Advertisment

Bollywood Diwali Party 2025 में Mannara, Isha Malviya और Akanksha Puri का रहा जलवा

हाल ही में मुंबई में एक भव्य टीवी स्टार्स की दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं..........

New Update
Bollywood Diwali Party 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इस साल 2025 की दिवाली से ठीक पहले मुंबई में एक भव्य टीवी स्टार्स की दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. इस पार्टी में मन्नारा चोपड़ा, आकांक्षा पुरी, अपूर्वा मखीजा, नाजिला सिताशी, ईशा मालवीय और साउंडस मौफाकिर जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियां तो आई हीं, वहीं कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब और अभिनेता ऋत्विक धनजानी ने भी अपनी मौजूदगी से शाम को और रंगीन बना दिया. इसके अलावा कशिश कपूर की एंट्री ने भी सबका ध्यान खींचा.

Advertisment

अब बात करते हैं इन सितारों के धमाकेदार लुक्स की, जिन्होंने दिवाली की चमक को और बढ़ा दिया... 

मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra)

बिग बॉस फेम और प्रियंका चोपड़ा की बहन मानारा चोपड़ा इस दिवाली पार्टी में शिमरी साड़ी में नजर आईं. उनका सिंपल मेकअप और ग्लिटरी आँखें उनके लुक को परफेक्ट बना रही थीं. उन्होंने पारंपरिक अंदाज में भी एक मॉडर्न टच जोड़ा, जो फैशन लवर्स को खूब पसंद आया

ईशा मालवी (Isha Malviya)

‘उडारियां’ फेम ईशा मलवीया ने इस बार चुना सफेद लहंगा. खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ उनका एथनिक लुक बेहद एलिगेंट लग रहा था. उनका यह लुक सादगी और ग्लैम का बेहतरीन संगम था. वह इस पार्टी में अपनी मम्मी के साथ आई थीं. 

आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri)

पर्पल कलर का स्टाइलिश लहंगा पहनकर आकांक्षा ने ट्रेडिशनल फैशन को कंटेम्परेरी एज दे दिया. उनका यह लुक पार्टी की हाइलाइट रहा, खासकर उनके टैटू ने सबकी नजरें खींच लीं.

अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija)

ब्लैक लहंगे में अपूर्वा ने मिस्टिरियस और सोफिस्टिकेटेड अंदाज पेश किया. उनका यह डार्क एलिगेंस रात की चमक के बीच एकदम फिट बैठा.

लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb)

कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस लॉरेन ने ब्लैक-गोल्डन स्टाइलिश सूट में धमाल मचा दिया. उनका यह फ्यूजन लुक एनर्जेटिक और फेस्टिव वाइब से भरपूर था.

साउंडस मौफाकिर (Soundous Moufakir)

साउंडस मौफाकिर ने इस दिवाली पार्टी में वेस्टर्न टच के साथ जलवा बिखेरा. उन्होंने शॉर्ट वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी, जो उनके स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज को दिखा रही थी. साउंडस ने अपने लुक को सिंपल हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप से बैलेंस किया.

ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani)

इंडियन अंदाज में कुरता-पायजामा पहनकर ऋत्विक ने ट्रेडिशनल मेल स्वैग दिखाया. उनका कैजुअल येट क्लासी अवतार लड़कियों का फेवरेट रहा.

कशिश कपूर (Kashish Kapoor)

पेस्टल एंड गोल्डन कलर की साड़ी में मैसी बन के साथ बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट कशिश ने सॉफ्ट ग्लैमर का तड़का लगाया. यह लुक उनकी नेचुरल ब्यूटी को हाइलाइट कर रहा था.

नाजिला सिताशी (Nazila Sitaishi)

लैवेंडर कलर का लहंगा, खुले बाल और हल्का मेकअप—नाजिला का लुक सॉफ्ट और रोमांटिक था, जो पार्टी में एक मीठी हवा का समां बांध रहा था.

इस दिवाली पार्टी में मनोरंजन जगत की कई और हस्तियां भी शामिल हुईं, जिन्होंने अपने फैशन और फेस्टिव अंदाज से इस शाम को और भी यादगार बना दिया. बॉलीवुड की यह ग्लिट्ज़ एंड ग्लैमर नाइट हर किसी के लिए फैशन इंस्पिरेशन साबित हुई.

Read More

Madhumati Death: दिग्गज एक्ट्रेस मधुमती का निधन, कभी हेलेन से होती थी तुलना

Akshay Kumar ने की बॉम्बे हाई कोर्ट से पर्सनल राइट्स सुरक्षा की मांग

Aryan Khan और SRK ने पेश किया ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का सीक्रेट रील एक्सपीरियंस

Aarush Bhola के नाम हुआ राईज एंड फॉल का ताज? फैंस ने सोशल मीडिया पर मनाया जश्न

Tags : Bollywood Diwali Party 2025 | Mannara Chopra | Isha Malviya | Akanksha Puri | Apoorva Mukhija | Lauren Gottlieb | Soundous Moufakir | Rithvik Dhanjani | KASHISH KAPOOR | Nazila Sitashi | Diwali Party | DIWALI PARTY 2025 | diwali party celebration | Grand Diwali Party

Advertisment
Latest Stories