/mayapuri/media/media_files/2025/03/12/6C4PUbIp9koD4tsFku27.jpg)
एंटरटेनमेंट: मंगलवार, 11 मार्च को भारतीय निर्देशकों कबीर खान (Kabir Khan), इम्तियाज अली (Imtiaz Ali), रीमा दास और ओनिर द्वारा बनाई गई चार शॉर्ट फिल्मों की एक एंथोलॉजी "माई मेलबर्न" (My Melbourne) का प्रीमियर इवेंट का आयोजन किया गया. इस प्रीमियर में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे नज़र आए. कौन-कौन इस इवेंट में आया. आइये जानते हैं.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)
फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) "माई मेलबर्न के प्रीमियर में सफ़ेद टी शर्ट, जींस और जैकेट में देखे गए. उनका ये लुक काफी कैजुअल था.
कबीर खान (Kabir Khan)
फिल्म मेकर कबीर खान (Kabir Khan) इस फिल्म के प्रीमियर में ब्लैक जैकेट और ब्लू जींस में पहुंचे.
इम्तियाज अली (Imtiaz Ali)
‘तमाशा’ फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ‘माई मेलबर्न’ के प्रीमियर में ब्लैक पैंट और शर्ट पहने देखे गए.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
खूबसूरत फिल्म एक्ट्रेस इस फिल्म के प्रीमियर में कूल लुक में नज़र आई. इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउटफिट को लॉन्ग वाइट शर्ट, पर्स और गोल्डन इयररिंग्स के साथ पेयर किया.
मेधा शंकर (Medha Shankr)
12th फेल फेम एक्ट्रेस मेधा शंकर (Medha Shankr) माई मेलबर्न के प्रीमियर में ओरेंज ड्रेस में नज़र आई. ये ड्रेस उनपर काफी सूट कर रही थी.
आहाना कुमरा (Aahana Kumra)
फिल्म एक्ट्रेस आहाना कुमरा (Aahana Kumra) इस प्रीमियर इवेंट में क्यूट लुक में दिखाई दी. इस मौके पर उन्होंने हल्के रंग की एक डिज़ाइनर ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे बेहद सुन्दर लग रही थी.
रीमा दास (Rima Das)
फिल्म निर्देशिका रीमा दास (Rima Das) माई मेलबर्न के प्रीमियर में साड़ी पहनकर पहुंची.
ओनिर (Onir)
फिल्म निर्देशक ओनिर (Onir) भी इस फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुए.
ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani)
एक्टर ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) इस इवेंट में कूल लुक में पहुंचे.
निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)
एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) माई मेलबर्न के प्रीमियर में डिज़ाइनर टॉप और ब्लू जींस में नज़र आई. इस लुक में वे सिंपल लेकिन बेहतरीन लग रही थी.
अमित साध (Amit Sadh)
फिल्म एक्टर अमित साध (Amit Sadh) इस प्रीमियर में कोट- सूट में देखे गए.
आरुषि शर्मा (Arushi Sharma)
‘जादूगर’ और ‘लव आजकल 2’ में नज़र आने वाली एक्ट्रेस आरुषि शर्मा (Arushi Sharma) माई मेलबर्न के प्रीमियर में ब्लू शोर्ट ड्रेस में पहुंची. इस ड्रेस में वे काफी क्यूट लग रही थी.
रसिका दुग्गल (Rasika Dugal)
‘मिर्जापुर’ फेम एक्ट्रेस रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) इस इवेंट में डिज़ाइनर आउटफिट में देखी गयी. इस लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ था.
इन सेलेब्रिटीज के अलावा ‘माई मेलबर्न’ के प्रीमियर में शूजित सरकार (Shoojit Sircar), विजय विक्रम सिंह (Vijay Vikram Singh), करन टेकर और (Karan Tacker) भी शामिल हुए.
by PRIYANKA YADAV
Read More