Advertisment

NDTV Marathi Entertainment Awards 2025 में लगा सितारों का तांता

NDTV Marathi Entertainment Awards 2025: सोमवार, 24 फरवरी को मुंबई में एनडीटीवी मराठी एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स 2025 (NDTV Marathi Entertainment Awards 2025) का आयोजन किया गया...

New Update
NDTV Marathi Entertainment Awards 2025 में लगा सितारों का तांता

NDTV Marathi Entertainment Awards 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NDTV Marathi Entertainment Awards 2025: सोमवार, 24 फरवरी को मुंबई में एनडीटीवी मराठी एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स 2025 (NDTV Marathi Entertainment Awards 2025) का आयोजन किया गया. जहाँ मनोरंजन जगत के कई बड़े सितारे नज़र आए. इस अवार्ड इवेंट में कौन- कौन आया, आइये जानते हैं.

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एनडीटीवी मराठी एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स 2025 में सफ़ेद शर्ट और कोट- पैंट पहने नज़र आए.

आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri)

वेब सीरीज ‘श्रृंगारिका’ में नजर आ रही एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) इस इवेंट में लहंगा पहनकर पहुंची. इस ड्रेस में वे काफी खूबसूरत लग रही थी.

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli)

इन दिनों Celebrity MasterChef में नज़र आ रही एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli ) इस इवेंट में पिंक कलर की डिज़ाइनर ड्रेस में पहुंची. Nikki इस ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थी. 

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)

बिग बॉस का हिस्सा रही पंजाबी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) इस इवेंट में साड़ी पहनकर पहुंची. 

चुम दरांग (Chum Darang)

बिग बॉस में नज़र आने वाली एक्ट्रेस चुम दरांग (Chum Darang) इस इवेंट में ब्लैक साड़ी पहनकर पहुंची थी. इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.

श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun)

बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) NDTV Marathi Entertainment Awards 2025 में येल्लो फिश cut लहंगे में नज़र आई. 

शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)

इस मौके पर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) को भी देख आज्ञा. उन्होंने सूट पहना था. 

निकिता दत्ता (Nikita Dutta)

इस अवार्ड कार्यक्रम में एक्ट्रेस नितिका दत्ता (Nikita Dutta) एक खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंची.

सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni)

एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) बनारसी पिंक ड्रेस पहनकर NDTV Marathi Entertainment Awards 2025 के इवेंट में पहुंची थी. 

ईशा मालवीय (Isha Malviya)

इस अवार्ड इवेंट के लिए ईशा मालवीय (Isha Malviya ) ने गोल्डन साड़ी को चुना.

अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant)

सिंगर अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) इस अवार्ड इवेंट में ग्रीन ब्लेजर में दिखे.

Full Video NDTV Marathi Entertainment Awards 2025

इन सितारों के अलावा इस अवार्ड कार्यक्रम में कई और सितारे जैसे- प्राजक्ता माळी (Prajakta Mali), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), अभय जोधपुरकर (Abhay Jodhpurkar), सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar) महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar), संकेत साने (Sanket Sane), मिलिंद शिंदे (Milind Shinde), अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar), मकरंद अनासपुरे (Makarand Anaspure), अक्षय मुदवाडकर (Akshay Mudwadkar) और प्रसाद ओक भी नज़र आए. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

Prajakta Koli Wedding :एक्ट्रेस के वैडिंग आउटफिट में होगा ये फैमिली टच, जाने यहां

Bollywood celebrities healthy drink: फिट और एनर्जेटिक रहने के लिए क्या पीते हैं Alia Bhatt से लेकर Sara Ali Khan, जाने यहां

Bollywood Celebrity Duplicate Outfits: जब बॉलीवुड सितारों ने पहनी एक जैसी ड्रेस – फैशन कॉपी या महज इत्तेफाक?

Shahid Kapoor Birthday : बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड सुपरस्टार बनने तक का सफर

Advertisment
Latest Stories