बॉलीवुड की दिग्गज जोड़ी, जितेन्द्र और शोभा कपूर ने हाल ही में अपनी शादी के 50 साल पूरे किए और इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए उन्होंने एक शानदार एनीवर्सरी पार्टी का आयोजन किया. यह पार्टी उनके जुहू इलाके में स्थित कृष्णा बंगले में आयोजित की गई थी. जितेन्द्र और शोभा की एनीवर्सरी पार्टी में फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं और उन्होंने कपल को ढेरों शुभकामनाएंदी दी. View this post on Instagram A post shared by Krystle Dsouza (@krystledsouza) View this post on Instagram A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor) इस अवसर पर जितेन्द्र और शोभा कपूर ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को जयमाला भी पहनाई. एकता कपूर और तुषार कपूर ने अपने माता-पिता को उनकी 50वीं सालगिरह के मौके पर एक बार फिर शादी करने का आइडिया दिया था. जितेन्द्र ने किया अपना फेमस डांस पापा जितेन्द्र के गानों पर जमकर नाची एकता कपूर यूं तो एकता कपूर किसी पार्टी में डांस करती नजर नहीं आती हैं, लेकिन मम्मी-पापा की शादी की 50वीं सालगिरह के मौके पर उन्होंने जमकर ठुमके लगाए. सालगिरह के जश्न में एकता कपूर अपनी गर्ल गैंग के साथ डांस करती नजर आईं. एक वीडियो में एकता, रिद्धि डोगरा और क्रिस्टल डिसूजा समेत बाकी लोग, "द डर्टी पिक्चर" के "ऊ लाला" गाने पर डांस करते दिखाई दिए. इसके अलावा सभी ने जितेन्द्र के मशहूर गानों पर भी जमकर ठुमके लगाए. इस जश्न के दौरान हुई एक परफॉर्मेंस में एक्टर समीर सोनी ने "जितेन्द्र" बनकर सभी लड़कियों के साथ डांस किया. View this post on Instagram A post shared by Mushtaq Shiekh (@mushtaqshiekh) इस ख़ुशी के मौके पर जितेन्द्र ने पार्टी में जमकर डांस किया. इसमें उन्हें अपने दोस्त राकेश रोशन का भरपूर साथ मिला. जितेन्द्र और राकेश रोशन ने मिलकर 70 और 80 के दशक के कई गानों पर जमकर डांस किया. एकता कपूर ने लगवाई मेहँदी अपने मम्मी-पापा की शादी की 50वीं सालगिरह के अवसर पर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने हाथों में खूबसूरत मेहँदी भी लगवाई. इस दौरान वह कह रही है कि मैंने आज से पहले कभी इतनी सुंदर मेहँदी अपने हाथों में नहीं लगवाई है. आपको बता दें कि उनके हाथों पर मेहँदी "बॉलीवुड मेहँदी क्वीन" वीना नागदा लगा रही है. View this post on Instagram A post shared by Veena Bollywood Mehendi (@veenanagda) View this post on Instagram A post shared by Veena Bollywood Mehendi (@veenanagda) View this post on Instagram A post shared by Veena Bollywood Mehendi (@veenanagda) जितेन्द्र और शोभा View this post on Instagram A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor) 82 साल के जितेन्द्र ने अपने इस खास दिन पर ब्लैक कलर की जैकेट पहनी हुई थी. वहीं 75 साल की शोभा कपूर ने गोल्डन कलर की फुल स्लीव्स अनारकली सूट पहना था. शोभा ने अपने अनारकली को हैवी लुक देने के लिए हीरे- पन्ने की जूलरी कैरी की थी. एकता कपूर जितेन्द्र और शोभा कपूर की बेटी और फिल्म मेकर एकता कपूर इस पार्टी में एक पिंक कोट-सेट में देखी गई. वह पापा-मम्मी की एनिवर्सिरी के मौके पर काफी खुश दिखाई दीं. सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल जितेन्द्र और उनकी पत्नी शोभा कपूर की 50वीं वेडिंग एनिवर्सरी के जश्न में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल संग पहुंची थीं. इस दौरान सोनाली बेंद्रे ने पिंक कलर का सिल्क के सूट पहना था. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था और मिनिमल मेकअप किया था. सोनाली ने जूतियों के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. रिद्धि डोगरा इस पार्टी में एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा येलो कलर के गरारा सूट में नज़र आई. इस दौरान उन्होंने हैवी इयररिंग पहनी हुई थी. वहीं बालों को उन्होंने बाँध रखा था. क्रिस्टल डिसूजा जितेन्द्र और शोभा कपूर की शादी की 50वीं सालगिरह पर फेमस एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा भी देखी गई. इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउटफिट कैरी किया था. जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थी. पद्मिनी कोल्हापुरे दिग्गज अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे इस समारोह में अपने पति प्रदीप शर्मा संग पार्टी में पहुंची थीं. पद्मिनी ने ग्रीन कलर का सूट पहना था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. राकेश रोशन जितेन्द्र और शोभा कपूर को 50वीं शादी की सालगरिह की बधाई देने के लिए दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन भी पहुंचे थे. इस दौरान राकेश रोशन ने ऑल ब्लैक लुक ले रखा था. समीर सोनी इस पार्टी में एक्टर समीर सोनी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. समीर ने व्हाइट टी शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पेयर की थी और साथ ही ग्रे ब्लेजर पहना हुआ था. शहीर शेख "दो पत्ती" से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले शहीर शेख इस पार्टी में ग्रीन शर्ट और ब्लू जीन्स में पहुंचे. सिंपल लुक में भी वह काफी हैंडसम लग रहे थे. मनीष मल्होत्रा View this post on Instagram A post shared by Peepingmoon (@peepingmoonofficial) फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा जितेन्द्र और शोभा कपूर की 50वीं सालगरिह की पार्टी में ब्लैक पैंट-सूट में पहुंचे थे. इन सेलिब्रेटीज के अलावा कई और सितारे जैसे दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा, डेविड धवन, तुषार कपूर, प्रज्ञा कपूर, अनीता हसनंदानी, अनिल कपूर, कृति खरबंदा, विक्रांत मैसी, शीतल ठाकुर, माहीप कपूर, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इस ग्रैंड पार्टी का हिस्सा रहें. by PRIYANKA YADAV Read More पोर्नोग्राफी विवाद पर Raj Kundra ने 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी उस्ताद Zakir Hussain के निधन पर भावुक हुए Amitabh Bachchan Amit Shah को 'हनुमान' कहने के बाद Varun Dhawan ने दिया बड़ा बयान Vikrant Massey ने अपने 'रिटायरमेंट पोस्ट' को किया संबोधित