/mayapuri/media/media_files/2025/10/13/manish-malhotra-diwali-party-2025-2025-10-13-13-37-37.jpg)
Manish Malhotra Diwali party 2025: बॉलीवुड में दिवाली का जश्न शुरू हो चुका है. फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने हाल ही में अपनी भव्य दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें करीना कपूर खान से लेकर नीता अंबानी तक तमाम बड़े-बड़े सितारे शिरकत करने पहुंचे. यह पार्टी न सिर्फ स्टार्स की मौजूदगी से चमकीली रही, बल्कि उनके ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. रेखा की एवरग्रीन ब्यूटी से लेकर काजोल की गोल्डन चमक तक, हर लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया. आइए, नजर डालते हैं इन स्टार्स के स्टनिंग लुक्स पर....
नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट (Neeta Ambani and Radhika Merchant)
नीता अंबानी अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साथ पार्टी में नजर आईं. इस मौके पर राधिका ने ऑफ-व्हाइट कलर की एलिगेंट साड़ी पहनी थी, जिसके साथ मैचिंग नेकलेस, ईयररिंग्स और छोटा पर्स कैरी किया. साइड पार्टेड हेयरस्टाइल और चमकती मुस्कान ने उनके लुक को परफेक्ट टच दिया. वहीं, नीता अंबानी ने शिमरी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया, सिर्फ ईयररिंग्स और हेयरबन के साथ लाइट मेकअप रखा. छोटा पर्स हाथ में लिए उनका पूरा अवतार बेहद गॉर्जियस और रॉयल लग रहा था. दोनों की जोड़ी ने त्योहार की शुरुआत ही शाही अंदाज में कर दी. (Bollywood stars Diwali celebration)
रेखा (Rekha)
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने दुल्हन की तरह सज धरकर एंट्री मारी. ऑरेंज कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में वे हुस्न की मल्लिका लग रही थीं. उनका ट्रेडिशनल लुक, जिसमें रेड लिप्स और एलिगेंट बनहेयर शामिल थे, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. (Kareena Kapoor Khan Diwali look)
Rani Mukerji की दिवाली पार्टी में लगी सितारों की महफिल
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)
45 साल की उम्र में भी करीना कपूर खान ने अपना अप्सरा जैसा जलवा बिखेरा. उन्होंने व्हाइट अनारकली सूट पहना, जो उनके रॉयल पर्सनालिटी को सूट करता था. बड़े-बड़े इयररिंग्स और माथे पर काली बिंदी ने लुक को कंपलीट किया.
हेमा मालिनी (Hema Malini)
बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी 75 साल की उम्र में भी इस पार्टी में बला की खूबसूरत लगीं. उन्होंने पेस्टल कलर की साड़ी के साथ केप स्टाइल डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया. उनका एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक ने सबका दिल जीत लिया.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने डार्क ब्लू कलर की साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाया. वे करण जौहर (Karan Johar) के साथ एंट्री करती नजर आईं, जिन्होंने ऑल ब्लैक आउटफिट चुना. माधुरी का यह लुक ट्रेडिशनल और सॉफिस्टिकेटेड था, जो उनकी टाइमलेस ब्यूटी को हाइलाइट करता था.
काजोल और न्यासा देवगन (Kajol and Nysa Devgan)
पार्टी में काजोल ने गोल्डन साड़ी में महफिल लूट ली. वे अपनी बेटी न्यासा के साथ पहुंचीं. न्यासा ने सिल्वर कलर की चमकदार साड़ी पहनी, जबकि काजोल का गोल्डन लुक सिल्वर के साथ परफेक्ट कंट्रास्ट बना. (Nita Ambani at Manish Malhotra party)
गौरी खान (Gauri Khan)
दिवाली पार्टी के लिए गौरी खान ने लाल साड़ी के साथ डायमंड जूलरी पेयर की, जो उनके सिंपल येट एलिगेंट स्टाइल को दर्शाता था. शाहरुख खान की पत्नी का यह लुक पार्टी का हाइलाइट रहा. वहीं सुहाना खान (Suhana Khan)ने नीली साड़ी के साथ खुले बाल रखे. उनका सिंपल लुक पार्टी में फ्रेशनेस लाया.
सारा अली खान (Sara Ali Khan)
सारा अली खान को डार्क ऑरेंज लहंगे में भी स्पॉट किया गया. उनकी एनर्जेटिक स्माइल ने लुक को और चमकदार बना दिया. (Rekha evergreen beauty Diwali)
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)
अदिति राव हैदरी गुलाबी पोशाक में बेहद खूबसूरत लगीं. उनका सॉफ्ट मेकअप और फ्लोइंग हेयर लुक को रोमांटिक टच दे रहे थे. लेकिन उनकी प्यारी हंसी ने ही पार्टी में महफिल लूट ली.
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी (Shilpa Shetty and Shamita Shetty)
शिल्पा शेट्टी ने अपनी बहन शमिता के साथ एंट्री ली. शिल्पा ने व्हाइट साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पेयर किया, जबकि शमिता पिंक ड्रेस में नजर आईं. बहनों की जोड़ी ने फिटनेस और स्टाइल का परफेक्ट एग्जांपल पेश किया.
रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख (Riteish Deshmukh and Genelia Deshmukh)
रितेश और जेनेलिया ने पार्टी को खास बना दिया. जेनेलिया ने मेहंदी कलर की ड्रेस पहनी, वहीं रितेश व्हाइट कुरते में हैंडसम लगे.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
मलाइका ने फिश ट्रेल मेटेलिक लहंगा पहना, जिसमें बड़े स्टोन वर्क था. जूलरी न पहनकर उन्होंने लुक को सिंपल रखा, लेकिन उनकी फिटनेस और कॉन्फिडेंस ने सबको इंप्रेस किया.
मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी ने गोल्डन इंडियन अवतार में चमक दिखाई. उनका ट्रेडिशनल लुक रॉयल और ग्रेसफुल था. (Kajol golden glam Diwali outfit)
नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)
नुसरत ने पिंक मोतियों और सितारों से सजी डिज़ाइनर साड़ी पहनी, जिसमें वे बला की खूबसूरत लगीं. उनकी स्माइल ने फैंस को गदगद कर दिया.
कृति सेनन और नूपुर सेनन (Kriti Sanon and Nupur Sanon)
कृति अपनी बहन नूपुर के साथ पहुंचीं. नूपुर ने पिंक लहंगे में चार चांद लगाए, जबकि कृति गोल्डन आउटफिट में स्टनिंग लगीं. इस दौरान दोनों बहनों की केमिस्ट्री कमाल की थी. (Social media viral celebrity Diwali looks)
जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)
जैकलीन ने आइवरी लहंगा पहना, जिसमें सिल्वर सेक्विन और नेट एम्ब्रॉयडरी थी. हीरे के स्टड्स, नॉर्मल मेकअप और खुले बालों ने लुक को परफेक्ट बनाया.
अनन्या पांडे (Ananya Panday)
इस दौरान अनन्या ने लाइट कलर का चमकीला लहंगा कैरी किया. चंकी पांडे की बेटी का यह लुक यंग और वाइब्रेंट था.
प्रीति जिंटा और बॉबी देओल (Preity Zinta and Bobby Deol)
‘सोल्जर’ के को-स्टार्स प्रीति और बॉबी का सरप्राइज रीयूनियन हुआ. प्रीति ने बॉबी की पत्नी तान्या को खींचकर फोटो खिंचवाई. तीनों का यह मोमेंट पार्टी का हाइलाइट बना.
डायना पेंटी (Diana Penty)
डायना ने शिमरी गोल्डन ड्रेस पहनी, सॉफ्ट मेकअप के साथ. उनका लुक दिल जीतने वाला था.
चित्रागंदा सिंह (Chitrangada Singh)
चित्रागंदा का देसी लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया. ग्लिटरी साड़ी में उनका हुस्न मदहोश करने वाला था.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
टाइगर ने चमचमाती ब्लैक इंडो-वेस्टर्न पहनी. हैंडसम हंक ने कैमरों के सामने जमकर पोज दिए.
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)
इस मौके पर उर्मिला 45 की उम्र में 35 की लगीं. सिल्वर शिमर साड़ी के साथ क्रिस्टल ब्लाउज ने रेट्रो ग्लैम दिखाया.
फतिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh)
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भव्य दिवाली पार्टी में सना ने गोल्डन साड़ी पहनी, जो ट्रेडिशनल लेकिन रॉयल लग रही थी.
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)
संजय कपूर की बेटी और एक्ट्रेस शनाया ने सिल्वर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट कैरी की. उनका ग्लैमरस लुक स्टाइलिश था.
Shanaya Kapoor Photo: शनाया कपूर का ग्रीन गाउन लुक बना चर्चा का विषय
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde)
पूजा ने लाइट पिंक ऑफ-शोल्डर ब्लाउज और लहंगा पहना. मिनिमल मेकअप ने लुक को कंपलीट किया.
इब्राहिम अली खान, निर्वाण खान और अरहान खान
सैफ , सोहेल और अरबाज खान के बेटों इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan), निर्वाण खान (Nirvan Khan) और अरहान खान (Arhaan Khan) की तिकड़ी ने कूल पोज दिए. युवा स्टार्स का यह ग्रुप पार्टी में एनर्जी लाया.
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया (Tara Sutaria and Veer Pahariya)
नए लव बर्ड्स तारा और वीर हाथों में हाथ डाले पहुंचे. इस मौके पर वीर ने व्हाइट कुर्ते-पायजामे के साथ ग्रीन नेकलेस पहना, जबकि तारा ने शिमरी शोल्डरलेस टॉप, लॉन्ग स्कर्ट और डायमंड नेकलेस के साथ खुले बाल रखे.
अन्य सितारे
इसके अलावा मनीष मल्होत्रा के दिवाली बैश में वाणी कपूर (Vaani Kapoor), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap), सोनाली बेंद्रे (Somali Bendre) पति गोल्डी बहल, रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), अनन्या पांडे के माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे, अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) अपनी पत्नी के साथ, दिव्येंदु (Divyenndu), अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan), आदित्य सील (Aditya Seal), लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani), सैयामी खेर (Saiyami Kher), पावेल गुलाटी (Pavail Gulati), करण टैकर (Karan Tacker), कुशा कपिला (Kusha Kapila), अभय वर्मा (Abhay Verma), अर्पिता ख़ान (Arpita Khan), आयुष शर्मा (Aayush Sharma), सोफी चौधरी (Sophie Choudry), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), राधिका मदान (Radhika Madan), सीमा सचदेव (Seema Sachdev), नीलम कोठारी (Neelam Kothari), सोनम बाजवा (Sonam Bajwa), अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala), ईशान खट्टर (Ishan Khatter), तुषार कपूर (Tusshar Kapoor), सूरज पंचोली (Suraj Pancholi), सहर बांबा (Sahher Bambba), महीप कपूर (Maheep Kapoor) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) सहित कई अन्य सेलेब्स भी नजर आए.
FAQ
Q1. मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी 2025 में कौन-कौन शामिल हुए?
A1. इस भव्य पार्टी में करीना कपूर खान, नीता अंबानी, रेखा, काजोल और कई अन्य बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल हुए।
Q2. इस पार्टी की खासियत क्या थी?
A2. पार्टी की खासियत सितारों के ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक्स थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया।
Q3. रेखा और काजोल के लुक्स किस तरह के थे?
A3. रेखा ने अपनी एवरग्रीन ब्यूटी से सबका ध्यान खींचा, जबकि काजोल ने गोल्डन ग्लैमर में शानदार लुक पेश किया।
Q4. यह पार्टी किसके द्वारा आयोजित की गई थी?
A4. यह भव्य दिवाली पार्टी फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने आयोजित की थी।
Q5. सोशल मीडिया पर इस पार्टी की क्या प्रतिक्रिया रही?
A5. स्टार्स के लुक्स और पार्टी की भव्यता ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा और वायरल होने का कारण बना।
about Manish Malhotra | Bollywood Celebs arrive at Manish Malhotra Birthday Party | Bollywood Celebs Arrive At Manish Malhotra House Party | Bride-to-be Kiara Advani arrives at Jaisalmer airport with designer Manish Malhotra | Celebrities Attend Manish Malhotra Diwali Party 2024 | Celebs At Manish Malhotra House For Ganpati Darshan | VALENTINO DIWALI PARTY 2025 | MANY CELEBS ATTEND VALENTINO DIWALI PARTY 2025 | Bollywood celebrities | actress suhana khan | ananaya pandey | about Tara Sutaria | bollywood news not present in content