/mayapuri/media/media_files/2025/10/15/madhumati-death-2025-10-15-15-59-51.jpg)
Madhumati Died: भारतीय सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और प्रसिद्ध डांसर मधुमती (Madhumati) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. मधुमती ने अपने बेहतरीन अभिनय और शानदार नृत्य कौशल से फिल्म इंडस्ट्री में (Madhumati Death) अमिट छाप छोड़ी. उन्हें अपने दौर की बेहतरीन कलाकारों में गिना जाता था और अक्सर उनकी तुलना मशहूर एक्ट्रेस हेलेन से की जाती थी.
Pankaj Dheer: महाभारत के 'कर्ण' पंकज धीर का हुआ निधन, कैंसर से हारे जंग
विंदू दारा सिंह ने मधुमती को दी श्रद्धांजलि
Rest in peace our teacher and guide #Madhumati ji. A beautiful life led filled with love and blessings from so many of us who learnt dancing from this legend 🙏🏻 pic.twitter.com/eRRZ3W1LOx
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) October 15, 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर विंदू दारा सिंह ने X पर अपनी संवेदनाएं शेयर करते हुए लिखा, "रेस्ट इन पीस, हमारी टीचर और गाइड मधुमती जी. एक खूबसूरत ज़िंदगी, जो हममें से कई लोगों के प्यार और आशीर्वाद से भरी थी, जिन्होंने इस लेजेंड से डांस सीखा".
अक्षय कुमार ने मधुमती के निधन पर व्यक्त किया दुख
My first and forever guru. Everything I know about dance, I learnt at your feet, Madhumati ji. Har ada, har expression mein aapki yaad hamesha saath rahegi. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/Vo288LSMRZ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 15, 2025
दिग्गज एक्ट्रेस और प्रसिद्ध डांसर मधुमती अक्षय कुमार सहित कई प्रसिद्ध अभिनेताओं की डांस टीचर थी. एक्टर के लिए मधुमती पहली डांस गुरु थीं और डांस के बारे में वह जो कुछ भी जानते हैं, वह सब उनके गुरु की शिक्षाओं के कारण है. उन्होंने मधुमती को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,"पहले और हमेशा के लिए गुरु" के लिए अपना प्यार और सम्मान व्यक्त किया. उन्होंने अच्छे पुराने दिनों की एक उदासीन तस्वीर साझा की और लिखा, "मेरे पहले और हमेशा के लिए गुरु. नृत्य के बारे में मैं जो कुछ भी जानता हूं, वह मैंने आपके चरणों में सीखा है, मधुमती जी. हर अदा, हर भाव में आपकी याद हमेशा साथ रहेगी. ओम शांति. "
Kantara Chapter 1 Movie: विक्की कौशल की ‘छावा’ को पछाड़ने में नाकाम रही 'कंतारा चैप्टर 1'
मधुमती का करियर
आपको बता दें 1938 में महाराष्ट्र में जन्मी मधुमती ने 1957 में एक अनरिलीज़्ड मराठी फिल्म से डांसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया. बचपन से ही डांस का शौक रखने वाली मधुमती ने भरतनाट्यम, कथक, मणिपुरी और कथकली की ट्रेनिंग ली और फिल्मों में भी डांस किया. मधुमती को आंखें, टावर हाउस, शिकारी, मुझे जीने दो जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
मधुमती की हेलन से होती थी तुलना
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/15/madhumati-2025-10-15-15-56-41.webp)
मधुमती का करियर उस समय शुरू हुआ जब हेलेन बॉलीवुड में अपने डांस नंबर्स के लिए मशहूर थीं. उनके लुक्स और डांस स्टाइल काफी मिलते-जुलते थे, जिससे अक्सर उनकी तुलना होती थी. मधुमती ने एक इंटरव्यू में कहा, "हम अच्छी दोस्त थीं. हेलन जी मेरी सीनियर थीं. लोग अक्सर हमें एक जैसा समझते थे, लेकिन इससे हमें कभी कोई फर्क नहीं पड़ा."
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/15/madhumati-movies-2025-10-15-16-04-41.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/15/madhumati-movies-2025-10-15-16-04-56.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/15/madhumati-movies-2025-10-15-16-05-10.jpg)
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: मधुमती कौन थीं? (Who was Madhumati?)
प्रश्न 2: मधुमती को किस चीज़ के लिए जाना जाता था? (What was Madhumati known for?)
प्रश्न 3: मधुमती की प्रमुख फिल्में कौन-सी थीं? (Which were some of Madhumati’s notable films?)
प्रश्न 4: मधुमती का निधन कब हुआ? (When did Madhumati pass away?)
प्रश्न 5: सिनेमा में मधुमती का योगदान क्या था? (What is Madhumati’s contribution to Indian cinema?)
Tags : Madhumati | “Sadhna” and “Madhumati” | Madhumati death | Madhumati film
Read More
Kangana Ranaut ने Shah Rukh Khan के संघर्ष से की अपने सफर की तुलना
Akshay Kumar ने की बॉम्बे हाई कोर्ट से पर्सनल राइट्स सुरक्षा की मांग
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)