', 'डनकर्क' जैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी हो चुकी है. इस साल देवरा के साथ-साथ ब्रैडी कॉर्बेट की 70 मिमी में द ब्रूटलिस्ट, मैरिएल हेलर की नाइटबिच, अली अब्बासी की द अप्रेंटिस और स्टीवन सोडरबर्ग की प्रेजेंस भी प्रतिष्ठित फेस्ट में दिखाई जाएंगी.
कोरटाला शिवा द्वारा निर्देशित 'Devara: Part 1' 27 सितंबर 2024 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए निर्धारित है.
Read More:
युवराज सिंह की बायोपिक में प्रेमिका का किरदार निभाएंगी फातिमा सना शेख?
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई विक्की कौशल स्टारर 'Bad Newz'
पिता की मौत से दुखी Malaika Arora से मिलने पहुंचे सलमान खान
Jr NTR की फिल्म Devara को सीबीएफसी से मिला यू/ए सर्टिफिकेट
क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक
क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस
रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म