/mayapuri/media/media_files/2024/11/04/Ahljq1YD2C07Ss8x0qg4.jpg)
बॉलीवुड की दिवाली पार्टी कितनी फेमस है यह तो सभी जानते हैं. इस मौके पर कई नामी कलाकारों के घर दिवाली पार्टी होती है, लेकिन जिनकी पार्टी सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है उनमें रानी मुखर्जी भी शामिल है. इस बार भी रानी मुखर्जी ने एक दिवाली पार्टी का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए कई लोग जैसे एक्टर- एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और डारेक्टर शामिल हुए. इस मौकेप पर रानी मुखर्जी ने पर्पल शरारा सूट पहना था और उन्होंने अपने बालों में गजरा लगाया हुआ था.
शाहिद-मीरा कपूर और करण जौहर
रानी की दिवाली पार्टी में शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा कपूर के साथ नज़र आए. इस मौके पर दोनों ने इंडियन ड्रेस पहनी थी. वहीं करण जौहर भी सुंदर- सा एथनिक वियर पहले रानी की दिवाली पार्टी की रौनक बढ़ाने के लिए पहुंचे थे.
अगस्तय- सुहाना
रानी की दिवाली पार्टी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना गोल्डन साड़ी पहने नज़र आई तो वहीँ अगस्तय ब्लैक शेरवानी में दिखे थे. अकसर ही सुहाना किसी खास इंवेट या त्योहार पर साड़ी पहनती हैं और फैंस की खूब तारीफें पाती हैं.
श्वेता बच्चन
रानी मुखर्जी की दिवाली पार्टी में बच्चन परिवार की तरफ से श्वेता बच्चन नंदा शामिल हुईं. रानी मुखर्जी और श्वेता के बीच बहुत ही अच्छा रिश्ता है दोनों अकसर ही एक- दूसरे की खुशियों में शामिल होती रहती हैं.
शिल्पा शेट्टी- राज कुंद्रा
अपनी पतली कमर के लिए बॉलीवुड में फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ रानी मुखर्जी की दिवाली पार्टी में पहुँची थी.
रकुलप्रीत और जैकी भगनानी
बॉलीवुड के फेमस कपल रकुलप्रीत और जैकी भगनानी भी रानी की दिवाली पार्टी में इंडियन ऑउटफिट में नज़र आए.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
बॉलीवुड के डैशिंग कपल कैट- विक्की भी इस पार्टी में पहुंचे थे. इस मौके पर दोनों ने इंडियन लुक लिया था.
शाहरुख खान और गौरी खान भी दिखे
शाहरुख खान और गौरी खान भी अपनी दोस्त रानी की इस दिवाली पार्टी में शामिल हुए. शाहरुख और रानी ने साथ में ‘कुछ कुछ होता है’, वीर- जारा, कभी ख़ुशी कभी गम, कल हो न हो, चलते- चलते और पहेली जैसी कई बेहतरीन फ़िल्में की है.
ये सितारे भी हुए शामिल
रानी की दिवाली पार्टी में बॉबी देओल, जिम्मी शेरगिल, निकिता दत्ता, समीर सोनी, जोया अख्तर, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, नीलम कोठारी, करिश्मा तन्ना, सोनम बाजवा, नेहा धूपिया और अंगद बेदी, अर्जुन कपूर, नरगिस फाकरी, चंकी पाण्डेय, भूमि पेडनेकर, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, विक्की कौशल के भाई सनी कौशल, सुजैन खान और बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, वाणी कपूर, सोनाली बेद्रेले, रीमा जैन, अदार पुनरवाला, पूजा ददलानी, साकिब सलीम जैसे नामी सितारों ने भी शामिल होकर पार्टी में चार चांद लगा दिए.
वर्क फ्रंट
रानी मुखर्जी के वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्हें आखिरी बार वह ‘मिसेज चटर्जी वर्सज नार्वे’ फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का भी अवार्ड मिला था.
by PRIYANKA YADAV
Read More:
कार्तिक आर्यन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 ने किया इतना कलेक्शन
इस वजह से Parveen Babi ने अपने मेंटल हेल्थ को था छुपाया, जाने वजह!
Rohit Shetty की फिल्म Singham Again ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन