Advertisment

Seema Singh की बेटी Meghna Singh की Mehndi Ceremony में दिखे कई बॉलीवुड सितारे

वीरवार, 18 अप्रैल को मुंबई में सोशल एक्टिविस्ट और एंटेरप्रेन्योर (अल्केम लेबोरेटरीज़ के प्रमोटर मृतुंजय कुमार सिंह की पत्नी) सीमा सिंह (Seema Singh), की बेटी मेघना सिंह (Meghna Singh) की मेहंदी सेरेमनी का कार्यक्रम किया गया....

New Update
Many Celebs Attend Seema Singh Daughter Mehndi Ceremony

Many Celebs Attend Seema Singh Daughter Mehndi Ceremony

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Seema Singh daughter Meghna Singh's Mehndi Ceremony: वीरवार, 18 अप्रैल को मुंबई में सोशल एक्टिविस्ट और एंटेरप्रेन्योर (अल्केम लेबोरेटरीज़ के प्रमोटर मृतुंजय कुमार सिंह की पत्नी) सीमा सिंह (Seema Singh), की बेटी मेघना सिंह (Meghna Singh) की मेहंदी सेरेमनी का कार्यक्रम किया गया. इस मेहंदी इवेंट में सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने सभी को मेहंदी लगाई. इस कार्यक्रम में मनोरंजन जगत के कई जाने- माने चेहरे नज़र आए. कौन- कौन मेघना सिंह की संगीत सेरेमनी का हिस्सा बना, आइये जानते हैं.

मेघना सिंह (Meghna Singh)

अपनी मेहंदी सेरेमनी में सीमा सिंह (Seema Singh), की बेटी मेघना सिंह (Meghna Singh) पिंक एंड येलो लहंगा पहना था.

सीमा सिंह (Seema Singh)

अपनी बेटी की मेहंदी सेरेमनी में सीमा सिंह ने बेबी पिंक एंड येलो लहंगा पहना था.

अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis)

सीमा सिंह (Seema Singh), की बेटी मेघना सिंह (Meghna Singh) की मेहंदी सेरेमनी में अभिनेत्री, गायिका और सामाजिक कार्यकर्ता और देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस डिज़ाइनर ड्रेस में नज़र आई.

हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur)

लोकप्रिय गायिका हर्षदीप कौर मेघना सिंह (Meghna Singh) की मेहंदी सेरेमनी में सफ़ेद ड्रेस में देखी गयी.

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)

फिल्म एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इस मेहंदी सेरेमनी में गुलाबी रंग के कोट-सेट में दिखाई दी. इस ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी. 

नीलम कोठारी (Neelam Kothari) भावना पांडे (Bhavna Pandey), महीप कपूर (Maheep Kapoor)

फिल्म एक्ट्रेस नीलम कोठारी इस मेहंदी कार्यक्रम में डिज़ाइनर और चमचमाते ब्लैक एंड स्लिवर कोट-सेट में नज़र आई. अनन्या पांडे की माँ भावना पांडे और महीप कपूर को भी सीमा सिंह (Seema Singh) की बेटी मेघना सिंह (Meghna Singh) की मेहंदी सेरेमनी में देखा गया.

इससे पहले मेघना सिंह के संगीत कार्यक्रम में फिल्म एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और करण जौहर (Karan Johar) समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए थे.

बता दें कि सीमा सिंह का बॉलीवुड कनेक्शन बहुत ज्यादा स्ट्रांग है इसलिए उनकी बेटी की शादी के कार्यक्रमों में हिंदी सिनेमा के बड़े चेहरों ने हिस्सा लिया था. सीमा सिंह को साल 2023 में भारत के 14वें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा 'सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत' के लिए जागरूकता फैलाने की कोशिश करने के लिए सम्मानित किया था. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

Arshad Warsi Joins Shah Rukh Khan film King: Shah Rukh Khan की फिल्म किंग में हुई Arshad Warsi की एंट्री, फैंस हुए एक्साइटेड

Ground Zero Special Screening: श्रीनगर में बीएसएफ जवानों के लिए रखी गई Emraan Hashmi की फिल्म ग्राउंड जीरो की स्पेशल स्क्रीनिंग

Anurag Kashyap Apologies For Brahman Remark: ‘अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करो...’, Tajinder Bagga ने मुंबई पुलिस से की FIR दर्ज करने की अपील

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1: Akshay Kumar की 'केसरी चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी?

Advertisment
Latest Stories