Advertisment

SONAM DAS HOST A DINNER PARTY: सोनम दास द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए

SONAM DAS HOST A DINNER PARTY: मंगलवार, 25 फरवरी को मुंबई में सोनम दास ने First Lady of the Republic of Guyana Ms Arya Ali के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया. जहाँ मनोरंजन और फिल्म जगत के कई सितारे नजर आए...

New Update
SONAM DAS HOST A DINNER PARTY सोनम दास द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए

MANY CELEBS ATTEND DINNER PARTY HOST BY SONAM DAS

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

SONAM DAS HOST A DINNER PARTYमंगलवार, 25 फरवरी को मुंबई में सोनम दास ने First Lady of the Republic of Guyana Ms Arya Ali के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया. जहाँ मनोरंजन और फिल्म जगत के कई सितारे नजर आए. इस डिनर पार्टी में कौन- कौन शामिल हुआ, आइये जानते हैं.

रितेश - जेनेलिया (Riteish- Genelia)

सोनम दास (Sonam Das) द्वारा आयोजित इस डिनर पार्टी में बॉलीवुड के रोमांटिक कपल रितेश - जेनेलिया (Riteish- Genelia) एकसाथ नजर आए. इस मौके पर जेनेलिया ने ग्रीन शोर्ट ड्रेस पहनी थी. इसके साथ उन्होंने Pointed हिल्स कैरी की थी. इस पूरे लुक में जेनेलिया काफी क्यूट लग रही थी. वही रितेश की बात कर तो रितेश ने इस पार्टी के लिए कैजुअल लुक को अपनाया. वह इस दौरान शर्ट और पैंट पहने नजर आए.

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी इस डिनर पार्टी का हिस्सा बने. वह पार्टी में ब्लैक कपड़ों में नजर आए. हमेशा की तरह वह पार्टी में पौधा लेकर पहुंचे थे.

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) इस डिनर पार्टी में एक डिजाइनर गाउन पहनकर पहुंची. इस दौरान उन्होंने अपने साथ एक महरून बैग भी कैरी किया था.

करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) इस पार्टी में ब्लैक ड्रेस में नजर आई. 

आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary)

इस पार्टी में एक्टर आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) अपनी पत्नी समिता बंगार्गी (Samita Bangargi Chaudhary) के साथ पहुंचे थे.

अंगद बेदी (Angad Bedi)

एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha dhupia) के पति और अभिनेता अंगद बेदी (Angad Bedi ) भी इस पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान वह कैजुअल लुक में देखे गए.

by PRIYANKA YADAV

Read More

The Bhootnii: खौफ का तांडव मचाने आ रही है भूतनी, Sanjay Dutt-Mouni Roy की हॉरर-कॉमेडी फिल्म का टाइटल आया सामने

Ranveer Allahbadia Controversy: महाराष्ट्र साइबर सेल पुलिस के सामने गिड़गिड़ाकर बोले रणवीर इलाहाबादिया, कहा- 'गलती हो गई'

Prajakta-Vrishank Wedding Photos: एक-दूजे के हुए प्राजक्ता कोली-वृषांक कनल, शादी की तस्वीरें आई सामने

Don 3: 'मैं किसी भी सवाल से नहीं बचूंगा', आखिर फरहान अख्तर ने डॉन 3 को लेकर क्यों कही ये बात!

Advertisment
Latest Stories