Advertisment

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1: Akshay Kumar की 'केसरी चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी?

बॉक्स ऑफ़िस: Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी.

New Update
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1:
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आर माधवन (R Madhavan)और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से काफी शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं. 

केसरी चैप्टर 2 ने किया इतना कलेक्शन (Kesari Chapter 2 Box Office Collection)

Kesari Chapter 2

दरअसल, Sacnilk पर लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस अपडेट के अनुसार, फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने अपने पहले दिन 7 करोड़ से थोड़ा अधिक का कलेक्शन किया है.

 केसरी चैप्टर 2 की कहानी

kesari 2

फिल्म केसरी चैप्टर 2 की कहानी बैसाखी के दिन हुए विनाशकारी नरसंहार से शुरू होती है, जब जनरल रेजिनाल्ड डायर (साइमन पैस्ले डे)  के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में निहत्थे नागरिकों की भीड़ पर गोलीबारी की, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए.ये नागरिक न केवल त्योहार मनाने के लिए बल्कि रौलट एक्ट के क्रूर कानून का शांतिपूर्वक विरोध करने के लिए भी एकत्र हुए थे, यह कानून औपनिवेशिक सरकार को बिना मुकदमे के व्यक्तियों को हिरासत में रखने के व्यापक अधिकार प्रदान करता है.इसके बाद फिल्म में सी शंकरन नायर (अक्षय कुमार) की एंट्री होगी है जोकि एक प्रमुख वकील और ब्रिटिश कानूनी प्रणाली में दृढ़ विश्वास रखते हैं.

18 अप्रैल को रिलीज हो चुकी हैं केसरी 2

R Madhavan and akshay kumar

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है, जिसमें अक्षय, जो सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं. आर माधवन, जो ब्रिटिश क्राउन का बचाव करने वाले वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं, के बीच एक गहन कोर्टरूम ड्रामा दिखाया गया है. उनके अलावा, अनन्या पांडे भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. करण जौहर ने इसका निर्माण किया है.

Read More

Raid 2: Vaani Kapoor ने शेयर किया Ajay Devgn और Riteish Deshmukh के साथ काम करने का अनुभव

Jaat Controversy: Sunny Deol और Randeep Hooda के खिलाफ दर्ज हुई FIR, दोनों स्टार्स पर लगा ये आरोप

Preetika Calls Harshad Womaniser: 'बेइंतेहा' एक्ट्रेस Preetika Rao ने Harshad Arora पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- इंडस्ट्री की हर औरत के साथ...

Kesari Chapter 2 Release: Akshay Kumar ने फैंस से की 'पहले 10 मिनट' न चूकने की अपील, कहा- 'फिल्म सही समय पर आई है'

 

Tags : Kesari Chapter 2 Box Office Collection | Kesari Chapter 2 | kesari: chapter 2 Movie review | Kesari: Chapter 2 Trailer | Kesari: Chapter 2 Trailer out | kesari 2 | kesari 2 full movie | kesari 2 movie | kesari 2 teaser | kesari 2 trailer | akshay kumar | Actor R Madhavan | Actress Ananya Panday

Advertisment
Latest Stories