Advertisment

TIIFA अवार्ड 2024 में शामिल हुई बॉलीवुड हस्तियां

15 दिसंबर को 'TIIFA'  अवार्ड 2024 के 12वे संस्करण का आयोजन मुम्बई के आर्किड होटल में किया गया. इस अवार्ड फंक्शन में मनोरंजन और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां देखने को मिली...

New Update
TIIFA अवार्ड 2024 में शामिल हुई बॉलीवुड हस्तियां
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

15 दिसंबर को 'TIIFA'  अवार्ड 2024 के 12वे संस्करण का आयोजन मुम्बई के आर्किड होटल में किया गया. इस अवार्ड फंक्शन में मनोरंजन और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां देखने को मिली. ये सभी सितारे अपनी प्रभावशाली उपस्थिति से इस आयोजन को और भी खास बना रहे थे. कौन-कौन से सितारे इस अवार्ड फंक्शन का हिस्सा रहे, आइए जानते हैं.

इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले थे. वहीँ कार्यक्रम में रज़ा मुराद, शमीम ए खान, लिजेंड्री एक्टर प्रोड्यूसर- डायरेक्टर अकबर खान, दीपक पराशर, मंदाकिनी, सुधा चंद्रन, वकार शेख, आदि ईरानी, मधुश्री भट्टाचार्य, अर्शी खान, डॉली तोमर, मिनी बंसल, सय्यद सलीम ज़ैदी, हेमा शर्मा, राज आशु, मुदस्सर खान, मोहम्मद नाजिम, संतोष पांडेय. सुनील पाल, मंजरी सिंह, शहजाद खान, रूपेश मिश्रा, डॉ मोहम्मद खान, तबरेज खान, योगेश लखानी, संगीतकार दिलीप सेन, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ईशान मसीह और मनीष मौजूद रहे.

मंदाकिनी

;

'TIIFA'  अवार्ड 2024 में ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म की एक्ट्रेस मंदाकिनी ब्लू सूट में पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि टाइफा अवार्ड के लिए शमीम खान का दिल से शुक्रिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कलाकारों को पुरुस्कार मिलने से खुशी और हौसला मिलता है.

शहजाद खान

.

'TIIFA'  अवार्ड 2024 में एक्टर शहजाद खान अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. इस  दौरान उन्होंने कहा कि यह अवार्ड निष्पक्ष होता है और बहुत नसीब वालों को ही यह अवार्ड मिलता है.

सुधा चंद्रन

;

इस कार्यक्रम में सुधा चंद्रन ने कहा कि इस तरह के अवार्ड हम कलाकारों को प्रेरणा देते हैं और इसके लिए मैं इसे आयोजक को बहुत धन्यवाद देती हूँ.

हेमा शर्मा और अर्शी खान

;

इस अवार्ड समारोह में बिग बॉस फेम हेमा शर्मा ब्लैक ड्रेस में पहुँची. वहीँ अर्शी खान इस अवार्ड शो में अपनी माँ का दिया हुआ सूट पहनकर आई. इस कार्यक्रम में हेमा और अर्शी को भी सम्मानित किया गया.

वकार शेख

इस दौरान वकार शेख ने कहा कि मैं दिल से शमीम ए खान का बहुत आभारी हूँ कि हमें यहां आमंत्रित और हमें सम्मानित किया गया. ऐसे पुरस्कार न सिर्फ हम जैसे कलाकारों को प्रेरित करते हैं, बल्कि हमें यह भी यकीन दिलाते हैं कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं. ये पुरस्कार हमारे लिए एक पहचान हैं. जब कोई हमारे काम की सराहना करता है, तो यह हमें आत्मविश्वास देता है और हमें अहसास कराता है कि हम जो कर रहे हैं, वह सही है.

शमीम ए खान

;

टाइफा अवार्ड के आयोजक शमीम ए खान ने कहा कि जो सेलेब्रिटीज़ हमारे इस अवार्ड शो में मौजूद रहे,  उनका बहुत धन्यवाद. हम सभी के शुक्रगुजार हैं कि वह टाइफा अवार्ड 2024 के आयोजन में आए. हर साल हम इस समारोह को और बेहतर और बड़ा करते जा रहे हैं.

ल

ज

.

इन्हें मिला अवार्ड

इस अवार्ड कार्यक्रम में वकार शेख( साइलेन्स 2 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर),  आदि ईरानी, मधुश्री भट्टाचार्य (द क्वीन ऑफ स्वीट वाइस), अर्शी खान (बेस्ट एंटरटेनर), डॉली तोमर (बेस्ट एक्ट्रेस फ़िल्म “प्यारी तरावली”, मिनी बंसल (फ़िल्म रुसलान), सय्यद सलीम ज़ैदी (भाभी जी घर पे हैं),  हेमा शर्मा (बिग बॉस), राज आशु (बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर),  मुदस्सर खान (बेस्ट कोरियोग्राफर), मोहम्मद नाजिम (पॉपुलर टीवी एक्टर), संतोष पांडेय (भोजपुरी स्टार) को सम्मानित किया गया. इसके अलावा कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल, शहजाद खान, रूपेश मिश्रा,  सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ईशान मसीह और मनीष को भी अवार्ड दिया गया.

by PRIYANKA YADAV

Read More

उस्ताद Zakir Hussain के निधन पर भावुक हुए Amitabh Bachchan

Amit Shah को 'हनुमान' कहने के बाद Varun Dhawan ने दिया बड़ा बयान

Vikrant Massey ने अपने 'रिटायरमेंट पोस्ट' को किया संबोधित

Allu Arjun ने 8 वर्षीय पीड़िता के लिए व्यक्त की चिंता

Advertisment
Latest Stories